समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। मेवाड़ के राजा राणा सांगा पर उनकी विवादित टिप्पणी के बाद करणी सेना ने पहले उनके घर पर हमला किया, और अब मामला कोर्ट तक पहुँच गया है।
कोर्ट ने रामजी लाल सुमन के खिलाफ नोटिस जारी किया है। सांसद की टिप्पणी के विरोध में कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई थी। करणी सेना, सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान से बेहद नाराज़ है।
बुधवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आगरा में सांसद के आवास पर विरोध प्रदर्शन करते हुए तोड़फोड़ की। वाराणसी के MP-MLA कोर्ट में रामजी लाला के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई, जिसके बाद कोर्ट ने सांसद को नोटिस जारी किया है।
करणी सेना लगातार रामजी लाल सुमन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। उनके खिलाफ अलग-अलग शहरों में शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं। आगरा के बाद वाराणसी में भी सपा सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सांसद को नोटिस भेजा है।
राणा सांगा विवाद पर देशभर में राजनीतिक बवाल होने के बाद भी रामजीलाल अपने बयान पर अडिग हैं और माफी मांगने से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें भाजपा से ज्यादा इतिहास की जानकारी है।
बुधवार (26 मार्च) को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर हमला कर दिया। उन्होंने सांसद के घर पर पथराव किया और बैरिकेडिंग तोड़ दी। इस दौरान वहां खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। सांसद के घर पर तोड़फोड़ और पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सपा इस हमले को सुनियोजित बता रही है और इसकी निंदा कर रही है।
कुछ दिनों पहले रामजी लाल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह राणा सांगा को गद्दार बता रहे थे और कह रहे थे कि राणा सांगा ने ही इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को बुलाया था। उन्होंने राज्यसभा में भी इन बातों को दोहराया था। राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था, बाबर राणा सांगा के निमंत्रण पर भारत आया था। यह एक ऐतिहासिक तथ्य है। मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। हर बार कहा जाता है कि भारत के मुसलमानों के डीएनए में बाबर है। भारत के मुसलमान मुहम्मद साहब (पैगंबर मुहम्मद) को अपना आदर्श मानते हैं और सूफी परंपरा का पालन करते हैं। मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है।
*RANA SANGA Grand Father of Maharana Pratap Commonly known as Rana Sanga was insulted by Samajwadi Party MP Ramji Lal Suman
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) March 26, 2025
Allegedly Karni Sena attacked his house in reaction pic.twitter.com/jKVbJPYcOr
मंच पर नीतीश कुमार की महिला के साथ हरकत, अमित शाह और सम्राट चौधरी ने हटाया
कांग्रेस विधायक और रोडवेज अधिकारी में तीखी नोकझोंक, वीडियो हुआ वायरल
डोसा खाने पहुंची महिलाओं का हुआ ऐसा हाल, हंसी रोकना हुआ मुश्किल!
पीएम मोदी का नागपुर दौरा: आंबेडकर को श्रद्धांजलि, माधव नेत्रालय की आधारशिला
IPL 2025: स्टार्क का कहर, SRH धराशायी, काव्या मारन के मीम्स छाए!
अमित शाह से बैठक से पहले चिराग का बड़ा बयान: विपक्ष में वर्चस्व की लड़ाई!
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा: वनडे और टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल घोषित
भूकंप में बच्चों को बचाती नर्सें: युन्नान के अस्पताल का दिल छू लेने वाला वीडियो
नीतीश राणा का तूफान, चेन्नई के गेंदबाज हुए बेदम!
नीतीश कुमार पर महिला के कंधे पर हाथ रखने को लेकर RJD का हमला, वीडियो वायरल