मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल द्वारा अपने साथी अभिनेता ममूटी के लिए सबरीमाला में पूजा करने पर विवाद खड़ा हो गया है। कई कट्टरपंथी इसे इस्लाम के खिलाफ मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर ममूटी के खिलाफ कई पोस्ट सामने आए हैं और उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है।
धर्म आलोचकों का कहना है कि ममूटी एक मुस्लिम हैं और अगर यह पूजा उनके कहने पर की गई है तो उन्हें अपने समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ममूटी एक मुस्लिम हैं और हिंदू प्रार्थनाएं इस्लामी मान्यताओं का उल्लंघन करती हैं। मध्यमम अखबार के पूर्व संपादक ओ अब्दुल्ला ने भी ममूटी से माफी मांगने को कहा है। उन्होंने पूछा है कि क्या ममूटी ने मोहनलाल से उनकी ओर से प्रार्थना करने को कहा था? अब्दुल्ला ने इस्लामी कानूनों का हवाला देते हुए कहा कि इस्लामी धर्म का पालन करने वाले व्यक्ति को केवल अल्लाह की प्रार्थना करनी चाहिए।
विवाद बढ़ता देख मोहनलाल ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि ममूटी ने उनसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा था, बल्कि उन्होंने स्वेच्छा से यह पूजा करवाई थी। मोहनलाल ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ममूटी मेरे भाई की तरह हैं। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए मैंने यह प्रार्थना करवाई। यह पूरी तरह से व्यक्तिगत था।
मोहनलाल 18 मार्च को सबरीमाला मंदिर गए थे। वहां उषा पूजा के दौरान उन्होंने पुजारी को एक नोट दिया, जिसमें ममूटी का जन्म नाम मुहम्मद कुट्टी और उनका जन्म नक्षत्र विशाखम लिखा था। सबरीमाला का प्रबंधन करने वाले देवस्वोम कार्यालय से इससे संबंधित एक रसीद वायरल हुई, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया।
दूसरी ओर, मोहनलाल अपनी आगामी फिल्म एल2: एम्पुरान की रिलीज के लिए तैयार हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मोहनलाल, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस और इंद्रजीत सुकुमारन हैं।
मामूटी के स्वास्थ्य को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह कैंसर से जूझ रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस महीने की शुरुआत में ही ऐसे दावों का खंडन किया था। उन्होंने साफ किया था कि काम से ब्रेक की वजह कैंसर नहीं है, बल्कि वह सिर्फ एक वेकेशन पर गए थे और रोजा रखने की वजह से उन्होंने काम से ब्रेक लिया था।
Empuran at Sabarimala 💫
— Prabhu #ProudBhartiya (@Prabhulog1) March 19, 2025
An unapologetic Sanatani 🔥@Mohanlal 🙏 pic.twitter.com/nb61HeSQa2
अलीगढ़: प्रिंसिपल के निलंबन पर छात्रों का फूटा क्रंदन, गले लगकर निकले आंसू
जब RCB जीती, तो विराट की मस्ती! जडेजा को चिढ़ाते हुए नाचे
आंगन में मौत का इंतज़ार: सामान रखते ही युवक पर ज़हरीले सांप का हमला
कोहली ने मैदान पर खोया आपा, युवा खिलाड़ी को दी गाली!
बाज का हमला! विंडशील्ड ने बचाई बिल्ली के बच्चे की जान
सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 25 लाख का इनामी नक्सली ढेर!
जबरन माइक लगा देंगे! मुसलमानों को कमजोर समझ लिया है! हजारीबाग हिंसा पर भड़के इरफान अंसारी
GT vs MI: क्या पांड्या खा जाएंगे गिल की कप्तानी? दोस्ती में भी दुश्मनी !
म्यांमार में भूकंप से तबाही: भारत ने भेजी 15 टन राहत सामग्री
RCB की जीत के बाद धोनी को गले लगाकर विराट ने जीता दिल