नागपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी फहीम खान के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। फहीम शमीम खान, जो माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी के नागपुर जिला अध्यक्ष हैं, के यशोधारा नगर स्थित अवैध निर्माण को आज सुबह ध्वस्त कर दिया गया।
महानगरपालिका प्रशासन ने फहीम खान को नोटिस जारी किया था, जिसके बाद आज तीन जेसीबी मशीनों की मदद से उनके दो मंजिला मकान को पूरी तरह से गिरा दिया गया।
कार्रवाई के दौरान संजय बाग कॉलोनी को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। सैकड़ों पुलिसकर्मी और एसआरपीएफ की दो कंपनियां तैनात की गईं थीं। नोटिस मिलने के बाद फहीम खान के परिवार ने घर खाली कर दिया था।
बताया जा रहा है कि 17 मार्च को हुई पथराव और आगजनी की घटना के बाद फहीम खान को गिरफ्तार किया गया था। उन पर 500 से अधिक दंगाइयों को इकट्ठा करने और हिंसा भड़काने का आरोप है। फहीम खान को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और वह अभी पुलिस हिरासत में हैं।
जांच में पाया गया कि फहीम खान के मकान का लगभग 800/900 वर्ग फुट निर्माण अवैध था। इसके बाद नागपुर महानगरपालिका ने महिरुनिशा शमीम खान के नाम से नोटिस जारी किया था।
वहीं, दूसरी कार्रवाई में, महानगरपालिका ने शिवाजी प्रतिमा चौक पर स्थित एक अन्य आरोपी मोहम्मद युसूफ शेख के घर पर भी हथौड़े से कार्रवाई की। यसूफ शेख के घर के अतिरिक्त निर्माण, जैसे बाउंड्री वॉल, गैलरी और बालकनी को ध्वस्त कर दिया गया।
17 मार्च की शाम को मध्य नागपुर के महल इलाके में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें पुलिस पर पथराव किया गया था। इस हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिनमें डीसीपी स्तर के तीन अधिकारी भी शामिल थे। 38 वर्षीय इरफान अंसारी, जो हिंसा के दौरान रेलवे स्टेशन के पास घायल पाए गए थे, की शनिवार को मौत हो गई।
हिंसा की वजह छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर दक्षिणपंथी संगठनों के आंदोलन के दौरान पवित्र आयत लिखी चादर जलाने की अफवाह थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 105 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 10 किशोर भी शामिल हैं।
नागपुर दंगों में एक मकान और 62 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था, जिसके लिए सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है।
*#WATCH | Maharashtra: House of Nagpur violence accused Faheem Khan being demolished in Nagpur. Police personnel are present at the spot. pic.twitter.com/RKzAFCokED
— ANI (@ANI) March 24, 2025
7.3 तीव्रता का भूकंप: तबाही के बीच जान जोखिम में डालकर कैद किया खौफनाक मंजर, वीडियो वायरल
अलविदा जुम्मा नमाज: सड़क पर नहीं, तो सरकार दे नमाज के लिए जगह - सपा सांसद का योगी सरकार पर हमला
मुरैना में रेत खनन पर बवाल: ड्राइवर का दावा - कृषि मंत्री के बेटे का है ट्रक!
गर्मी का गुस्सा! आउट होने पर लाल-पीले हुए नीतीश कुमार, ड्रेसिंग रूम में फेंका हेलमेट
शरणार्थियों पर संयुक्त राष्ट्र संधि क्या है और भारत ने इसे क्यों ठुकराया?
कॉमेडी सिर्फ मजाक नहीं, जीवन को सार्थक बनाती है: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
भारत का सबसे बड़ा रक्षा सौदा: सेना को मिलेंगे 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर
हर बंगाली के लिए शर्मनाक! ममता बनर्जी के बयानों पर शुभेंदु अधिकारी का हमला, जयशंकर से लगाई गुहार
क्या धोनी के फेवरेट से कोहली को है निजी परेशानी? विकेट गिरने पर अभद्र जश्न!
धोनी का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, स्टंपिंग देख सब दंग!