उत्तर प्रदेश सरकार ने नवरात्रि के अवसर पर धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मीट की बिक्री पर बैन लगा दिया है और अवैध कसाईखानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. इस पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
संजय सिंह ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दो चीजें और जोड़ लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दारू की दुकानें और चिकन-मटन बेचने वाले मैकडॉनल्ड और केएफसी को भी बंद करा देना चाहिए.
संजय सिंह ने कहा, अच्छी बात है. इसमें दो चीजें और जोड़ लें. आसपास कोई रेस्तरां होगा जहां दारू बिकेगी चाहे बीजेपी की हो या किसी की हो, जहां मुर्गा-मछली बंद बनेगा जैसे कि मैकडोनाल्ड और केएफसी बंद कीजिए. योगी जी बातें करते हैं तो लगता है कि ड्रामा करते हैं. हिंदू धर्म में कहां लिखा है कि दारू पीना चाहिए. दारू की दुकानें क्यों खुली रहेंगी.
उन्होंने आगे कहा, यूपी में हाईवे पर पांच सौ मीटर में मंदिर, केएफसी, मैकडोनाल्ड भी मिलेगा. आप सब बंद कराइएगा. दारू की दुकानें भी हैं उन्हें बंद कराइए. दारू क्यों खुली रहेगा.
पीएम मोदी के नागपुर में आरएसएस मुख्यालय जाने पर भी संजय सिंह ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा, आरएसएस के 100 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई दलित या पिछड़ा व्यक्ति उसका प्रमुख क्यों नहीं बना?
गौरतलब है कि यूपी सरकार के आदेश के मुताबिक 6 अप्रैल को राम नवमी के अवसर पर प्रतिबंध का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. सभी जिलों के डीएम, पुलिस कमिश्नर और नगर निगम आयुक्तों को जानकारी दे दी गई है कि वे धार्मिक स्थलों के करीब मीट की बिक्री पर रोक लगाएं.
योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2014 और 2017 के आदेशों का हवाला देते हुए यह साफ कर दिया है कि धार्मिक स्थलों के नजदीक अवैध कसाईघर और मीट की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. इस फैसले को प्रभावी बनाने के लिए जिला स्तर पर कमेटियां बनाई गई हैं, जिसका नेतृत्व जिलों के डीएम करेंगे. इस कमेटी में पुलिस, पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, पशु कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे.
*#WATCH | Lucknow: On Uttar Pradesh government s order to close illegal slaughterhouses and ban the sale of meat within 500 metres of religious places, AAP MP Sanjay Singh says, ...Yogi Adityanath should add two more things to this. Nearby liquor shops and restaurants where meat… pic.twitter.com/SHCkZMmkN3
— ANI (@ANI) March 30, 2025
क्या अगले प्रधानमंत्री होंगे योगी? मुख्यमंत्री ने दिया स्पष्ट जवाब
पत्नी का खौफनाक वार! पति के गुप्तांग पर हमला, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा
अक्षरा सिंह का विवादित बयान: हम तो तुम्हें कुत्ता ही समझते हैं, दम है तो सामने आओ
झारखंड: साहिबगंज में दो मालगाड़ियों की टक्कर, आग लगने से 2 की मौत, 4 घायल
अनंत अंबानी की 140 किमी लंबी पदयात्रा: द्वारकाधीश के दर्शन के लिए हनुमान चालीसा का पाठ और जयकारे
अंतरिक्ष से भारत: सुनीता विलियम्स ने बताया कैसा दिखता है हमारा देश
लंच में एक केला, डिनर में चार विकेट: अश्विनी का स्वप्निल IPL डेब्यू!
क्या योगी आदित्यनाथ बनेंगे प्रधानमंत्री? मुख्यमंत्री ने दिया सीधा जवाब
हवा भी नहीं लगने दी! अंजान गेंदबाज ने रसेल को किया क्लीन बोल्ड, नीता अंबानी हुईं खुशी से पागल
झारखंड में भीषण रेल हादसा: लोको पायलट सहित तीन की मौत, 3 जवान घायल