मिर्ज़ापुर जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।
चोरी के आरोप में दबंगों ने एक नाबालिग लड़के को बेरहमी से पीटा। उसे लाठी-डंडों से मारा गया और कई बार पत्थर पर पटका गया।
इतने से भी मन न भरने पर, आरोपियों ने नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल दी। जब वह दर्द से छटपटाने लगा, तो उसे खंभे से बांधकर फिर पीटा गया।
आस-पास खड़े लोग तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना हलिया थाना क्षेत्र के बरढीहा कला के सरहरा गांव में 1 जनवरी को हुई बताई जा रही है।
आरोपियों ने पिटाई के बाद नाबालिग को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने किशोर को 24 घंटे तक थाने में बैठाए रखा।
नाबालिग के गरीब पिता ने दो बोरा धान बेचकर अपने बेटे को थाने से छुड़ाया। फिलहाल, नाबालिग का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि आरोपी को रस्सी से बांधकर पीटा जा रहा है। चारों तरफ लोगों की भीड़ जमा है और लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं, लेकिन कोई भी युवक को बचाने के लिए आगे नहीं आ रहा है। युवक अपनी जान की भीख मांग रहा है।
पीड़ित नाबालिग के पिता का कहना है कि 1 जनवरी को सुबह 8 बजे कोटेदार और ग्राम प्रधान पन्नालाल के बेटे कुछ लोगों के साथ आए और उनके बेटे पर धान और कृषि यंत्र चोरी करने का आरोप लगाया। उन्होंने उसके हाथ बांधे और उसे अपने साथ ले गए।
नाबालिग के पिता ने बताया कि उनका परिवार मेहनत-मजदूरी करके गुजारा करता है। दबंगों ने उनके बेटे को लात-घूंसों और डंडों से जमकर पीटा और उसे उठाकर पत्थर पर पटका। इसके बाद दबंगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
*उत्तर प्रदेश के जिला मिर्जापुर में चोरी के शक में नाबालिग लड़के को बर्बरता से खंभे से बांधकर पीटा, प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाली।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 3, 2025
आरोपियों ने लड़के को पीटकर पुलिस को सौंपा। पुलिस ने 24 घंटे थाने में बैठाया। फिर पिता ने धान बेचकर थाने से लड़का छुड़ाया।@MirzapuiyA_ pic.twitter.com/xLVqjTT7Hj
यूपी में मीट बैन पर संजय सिंह का हमला, बोले- योगी जी बातें करते हैं तो लगता है ड्रामा!
पुलिस को देखते ही फायरिंग, मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में ढेर
40 सेकंड में धराशायी रॉकेट, यूरोपीय अंतरिक्ष परियोजना को तगड़ा झटका, वीडियो वायरल
धोनी का जादू हुआ फीका, 7वें नंबर पर उतरकर भी CSK को नहीं दिला पाए जीत
आगरा में बीच सड़क पर स्कूली लड़कियों से छेड़छाड़, CCTV फुटेज वायरल
स्कूटी ओवरटेक पर RPF जवान ने BJP नेता को सड़क पर पीटा!
संभल में ईद पर अभूतपूर्व सुरक्षा: 1300 CCTV, RAF, PAC और ड्रोन से चप्पे-चप्पे पर नज़र
40 पार के फाफ डू प्लेसिस का धमाका, युवाओं को भी छोड़ा पीछे!
कितने लोग मरे हैं? , फुटपाथ पर श्रमिकों को टक्कर मारने के बाद लैंबोर्गिनी चालक ने पूछा, वीडियो वायरल
राणा को अपमानित करके, लज्जा भी तुझे नहीं आती... : राणा सांगा विवाद पर अनुराग ठाकुर का रामजी लाल पर कविता से पलटवार