शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा द हैबिटैट स्टूडियो में तोड़फोड़ की कुणाल कामरा ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि एंटरटेनमेंट वेन्यू केवल एक प्लेटफॉर्म है और इसलिए द हैबिटैट का इससे कोई लेना-देना नहीं है कि उन्होंने वहां क्या बोला था.
कामरा ने कहा, किसी कॉमेडियन के शब्दों के लिए वेन्यू पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है जितना कि टमाटर से लदे ट्रक को पलट देना, क्योंकि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया.
उन्होंने उन नेताओं को भी नसीहत दी है जिन्होंने उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि भारत में अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार सभी को है. यह सिर्फ पावरफुल और अमीर लोगों की चापलूसी के लिए नहीं होना चाहिए. उन्होंने यह भी साफ किया कि हमारे नेताओं और पॉलिटिकल सिस्टम का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है.
कामरा ने कहा कि वो इस मामले में पुलिस और कोर्ट के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कानून उन लोगों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाएगा जिन्होंने मजाक से आहत होने पर तोड़फोड़ करना ठीक समझा?
उन्होंने बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि क्या BMC के उन लोगों के खिलाफ भी कानून काम करेगा, जो बिना किसी पूर्व सूचना के द हैबिटैट पहुंच गए और हथौड़ों से उस जगह को तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि वे शायद अगला प्रोग्राम एलफिंस्टन ब्रिज या मुंबई में किसी और जगह करेंगे, जिसे तुरंत ध्वस्त करने की जरूरत है.
कुणाल कामरा ने साफ कहा कि वे माफी नहीं मांगेंगे.
यह विवाद तब शुरू हुआ जब 23 मार्च को शिंदे गुट की शिवसेना ने खार में मौजूद स्टूडियो द हैबिटैट में तोड़फोड़ की. यह स्टूडियो वही था जहां कामरा ने एक शो किया था और इसका वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था.
वीडियो में कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ गठबंधन पर कॉमेंट किया था. हालांकि, उन्होंने इस वीडियो में सीधे तौर पर शिंदे का नाम नहीं लिया.
इस घटना के बाद स्टूडियो के मालिक ने खुद को इस विवाद से अलग करते हुए कहा कि वे कलाकारों की टिप्पणियों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं. उन्होंने सुरक्षा कारणों से अपना काम बंद करने का फैसला किया. स्टूडियो ने यह भी कहा कि जब तक उन्हें सुरक्षित और अभिव्यक्ति के लिए सही माहौल नहीं मिलता, तब तक वे अपनी सेवाएं नहीं देंगे.
इस मामले में पुलिस ने शिवसेना के युवा सेना महासचिव राहुल कनाल को हिरासत में लिया और 19 नामजद सहित 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. वहीं, कुणाल कामरा के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है.
My Statement - pic.twitter.com/QZ6NchIcsM
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 24, 2025
मेरठ हत्याकांड: पति के कत्ल के बाद कसोल में नशे में धुत मुस्कान और साहिल की होली पार्टी का वीडियो वायरल
दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, मुकेश कुमार चोटिल, SRH मुकाबले से बाहर!
फिल्म की बुराई की तो भगवान का अभिशाप लगेगा... एक्टर का बयान मेकर्स पर पड़ा भारी!
न्यूजीलैंड में भीषण भूकंप: 6.5 तीव्रता के झटकों से दहशत, सुनामी का अलर्ट!
बंदर की समझदारी: कुएं में गिरी बिल्ली को बचाया, वायरल हुआ वीडियो
43 करोड़ में अमेरिका की नागरिकता! ट्रंप का गोल्डन कार्ड हिट, एक दिन में बिके 1000
किसानों को बड़ी सौगात: मुफ्त बिजली कनेक्शन, सिंचाई के लिए मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट!
पहली बार ₹1 लाख करोड़ का बजट! साफ पानी के लिए ₹9000 करोड़, सीएम की बड़ी घोषणाएं
जब राजू श्रीवास्तव ने फैमिली प्लानिंग पर लालू यादव का उड़ाया मजाक, तो लालू ने कुछ यूं दिया था रिएक्शन
ऋषभ पंत से नाराजगी के बाद गोयनका पहुंचे टीम से मिलने, कही ये बात!