यति नरसिंहानंद ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस कमिश्नर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं और वे अपनी मौत का इंतजार कर रहे हैं.
उन्होंने एक वीडियो में कहा कि वे हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए भगवान राम की तरह संघर्ष कर रहे हैं और अपने कार्य में किसी प्रकार के भय से मुक्त हैं.
नरसिंहानंद ने आगे कहा कि उन्हें अपनी वसीयत बनाने की आवश्यकता पड़ी क्योंकि अब ऐसी परिस्थितियां बन चुकी हैं जिनमें उनके शिष्यों के बीच कोई भ्रम न हो. उनका कहना था कि उनके जीवन में कोई संपत्ति नहीं है, लेकिन जो कार्य उन्होंने किया है, उसे उनके शिष्य सही तरीके से आगे बढ़ा सकें.
उन्होंने लोगों से डासना धाम में मौजूद रहने और उनका समर्थन करने का आह्वान किया. नरसिंहानंद ने अपनी आत्मनिर्भरता का दावा किया और कहा कि उन्हें कभी किसी से डर नहीं लगा और वे हमेशा धर्म के लिए संघर्ष करेंगे. वे 25 मार्च को दोपहर 12 बजे अपनी वसीयत की घोषणा करेंगे.
कुछ समय पहले, यति ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा पर यह भी आरोप लगाया था कि पुलिस कमिश्नर ने उन्हें पीट-पीटकर मारने के लिए एक टीम गठित की है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने उनकी हत्या की कोशिश की, तो वे दिलेरी से इसका मुकाबला करेंगे. यति ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस कमिश्नर के साथ उन भू-माफियाओं के लोग हैं, जो उन्हें मारने के लिए अरबों रुपये का इनाम रखे हुए हैं.
21 मार्च को यति नरसिंहानंद के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें उन्हें नफरत फैलाने और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था. इस एफआईआर में यह भी आरोप लगाया गया कि उन्होंने महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान नरसिंहानंद ने कहा था कि वे महात्मा गांधी को अपना बाप नहीं मानते हैं.
*हर हर महादेव
— शिवशक्ति धाम डासना देवी मंदिर (@DeviMandirDasna) March 24, 2025
मैं शिवशक्ति धाम डासना का पीठाधीश्वर व श्रीपंचदसनाम जूना अखाड़े का महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी शिष्य श्रीमहंत हरि गिरी जी महाराज कल 25 मार्च 2025 दोपहर 12 बजे अपनी वसीयत की घोषणा करूंगा ताकि मेरी हत्या के बाद मेरे शिष्यों में कोई भी किसी तरह का मतभेद न हो। pic.twitter.com/wLjkFTVis5
क्या सूर्यांश शेडगे बनेंगे अगले हार्दिक पांड्या? पंजाब किंग्स में डेब्यू का इंतजार!
रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हराया, श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी!
बुमराह नहीं, ये तो मायावी बॉलर है! गेंद आई कहां से, किसी को पता नहीं!
श्रेयस अय्यर: शतक की बलिदान , टीम के लिए मिसाल!
पटना: सुरभि राज हत्याकांड में पति, पत्नी और वो का पेच, साजिश का पर्दाफाश!
संभल में हर मंदिर ढूंढेंगे, दुनिया को दिखाएंगे: सीएम योगी का दो टूक बयान
क्या लड़कियों को इस तरह के लड़के कभी पसंद नहीं आते? जानिए इन्सेल के बारे में विस्तार से!
मैक्सवेल का गोल्डन डक , DRS लेने से चूक; बना शर्मनाक रिकॉर्ड
कन्हैया कुमार का बिहार में नई सड़कों और औद्योगीकरण का विरोध: क्या है मामला?
मैक्सवेल की बदकिस्मती: नॉट आउट होकर भी शून्य पर आउट! अय्यर की गलती से बना अनचाहा रिकॉर्ड