बदलापुर: कोहली के हेल्मेट पर गेंद, पथिराना को मिला करारा जवाब!
News Image

कोलकाता के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले मैच में विराट कोहली का बल्ला खूब चला था। 163 की स्ट्राइक रेट से अर्धशतक लगाकर उन्होंने अपनी टीम को 17वें ओवर में ही जीत दिला दी थी।

लेकिन दूसरे मैच में वे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। चेन्नई की खतरनाक गेंदबाजी के आगे उन्होंने 103 की स्ट्राइक रेट से केवल 31 रन बनाए।

मैच में एक ऐसा पल भी आया जब कोहली ने दिखाया कि वे क्यों आईपीएल के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं।

दरअसल, आरसीबी की पारी का 11वां ओवर चल रहा था। चेन्नई अपने तीसरे विकेट की तलाश में थी। तभी श्रीलंकाई गेंदबाज मथीशा पथिराना ने कोहली को एक बाउंसर फेंका, जो उनके हेल्मेट पर जा लगा।

दर्शकों की सांसें थम गईं। फिजियो भी मैदान में दौड़े। कोहली तब तक हेल्मेट निकाल चुके थे। वे ठीक लग रहे थे। उन्होंने फिजियो को वापस भेजा और अगली गेंद खेलने के लिए तैयार हो गए।

पथिराना ने अगली गेंद फिर से बाउंसर ही फेंकी, लेकिन कोहली ने गेंद को इस पर छक्का जड़ दिया।

कोहली यहीं नहीं रुके। उन्होंने इससे अगली गेंद पर चौका लगाकर अपना बदला भी पूरा कर लिया। पथिराना के इस ओवर से 16 रन निकले, जिसका आरसीबी को सीधा फायदा हुआ।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मुकाबले में विराट कोहली ने 36 गेंदों पर 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 59 रन बनाकर अपनी टीम को 17वें ओवर में ही मैच जितवा दिया था। उनकी स्ट्राइक रेट 163 रही।

लेकिन चेन्नई के खिलाफ उनकी स्ट्राइक रेट थम सी गई। एक तरफ जब फिल सॉल्ट 16 गेंदों पर 32 और देवदत्त पडिक्कल 14 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हो गए, तो विराट ने 30 गेंदों पर 31 रन ही बनाए। यानी उनकी स्ट्राइक रेट 103 ही रही।

आरसीबी इसके बाद 20 ओवरों में 196 रन ही बना पाई, जोकि इस पिच पर औसत स्कोर था।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

दिल्ली में भूकंप का खतरा? 7 तीव्रता के झटके की भविष्यवाणी पर NCS का जवाब

Story 1

वाराणसी की निधि बनीं PM मोदी की निजी सचिव

Story 1

डेविड वॉर्नर का एक्टिंग में धमाका! लॉलीपॉप आर रेड, एनिमीज आर डेड डायलॉग वायरल

Story 1

क्या कांग्रेस शशि थरूर को बर्खास्त करेगी? शहजाद पूनावाला ने क्यों कहा ऐसा

Story 1

जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट, इस दिन से मुंबई इंडियंस में वापसी!

Story 1

जेड प्लस सुरक्षा के बावजूद अनंत अंबानी क्यों कर रहे हैं प्रतिदिन 10-15 किलोमीटर की पैदल यात्रा?

Story 1

इरफान पठान और मोहम्मद शमी ने ईद पर दी देशवासियों को बधाई!

Story 1

पत्नी ने दी मेरठ जैसे हत्याकांड की धमकी, कहा काटकर ड्रम में भर दूंगी

Story 1

ईद पर जयपुर में गंगा-जमुनी तहजीब, हिंदुओं ने बरसाए नमाजियों पर फूल

Story 1

पत्नी के अफेयर से तंग आकर TCS मैनेजर ने की आत्महत्या, वीडियो में बयां किया दर्द