मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलीशान ऑरस लिमोजिन कार में धमाका हुआ है। ये विस्फोट रूसी सुरक्षा एजेंसी FSB के मुख्यालय के पास हुआ, जिसके बाद कार में आग लग गई। आसपास के बार से कर्मचारी आग बुझाने के लिए भागे। घटना लुब्यंका में FSB मुख्यालय के नजदीक हुई। इस वाहन की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
वहीं, यूक्रेन की सेना ने रूस के बेलगोरोड इलाके में जोरदार हमला किया है। कहा जा रहा है कि ड्रोन, तोपखाने और सैनिकों के सहारे यूक्रेन ने एक साथ हमला किया जिससे रूसी खेमे में हड़कंप मच गया। बेलगोरोड के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव के अनुसार, यूक्रेन ने 150 किलोमीटर लंबी सीमा पर 20 से ज्यादा गांवों को निशाना बनाया। हालांकि, यूक्रेनी सेना ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पिछले साल यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क इलाके के 1000 वर्ग किलोमीटर पर कब्जा किया था। लेकिन हाल ही में वो इलाका यूक्रेन के हाथ से निकलता दिख रहा है। इसकी वजह बताई जा रही है उत्तर कोरियाई सैनिकों की मदद।
दक्षिण कोरिया की सेना ने खुलासा किया है कि उत्तर कोरिया ने इस साल के शुरुआत में कम से कम 3000 अतिरिक्त सैनिकों को रूस भेजा है। इससे पता चलता है कि किम जोंग उन लगातार पुतिन की सेना का समर्थन कर रहे हैं। माना जा रहा है कि उत्तर कोरियाई सैनिकों की मदद मिलने से रूस ने यूक्रेनी सैनिकों को यूक्रेन सीमा तक खदेड़ दिया है, और इसी से बौखलाए यूक्रेन ने बेलगोरोड में नया हमला शुरू किया है। खबर है कि उत्तर कोरिया ने पहले भी रूस को 11,000 सैनिक भेजे थे।
दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि जनवरी और फरवरी में भेजी गई ये टुकड़ियां पहले के 11,000 सैनिकों से अलग हैं। दक्षिण कोरिया का अनुमान है कि युद्ध में करीब 4,000 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे या घायल हो चुके हैं।
इस बीच, यूक्रेन के पूर्वी शहर नीप्रो पर भी एक बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। इस हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है और 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हमले में ऊंची इमारतों को नुकसान पहुंचा है और एक होटल तथा घरों में आग लग गई। रूस का दावा है कि उसे अन्य इलाकों में भी बढ़त मिल रही है। यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के मेयर ने कहा है कि रूसी ड्रोन हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए।
🚨🚨
— ITDUDE Fella (@The_Real_ITDUDE) March 29, 2025
What’s Putin doing? 👀
🚨🚨
Aurus Senat car, which belongs to the official fleet of the Russian President, exploded right in the center of Moscow. pic.twitter.com/5x1qckkXuz
भाजपा का सांसदों को व्हिप: 2 अप्रैल को संसद में अनिवार्य उपस्थिति!
विवाहित प्रेमी संग पार्क में रंगरेलियां मनाती BJP नेत्री रंगे हाथ पकड़ी गई, परिजनों ने की धुनाई
फ्रांस ने संभाली UNSC की अध्यक्षता, भारत की स्थायी सीट के लिए करेगा पुरजोर समर्थन
तीन मंदिरों की बात: स्वयंसेवकों को RSS का बड़ा संदेश - काशी-मथुरा मामले में हो सकते हैं शामिल
घिबली स्टाइल AI इमेज: क्या आप भी कर रहे हैं अपनी फोटो अपलोड? खतरे में है आपकी प्राइवेसी!
सड़कें नमाज़ के लिए नहीं, हिंदुओं से अनुशासन सीखें: CM योगी
म्यांमार भूकंप: नर्सें बनीं देवदूत, जान पर खेलकर बचाई नवजातों की जिंदगी
कुएं में गिरी बिल्ली, बंदर ने जान पर खेलकर बचाया!
IFS निधि तिवारी का अमित शाह के PS से अनोखा संयोग!
चिकन नेक पर मोहम्मद यूनुस की नजर, भारत देगा पलटवार?