पत्नी का खौफनाक प्रेम: प्रेमी ने पति को कार से कुचला, CCTV में कैद हुई वारदात
News Image

ग्वालियर में एक सब्जी व्यापारी की पत्नी और उसके प्रेमी की खौफनाक साजिश सामने आई है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जान से मारने की कोशिश की। हालांकि, किस्मत से पति की जान बच गई।

झांसी रोड थाना क्षेत्र के चंद्रबनी नाका में अनिल पाल नामक व्यक्ति को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार उसे कुछ दूर तक घसीटती हुई ले गई और फिर मौके से फरार हो गई।

घायल अनिल पाल ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी पत्नी रजनी और उसके प्रेमी मंगल सिंह पर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया। अनिल ने बताया कि उसने 20 मार्च को अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था। जब उसने उन्हें रोकने की कोशिश की तो मंगल सिंह ने उस पर कार चढ़ा दी और मौके से भाग गया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज में कार को टक्कर मारकर भागते हुए देखा जा सकता है।

अनिल ने बताया कि 8 साल पहले उसकी शादी टेकनपुर निवासी रजनी से हुई थी। शादी के बाद से ही रजनी उसे पिटवाने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। अनिल ने बताया कि पत्नी का पिछले 12 साल से अफेयर चल रहा था।

अनिल के अनुसार, रजनी अक्सर मायके टेकनपुर जाने का बहाना बनाती थी। एक बार जब उसने रजनी का पीछा किया तो पता चला कि उसका प्रेमी मंगल सिंह वहीं रहता है और सब्जी का व्यापार करता है। अनिल ने अपनी पत्नी को मंगल की कार से उतरते हुए देखा था।

20 मार्च को रजनी शाम तक वापस आने की बात कहकर टेकनपुर गई थी। शाम 5:30 बजे अनिल वहां पहुंचा तो उसने देखा कि रजनी कार से उतर रही है, जिसे मंगल चला रहा था। अनिल ने जब गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो मंगल ने उस पर कार चढ़ा दी और घसीटते हुए फरार हो गया।

अनिल ने आरोप लगाया कि अगले दिन (21 मार्च) रजनी घर से दो लाख रुपये और सोने का हार लेकर मंगल के साथ भाग गई। अनिल ने कहा कि वह अब रजनी को अपने घर नहीं रखना चाहता। उसने हेल्पलाइन 181 पर इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है।

अनिल ने बताया कि 25 मार्च को रजनी अपने प्रेमी के साथ वापस आई और घर के बाहर बैठकर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। रजनी ने अनिल को धमकी दी कि अगर उसने मंगल सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही की तो वह उसके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराएगी।

सीएसपी रॉबिन जैन ने बताया कि इस मामले में एक्सीडेंट की शिकायत दर्ज की गई है। अब यह बताया गया है कि पत्नी द्वारा एक्सीडेंट करवाया गया है। उन्होंने कहा कि वे तथ्यों की जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने संबंधित थाना प्रभारी को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

17 साल बाद राहत मिलने पर जस्टिस निर्मल यादव बोलीं, “जो अच्छे दिन होते, वो परेशानी में बीते”

Story 1

पत्नी के चार बॉयफ्रेंड, मेरठ जैसा कांड होने का डर: ग्वालियर में पति न्याय के लिए सड़क पर

Story 1

सीएसके की हार पर आगबबूला हुए कोच फ्लेमिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया गुस्सा

Story 1

म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से भारी तबाही, 154 की मौत, अफगानिस्तान में भी झटके

Story 1

गाजीपुर में रील बनाने के चक्कर में ई-रिक्शा से गिरकर 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Story 1

IPL 2025: CSK हारी, जडेजा-अश्विन ने चेपॉक में रचा अनोखा अर्धशतक !

Story 1

सुकमा में सुरक्षा बलों का बड़ा प्रहार, 16 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

Story 1

जबरन माइक लगा देंगे! मुसलमानों को कमजोर समझ लिया है! हजारीबाग हिंसा पर भड़के इरफान अंसारी

Story 1

अगस्त्य के धुआंधार छक्के! हार्दिक जैसे शॉट्स देख नताशा रह गईं दंग, वीडियो वायरल

Story 1

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आज: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म!