रायपुर और भिलाई में CBI की टीम ने आज सुबह छापेमारी शुरू की है। एजेंसी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास और IPS अधिकारी आरिफ शेख के घर पर छापे मारे हैं। खबर है कि CBI विनोद वर्मा के घर पर भी जांच कर सकती है।
CBI अधिकारी सुबह-सुबह भिलाई और रायपुर स्थित आवासों पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, ये छापे महादेव बेटिंग ऐप मामले में मारे गए हैं। इससे पहले ED की टीम ने भी इसी मामले में छापेमारी की थी।
भूपेश बघेल के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाली AICC की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही CBI रायपुर और भिलाई स्थित उनके आवास पर पहुंच गई।
छापेमारी की खबरों के अनुसार, पूर्व CM भूपेश बघेल, MLA देवेंद्र यादव, पूर्व सलाहकार विनोद वर्मा, IPS आनंद छाबड़ा, आरिफ़ शेख़, IPS अभिषेक पल्लव, और पूर्व IAS अनिल टुटेजा के घरों पर भी CBI की दबिश हुई है।
महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया एक ऐप है। इस पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स और चांस गेम्स जैसे लाइव गेम खेलते थे। इस ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों और चुनावों में भी अवैध सट्टेबाजी की जाती थी।
इस ऐप का जाल तेजी से फैला और सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खुले। ऐप के जरिए धोखाधड़ी के लिए एक पूरा खाका बनाया गया था। महादेव बेटिंग ऐप कई ब्रांच से चलता था। हर ब्रांच को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल फ्रेंचाइजी के रूप में बेचते थे। यूजर को शुरुआत में फायदा होता था, लेकिन बाद में नुकसान होता। फायदे का 80% हिस्सा दोनों अपने पास रखते थे।
सट्टेबाजी ऐप रैकेट एक ऐसी मशीन की तरह काम करता है, जिसमें एल्गोरिदम यह तय करता है कि ऐप में पैसा लगाने वाले केवल 30% ग्राहक ही जीतें, जबकि बाकी 70% को नुकसान होता है। इस पूरे मामले की CBI जांच में कई और खुलासे होने की संभावना है।
*Chhattisgarh: The CBI conducted raids at former Chief Minister Bhupesh Baghel s residences in Raipur this morning pic.twitter.com/dsKbKQLf1Q
— IANS (@ians_india) March 26, 2025
16 बच्चे पैदा करने के बाद मुल्ला का मोदी पर गुस्सा: और करूंगा, यह तो मोदी की देन है!
झूले पर रोमांस पड़ा भारी, पिटाई के बाद ग्रामीणों ने करा दी शादी!
बैंकॉक में 1300KM दूर भूकंप से तबाही, 5 देशों में कंपन, 50 से ज्यादा मौतें: भारत सुरक्षित
म्यांमार और थाईलैंड में विनाशकारी भूकंप: 150 से अधिक की मौत, तबाही का मंजर
मेरा बाप गद्दार है : शिवसेना नेता के दोहरे बयान पर विवाद, वीडियो वायरल
पाकिस्तान: खेत में महिला से पुलिसकर्मी द्वारा दुर्व्यवहार, विरोध करने पर युवक पर गोली
कोहली ने मैदान पर खोया आपा, युवा खिलाड़ी को दी गाली!
म्यांमार में भूकंप से तबाही: 144 की मौत, 732 घायल
धोनी की दादागिरी ? गलत रिव्यू लेकर CSK को पहुंचाया नुकसान!
21 वर्षीय मोहम्मद अब्बास का तूफ़ान, डेब्यू मैच में पाकिस्तान की बोलती बंद!