गृह मंत्री अमित शाह ने टाइम्स नाउ समिट 2025 में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के आरोपों का जवाब दिया। राहुल गांधी के इस आरोप पर कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जाता, शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल को शायद संसद के नियमों की जानकारी नहीं है।
शाह ने कहा कि संसद में बोलने का समय तय होता है, हम उन्हें कैसे रोक सकते हैं? उन्होंने बताया कि संसद में 40 फीसदी समय विपक्ष को दिया गया था, लेकिन उस दौरान राहुल गांधी वियतनाम में थे, तो वे कैसे बोल सकते थे?
शाह ने आगे कहा कि यह संसद है, पार्टी का दफ्तर नहीं। यहां कुछ नियम बने हुए हैं, और इस तरह सहानुभूति प्राप्त नहीं की जा सकती है। उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए पूछा कि उन्हें कितना समय दिया गया था, और तब वे क्यों नहीं बोले? उन्होंने कहा कि संसद में परिवार वाली सुविधा नहीं होती है, ऐसा परिवार में होता है।
शाह ने विपक्ष को गंभीर प्रकार का नेता न बताते हुए कहा कि संसद नियमों से चलती है। कोई भी नेता कभी भी खड़े होकर यह नहीं कह सकता कि वे नेता विपक्ष हैं। यह नियम हमने नहीं बनाया है, बल्कि संसद इसी नियम से चलती है।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब राहुल गांधी की पार्टी को समय दिया गया था, तो वे क्यों नहीं बोले? उन्होंने स्पष्ट किया कि जब नेता नियमों का पालन करेंगे, तभी वे संसद में बोल सकेंगे।
लगातार चुनावी जीत के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार को 10 साल हो गए हैं, और उन्होंने यह बात पहले भी कही थी। उन्होंने कहा कि अब लोग उन्हें गंभीरता से सुन रहे हैं।
विपक्ष द्वारा चुनाव पर सवाल उठाने के मुद्दे पर शाह ने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी पार्टी की विजय उसकी परफॉर्मेंस पर निर्भर करती है। जो पार्टी अच्छा काम नहीं करती, उसमें आत्मविश्वास नहीं होता है।
#AmitShahOnNavBharat: ये गंभीर प्रकार के लोग नहीं हैं देखिए, केंद्रीय गृह मंत्री #AmitShah ने विपक्ष को ऐसा क्यों कहा @NavikaKumar के सवाल, @AmitShah के जवाब#TimesNowSummit25 #KeepingBharatAhead @DreamSportsHQ #TimesNowSummit2025 pic.twitter.com/fpuzrpwxoP
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) March 28, 2025
मेरठ के मुसलमानों का योगी से सवाल: सड़क पर सिर्फ़ नमाज़ ही क्यों नहीं?
मेरठ में ईद की नमाज के बाद बवाल, दो पक्षों में लाठी-डंडे और पथराव, फायरिंग की भी खबर
कुणाल कामरा का शिवसेना स्टाइल में होगा स्वागत: शिवसेना नेता राहुल कनाल
जानिए कौन हैं अश्विनी कुमार, जिन्होंने KKR को रुलाया!
ईद की नमाज में सीएम ममता का ऐलान: बंगाल सरकार अल्पसंख्यकों के साथ, लाल और भगवा एक!
बारिश में भीगती बिल्ली को कुत्ते ने पहुंचाया घर, देखकर भर आएंगी आंखें
UCC लागू: मामू-फूफी की बेटी से निकाह कैसे होगा? मौलानाओं का विरोध!
कोई मर गया है क्या? नोएडा में लैम्बोर्गिनी ने दो मजदूरों को कुचला, ड्राइवर गिरफ्तार
चीन में मोहम्मद यूनुस का नॉर्थईस्ट पर ज्ञान , भारतीयों में आक्रोश
प्यार जता रहा था, दूसरा टूट पड़ा कहर बनकर: कुत्ते भी जलते हैं भाई!