अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अपने पहले ही मैच में शतक बनाने से चूक गए, क्योंकि टीम के साथी शशांक सिंह के बीच हार्दिक पांड्या की आत्मा का साया दिखा।
फ्लैट पिच पर गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों के खिलाफ श्रेयस ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। पारी के 17वें ओवर में उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा को 3 छक्के जड़कर मैच को रोमांचक बना दिया।
श्रेयस ने 42 गेंदों पर 5 चौके और 9 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए। वे आखिरी ओवर में शतक नहीं बना पाए क्योंकि उन्हें शशांक ने स्ट्राइक नहीं दी, जिन्होंने 5 चौके ठोककर टीम के स्कोर को 243 रन तक पहुंचाया।
अपना पहला आईपीएल शतक चूक जाने के बाद श्रेयस के चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं थी। वे मुस्कुराते हुए डगआउट की ओर गए, जहां टीम के साथियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
बतौर कप्तान 2000 रन भी पूरे आईपीएल में बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने 2 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली 143 मैचों में 4994 रन बनाकर टॉप पर हैं। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी 4660 रन, रोहित शर्मा 3986 रन, गौतम गंभीर 3518 रन, डेविड वॉर्नर 3356 रन और केएल राहुल 2691 रन का नाम आता है। केएल राहुल यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें बल्लेबाज हैं, उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने 71वें मुकाबले में बनाया।
श्रेयस चौथे ओवर में क्रीज पर आ गए थे जब प्रभसिमरन सिंह 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रेयस ने प्रियांश के साथ साझेदारी बनाई और स्कोर 79 तक ले गए।
प्रियांश के 47 रन पर आउट होने के बाद श्रेयस ने एक छोर संभाला और तेज-तर्रार शॉट लगाए। इस दौरान उमरजजई 16, ग्लेन मैक्सवेल 0, मार्कोस स्टोइनिस 20 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन श्रेयस ने शशांक के साथ मिलकर स्कोर 200 पार लगाया। अगर वे शतक लगाते तो क्रिकेट फैंस बेहद खुश होते, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
पंजाब के लिए प्रियांश आर्य के साथ प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग के लिए आए। प्रभसिमरन चौथी ओवर में पांच रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद प्रियांश ने एक छोर संभाला और ताबड़तोड़ शॉट लगाए।
कप्तान श्रेयस अय्यर भी अलग रंग में दिखे। दोनों ने पावरप्ले में पंजाब का स्कोर 73 पर ला खड़ा कर दिया। 7वें ओवर में प्रियांश 23 गेंदों पर 47 रन बनाकर राशिद खान का शिकार हो गए।
श्रेयस ने एक छोर संभाला, लेकिन उमरजजई 16 तो ग्लेन मैक्सवेल पहली ही गेंद पर आउट हो गए। तब श्रेयस के साथ स्टोइनिस पारी संभालते हुए दिखे। श्रेयस ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया।
श्रेयस रुके नहीं। उन्होंने शशांक के साथ कदम मिलाया और तेजी से रन खींचे। 20वें ओवर में उन्हें स्ट्राइक ही नहीं मिली, जिसके चलते वे अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। लेकिन शशांक ने टीम को 243 रन तक पहुंचा दिया। शशांक ने 16 गेंदों पर 44 रन बनाए।
𝙄.𝘾.𝙔.𝙈.𝙄
— IndianPremierLeague (@IPL) March 25, 2025
Enjoy glimpses of a Shreyas Iyer Special in Ahmedabad as he remained unbeaten on 97*(42) 👏
Updates ▶ https://t.co/PYWUriwSzY#TATAIPL | #GTvPBKS | @PunjabKingsIPL | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/6Iez7wJ2r6
आरा रेलवे स्टेशन पर खूनी मंज़र: सनकी ने पिता-पुत्री को गोली मारकर आत्महत्या की
आर्मी चीफ की बैठकों और आतंकी चेतावनी से बांग्लादेश में तख्तापलट की अफवाहें तेज़
प्रियांश आर्य: IPL डेब्यू पर 23 गेंद खेलकर तूफान, फैंस हुए दीवाने!
महादेव सट्टेबाजी कांड: CBI जांच शुरू, छत्तीसगढ़ के IPS अधिकारी और राजनेता रडार पर
तमिलनाडु में फिर साथ आए AIADMK और BJP, स्टालिन के मंसूबों पर फिरा पानी!
सदन क्यों नहीं चलने देना चाहती सरकार? प्रियंका गांधी का गंभीर आरोप
श्रेयस अय्यर का शतक चूका, साथी खिलाड़ी के लिए किया बलिदान!
₹10 में रिचार्ज, 365 दिन की वैलिडिटी: TRAI के नए नियम से 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स की बल्ले-बल्ले!
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ: कौन हैं टॉप 6 फाइनलिस्ट? उषा ताई के एलिमिनेशन से नम हुईं सबकी आंखें
मौत को छूकर ज़िंदा लौटी महिला, ट्रेन गुजरी ऊपर से!