सांसें रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में दिल्ली की 1 विकेट से जीत, आशुतोष का तूफ़ान!
News Image

इम्पैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा की धमाकेदार 31 गेंद पर 66 रनों की पारी ने दिल्ली कैपिटल्स को हारी हुई बाजी जीता दी। एक समय दिल्ली की टीम 65 पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी।

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए आशुतोष ने बाजी पलट दी। उन्होंने आते ही चौके-छक्के लगाने शुरू कर दिए। आशुतोष की पारी का लखनऊ के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। उनका साथ विपराज निगम ने दिया, जिन्होंने 15 गेंद पर 39 रनों की तेज पारी खेली।

आशुतोष एक छोर से बड़े हिट लगाते रहे और दूसरी छोर से विकेट गिरते रहे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 3 गेंद शेष रहते अपनी टीम को एक विकेट से जीत दिला दी। आशुतोष ने अपनी पारी में 5 छक्के और 5 चौके लगाए।

दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर ने फैंस की धड़कने बढ़ा दी थीं। आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी। स्ट्राइक पर मोहित शर्मा थे, जो दिल्ली की आखिरी उम्मीद थे। 9 बल्लेबाज पहले ही आउट हो चुके थे।

पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई जिसे अंपायर ने नकार दिया। पंत ने रिव्यू लिया और मोहित नॉटआउट रहे। अगली गेंद पर किसी तरह मोहित ने एक रन निकाला और स्ट्राइक पर आशुतोष आ गए। फिर क्या था, आशुतोष ने अगली ही गेंद पर छक्का लगा दिया और दिल्ली यह मुकाबला जीत गया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने दिल्ली को 210 रनों का लक्ष्य दिया था। मिशेल मार्श और निकोलस पूरन की धमाकेदार पारियों के बाद लखनऊ को कोई और बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया, नहीं तो यह स्कोर 250 के पार भी जा सकता था।

पूरन ने 75 और मिशेल मार्श ने 72 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों के आउट होने के बाद लखनऊ की टीम लड़खड़ा गई।

लखनऊ को शुरुआती झटका पांचवें ओवर में एडन मारक्रम के रूप में लगा, जो 15 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद मार्श और पूरन ने ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाने शुरू कर दिए। दोनों ने टीम के स्कोर को 9 ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया। टीम के लिए डेविड मिलर ने 27 रनों की पारी खेली। कुछ 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। लेकिन अंत तक लखनऊ की टीम 209 के स्कोर तक पहुंच गई।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

क्या जोफ्रा आर्चर बने क्विंटन डी कॉक के शतक में रोड़ा? तीन रन से चूके बल्लेबाज

Story 1

इफ्तार पार्टी में राहुल दिखे तो उठे सवाल, महाकुंभ में क्यों नहीं आए जनेऊधारी?

Story 1

देश कोई धर्मशाला नहीं : लोकसभा में इमिग्रेशन बिल पारित, अमित शाह का कड़ा संदेश

Story 1

दम है तो सीने पर गोली ठोको... पटना यूनिवर्सिटी चुनाव में वायरल हुई लड़की!

Story 1

राणा सांगा टिप्पणी: सपा सांसद रामजी लाल की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट का नोटिस!

Story 1

कौन हैं प्रिंस यादव? 30 लाख के गेंदबाज ने उड़ाया ट्रेविस हेड का स्टंप!

Story 1

पूरन का तूफान! 18 गेंदों में अर्धशतक, LSG ने SRH को 5 विकेट से रौंदा

Story 1

शाहरुख खान से मिलने की कोशिश, फैन की पुलिस ने की पिटाई!

Story 1

कमिंस ने दोहराया सचिन का अपरकट , 2003 वर्ल्ड कप की यादें ताज़ा!

Story 1

UCC लागू होने पर मामु-फूफी की बेटी से निकाह कैसे होगा? , मौलानओं का विरोध, मोदी सरकार पर हमला