मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) स्थित वर्सोवा के डी-मार्ट स्टोर में मंगलवार को एक विवादित घटना घटी. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया. कारण था कर्मचारी द्वारा मराठी में बात करने से इनकार करना.
यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसके बाद इस पर व्यापक चर्चा शुरू हो गई है.
मामला मंगलवार को उस समय बढ़ा जब डी-मार्ट के एक कर्मचारी ने ग्राहक से कहा कि वह मराठी में बात नहीं करेगा और केवल हिंदी में बात करेगा. स्टोर के इस कर्मचारी का यह बयान कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और सोशल मीडिया पर फैल गया. वीडियो में कर्मचारी ने साफ तौर पर कहा, मैं मराठी में बात नहीं करूंगा, मैं केवल हिंदी में बात करूंगा, जो करना है करो.
इस बयान को सुनते ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. MNS पार्टी हमेशा मराठी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए सक्रिय रहती है और ऐसे मामलों में उनकी प्रतिक्रिया कड़ी होती है.
जैसे ही पार्टी के वर्सोवा इकाई के अध्यक्ष संदेश देसाई को इस घटना की जानकारी मिली, वे कुछ कार्यकर्ताओं के साथ डी-मार्ट स्टोर पहुंचे. वहां, उन्होंने कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कथित तौर पर MNS कार्यकर्ताओं को कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के बाद आरोपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने यह भी कहा कि कर्मचारी द्वारा माफी मांगने के बावजूद मामले की जांच जारी रहेगी.
मराठी बोलो वरना थप्पड़ खाओ? – मुंबई में भाषा पर बवाल!
— Suraj rawat (@Surajrawat097) March 25, 2025
अंधेरी (वेस्ट) के वर्सोवा इलाके में डी-मार्ट सुपरमार्केट में मराठी न बोलने पर मनसे कार्यकर्ताओं ने एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। स्टोर कर्मचारी ने मराठी में बात करने से इनकार करते हुए कहा, मैं सिर्फ हिंदी बोलूंगा, जो… pic.twitter.com/QseUGXpPCM
सलमान खान का राम मंदिर डिजाइन वाली घड़ी पहनना हराम , मौलाना ने कहा - शरिया का पालन करें
17 साल बाद चेन्नई की हार: गायकवाड़ ने गिनाए तीन बड़े कारण
सुकमा में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, 25 लाख का इनामी कमांडर ढेर
जस्टिस यशवंत वर्मा को जज पद से हटा देना चाहिए: CPI सांसद का तीखा बयान
अंडों की ट्रे पर बेधड़क चला शख्स, एक भी अंडा नहीं टूटा! रहस्य या विज्ञान?
एक ही मंडप में दूल्हे ने रचाई दो दुल्हनों से शादी, लोग हुए हैरान!
धोती में दादा जी की तूफानी बैटिंग, फैंस बोले - आखिरी ओवर के धोनी!
धोनी रिव्यू सिस्टम हुआ फेल, कोहली की सलाह पर विकेट!
पलक झपकते ही धोनी का कहर, सॉल्ट को भेजा पवेलियन, फैन्स हैरान!
कठुआ में फिर मुठभेड़: 2 आतंकी ढेर, 4 जवान शहीद