भारतीय मूल के अरबपति बिजनेसमैन और HR कंपनी Rippling के को-फाउंडर प्रसन्ना शंकर इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. 10 अरब डॉलर की कंपनी के मालिक प्रसन्ना शंकर ने अपनी पत्नी पर बेवफाई, झूठे आरोप और बेटे को जबरदस्ती अमेरिका ले जाने की कोशिश के गंभीर आरोप लगाए हैं.
प्रसन्ना ने सोशल मीडिया पर लिखा, मेरा नाम प्रसन्ना है, जिसने 10 अरब डॉलर की कंपनी रिपलिंग की स्थापना की. लेकिन अभी मैं तलाक की प्रक्रिया से गुजर रहा हूं. अभी मैं चेन्नई पुलिस से छिपकर तमिलनाडु के बाहर छिपा हुआ हूं.
चेन्नई में जन्मे और पले-बढ़े प्रसन्ना शंकर ने बताया कि उनकी मुलाकात NIT त्रिची में पढ़ाई के दौरान दिव्या शशिधर से हुई थी. उन्होंने बताया कि वे भारत के नंबर 1 कोडर थे. बाद में वे अपनी टेक्नोलॉजी कंपनी शुरू करने के लिए अमेरिका चले गए. दोनों की शादी को 10 साल हो चुके हैं और उनका 9 साल का एक बेटा भी है.
प्रसन्ना का कहना है कि उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी उन्हें धोखा दे रही है और छह महीने से अनूप नाम के शख्स के साथ रिश्ते में है. जिसके बाद उनकी शादी टूट गई. उन्हें इस अफेयर के बारे में अनूप कुट्टीसंकरन की पत्नी से पता चला. अनूप की पत्नी ने ही उन दोनों के बीच हुई बातचीत और होटल बुकिंग्स के सबूत भेजे.
वायरल हुई व्हाट्सएप चैट में दिव्या ने अनूप को मैसेज भेजा, क्या तुम मेरे लिए XL साइज का कंडोम खरीद सकती हो और रख सकती हो? यह Guardian, Watsons या 7-Eleven में मिल सकता है. ये सब कंविनियंस स्टोर्स हैं. इन मैसेज का जवाब मत देना, मैं इन्हें अभी डिलीट कर रहा हूं. चैट के मुताबिक, अनूप कुट्टीसंकरन के नाम से दो लोगों के लिए होटल बुकिंग की गई थी, लेकिन गेस्ट के ईमेल आईडी में दिव्या शशिधर की ईमेल आईडी है.
प्रसन्ना का आरोप है कि तलाक के बाद पत्नी उनसे ज्यादा पैसे चाहती थी और उसने उन पर घरेलू हिंसा का झूठा केस कर दिया. बाद में उसने झूठे आरोप लगाए कि उन्होंने उसके न्यूड वीडियो लीक किए और एक महीने पहले रेप किया था. हालांकि, सिंगापुर पुलिस ने इन आरोपों की जांच की और उन्हें इन सभी आरोपों से बरी कर दिया. जब उन्होंने तलाक के लिए भारत में आवेदन किया, तो दिव्या ने अमेरिका में तलाक फाइल कर दिया ताकि ज्यादा पैसे वसूले जा सकें.
प्रसन्ना ने दावा किया कि उनकी पत्नी ने उनके 9 साल के बेटे को अमेरिका ले जाने की कोशिश की, जिससे तलाक केस में उसे मदद मिले. जिसके खिलाफ उन्होंने अमेरिकी अदालत में अंतरराष्ट्रीय बाल अपहरण का केस किया. इस मामले में कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और बेटे को लौटाने का आदेश दिया.
इसके बाद दोनों के बीच सहमति बनी कि वे उसे 9 करोड़ रुपये और हर महीने 4.3 लाख रुपये गुजारा भत्ता देंगे. इस समझौते में इसकी भी सहमति बनी थी कि वे बेटे की कस्टडी 50/50 शेयर करेंगे. समझौते के तहत बेटे का पासपोर्ट एक कॉमन लॉकर में रखा जाना था ताकि दिव्या उसे फिर से अमेरिका न ले जा सके. लेकिन दिव्या ने इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया और फिर से अमेरिका जाकर तलाक फाइल करने की धमकी दी.
प्रसन्ना का कहना है कि दिव्या अपने बेटे से मिलने के लिए रात 10 बजे उनके होटल पहुंच गईं, लेकिन उन्होंने उसे मिलने नहीं दिया. इसके बाद उसने पुलिस को बुलाया और उनके खिलाफ बेटे के किडनैपिंग का केस दर्ज करा दिया. रात में पुलिस ने उनके होटल के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन वे अपने बेटे के साथ भागने में सफल रहे.
Anoop s wife sent me the message my wife had sent Anoop and hotel bookings she made for him. pic.twitter.com/0gs1mMBc6d
— Prasanna S (@myprasanna) March 23, 2025
चेन्नई सुपर किंग्स पर मंडराया खतरा: पाथिराना पूरे टूर्नामेंट से बाहर?
आधी रात की स्त्री : घूंघट में रहस्यमयी महिला ने बजाई घरों की घंटी, दहशत में ग्वालियर!
पीएम मोदी का ईद तोहफा: मौलाना बोले, मजबूत होंगे रिश्ते
सौरभ मर्डर केस: 22 दिन बाद फॉरेंसिक टीम को घर से मिले अहम सबूत!
₹10 का रिचार्ज, 365 दिन की वैलिडिटी: TRAI के नए नियम से 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स खुश!
कंबल ओढ़कर गहरी नींद! बगल में हत्या, पुलिस को खबर तक नहीं
वायरल वीडियो: हम हिंदुस्तान का कानून नहीं मानते! - मुस्लिम महिलाओं के बयान से मचा बवाल
बाल-बाल बचे बाइक सवार, वायरल वीडियो देख रुक जाएंगी सांसें
क्या 2035 तक 100 अरब डॉलर का होगा भारत का SaaS बाजार?
गली में आशिकी: लड़के ने गोद में उठाया, ऊपर से आई आवाज़, फिर हुआ ऐसा!