हाथ जोड़े, झुककर किया सलाम: 33 हज़ार करोड़ के मालिक ने शार्दुल ठाकुर को ऐसे दी सलामी
News Image

लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2025 के 8वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के हीरो निकोलस पूरन और शार्दुल ठाकुर रहे.

पूरन ने 26 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली, वहीं शार्दुल ने 34 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए.

इस शानदार जीत के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका भी अपनी खुशी नहीं रोक पाए. उन्होंने मैदान पर खिलाड़ियों को गले लगाकर बधाई दी.

लेकिन सबसे खास पल वो था जब संजीव गोयनका ने शार्दुल ठाकुर को गले लगाने से पहले झुककर प्रणाम किया. यह देखकर खुद शार्दुल भी हंस पड़े. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दिलचस्प बात यह है कि शार्दुल ठाकुर 2025 आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. चोटों के कारण लखनऊ सुपरजायंट्स की गेंदबाजी यूनिट कमजोर हो गई थी, जिसके चलते उन्हें आखिरी समय में टीम में शामिल किया गया.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में दो विकेट लेने के बाद उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा.

मैच के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका, जिनकी नेटवर्थ 33 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है, ने शार्दुल के सामने झुककर उनका सम्मान किया और गले लगाया.

शार्दुल ने 2 करोड़ के बेस प्राइस के बावजूद नीलामी में कोई खरीदार न मिलने पर एसेक्स के साथ काउंटी चैंपियनशिप खेलने की तैयारी शुरू कर दी थी.

किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. मोहसिन खान के एसीएल इंजरी के बाद LSG ने शार्दुल को चुना. टीम के मेंटर जहीर खान ने यह फैसला लिया, जिसने इस अनुभवी ऑलराउंडर के लिए एक नया अध्याय खोल दिया.

सिर्फ दो मैचों में ही शार्दुल ने पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमा लिया है. 8.83 की इकोनॉमी के साथ छह विकेट लेकर वे विकेट लेने वालों की सूची में सबसे ऊपर हैं.

हालांकि दूसरी फ्रेंचाइजियों ने भी उनमें दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन LSG ने पहला कदम बढ़ाया, जो अब एक मास्टरस्ट्रोक साबित हो रहा है.

शार्दुल का यह सफर साबित करता है कि क्रिकेट में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. एक ऐसा खिलाड़ी जिसे नीलामी में कोई नहीं चाहता था, आज वही अपनी टीम को जिता रहा है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

रियान पराग पर चढ़ा स्टारडम का नशा? असम पुलिस के साथ बदसलूकी पर हुए ट्रोल

Story 1

फिल्म देखकर जागने वाले हिंदू किसी काम के नहीं : राज ठाकरे ने औरंगजेब की कब्र पर लिखने को कहा - औरंगजेब को हमने यहीं गाढ़ दिया

Story 1

रियान पराग का अविश्वसनीय कैच! शिवम दुबे हुए दंग, सोशल मीडिया पर मची धूम

Story 1

क्या सिकंदर का बॉक्स ऑफिस सचमुच में फर्जी है?

Story 1

RR vs CSK: राजस्थान की जीत के बाद मीम्स की बाढ़, धोनी पर बने मजेदार चुटकुले!

Story 1

बिना ऑपरेशन गांठ ठीक करने के दावे पर डॉक्टरों का गुस्सा!

Story 1

ईद पर फुल हुई वाराणसी की जामा मस्जिद, सीढ़ियों पर पढ़नी पड़ी नमाज!

Story 1

वो होते तो... CSK की हार पर कप्तान गायकवाड़ ने बताई बड़ी वजह, पुराने साथियों को किया याद

Story 1

भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन आज भरेगी रफ्तार!

Story 1

असंभव कैच! रियान पराग ने सुपरमैन को भी किया फेल