शनिवार (29 मार्च) को केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की पूर्व जस्टिस निर्मल यादव को उनके घर के दरवाजे पर नकदी मिलने के मामले में बरी कर दिया।
कोर्ट के इस फैसले पर जस्टिस यादव ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि जो अच्छे दिन होते, वह परेशानी में बीते।
उन्होंने बताया कि कोर्ट ने उन्हें पेश होने से छूट दी थी, लेकिन वह फिर भी सुनवाई के बारे में पूछताछ करती रहती थीं। यह एक लंबी प्रक्रिया थी।
जस्टिस यादव ने अपनी रिटायरमेंट के पहले की उम्मीदों का ज़िक्र करते हुए कहा, “मेरी महत्वाकांक्षा सबसे बड़ी अदालत में जाने की थी। मैं बहुत कुछ करना चाहती थी, लेकिन इस वजह से मैं नहीं कर पाई। मुझे कोई पछतावा नहीं है, मैंने इस समय का उपयोग सकारात्मक काम करने में किया है।”
यह फैसला 17 साल बाद आया है। आरोप था कि 13 अगस्त 2008 को हाई कोर्ट की एक अन्य जस्टिस निर्मलजीत कौर के आवास पर कथित रूप से 15 लाख रुपये से भरा एक पैकेट गलती से पहुंचा दिया गया था।
आरोप लगाया गया था कि यह नकदी जस्टिस निर्मल यादव को एक संपत्ति सौदे को प्रभावित करने के लिए रिश्वत के तौर पर दी जानी थी।
कोर्ट ने पूर्व जस्टिस निर्मल यादव के साथ-साथ चार अन्य लोगों को भी बरी कर दिया है। मामले में कुल पांच आरोपी थे, जिनमें से एक की सुनवाई के दौरान मौत हो गई।
अदालत ने बृहस्पतिवार को जस्टिस यादव के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में अंतिम दलीलें सुनी थीं और फैसला सुनाने के लिए 29 मार्च की तारीख तय की थी।
VIDEO | Chandigarh: Here s what former Punjab and Haryana HC judge Nirmal Yadav said on being acquitted by CBI court in cash-at-judge’s door case after 17 years.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 29, 2025
I had been given the exemption by the court for appearing, but still I used to inquire about the hearing. It is a… pic.twitter.com/RBpAvR6Mav
फिल्म देखकर जागने वाले हिंदू किसी काम के नहीं : राज ठाकरे ने औरंगजेब की कब्र पर लिखने को कहा - औरंगजेब को हमने यहीं गाढ़ दिया
नीले ड्रम के बाद वाइपर! पत्नी ने पति को पीटा, वीडियो वायरल
लड़कियों ने कैमरे के सामने क्या कहा कि वीडियो हो गया वायरल?
मुंबई ने 30 लाख में खरीदा, कोलकाता की लंका लगाई: डेब्यू में 4 विकेट झटके, बल्लेबाजों की उड़ाई नींद!
वेस्टइंडीज टी20 टीम में बड़ा उलटफेर: होप को मिली कप्तानी, पॉवेल हुए बाहर!
विवाहित प्रेमी संग रंगरेलियां मनाती पकड़ी गई भाजपा नेत्री, जमकर हुई धुनाई, अश्लील चैट वायरल!
याद रखना, दीदी है आपके साथ : ईद पर ममता बनर्जी का साफ संदेश
इरफान पठान और मोहम्मद शमी ने ईद पर दी देशवासियों को बधाई!
विशेष राज्य के दर्जे पर मांझी का यू-टर्न, बिहार की राजनीति में गरमाहट!
16 बच्चों के बाद भड़का मौलाना, मोदी को ठहराया महंगाई का दोषी!