कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक वीडियो के बाद महाराष्ट्र में उनके खिलाफ शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया है। कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की है, जिसके चलते उन्हें धमकियां भी मिल रही हैं।
पुलिस ने इस मामले में कुणाल कामरा और शिवसेना के कुछ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। जानकारी के अनुसार, पुलिस अब कुणाल कामरा की तलाश कर रही है। कहा जा रहा है कि बवाल शुरू होने के बाद से ही कुणाल का कुछ पता नहीं है। उनकी लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा है।
कुणाल कामरा के खिलाफ MIDC पुलिस में FIR दर्ज की गई है। कामरा पर केस करने वाले विधायक मुरजी पटेल हैं। सूत्रों के अनुसार, कुणाल कामरा का फोन रात से ही बंद आ रहा है। पुलिस को शक है कि वह महाराष्ट्र से कहीं बाहर चले गए हैं।
इस पूरे मामले पर गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि कुणाल कामरा की लोकेशन ट्रैक की जा रही है और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनका कहना है कि उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए था।
कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने शिवसैनिकों द्वारा की गई तोड़फोड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था नहीं है। लोग डर के मारे महाराष्ट्र छोड़ रहे हैं और बिजनेस यहां से खत्म हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार राज्य में शांति की बात करती है, लेकिन तोड़फोड़ करवाती है और महाराष्ट्र को नष्ट करना चाहती है।
कुणाल कामरा ने शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर टिप्पणी की थी, हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर शिंदे का नाम नहीं लिया था। कामरा का वीडियो सामने आने के बाद शिवसैनिकों ने हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट पर तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने इस मामले में शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
#WATCH | Comedian Kunal Kamra row | Mumbai: Shiv Sena (Eknath Shinde faction) MLA Manisha Kayande says, He (Kunal Kamra) has created a very ugly song. Today, he has posted another photo with the Constitution in his hand, does the Constitution teach us to abuse anyone?... Such… pic.twitter.com/ID3CTh6f27
— ANI (@ANI) March 24, 2025
बंगाल की खाड़ी में जोरदार भूकंप, 10 किमी गहराई पर था केंद्र, तीव्रता 4.8
हलाला की त्रासदी: महिला बनी कभी सास, कभी भाभी, कभी बीवी!
हरी टीशर्ट पर भड़के नीतीश कुमार, राबड़ी देवी से जमकर हुई तू-तू मैं-मैं
ब्लू ड्रम: एक खौफनाक प्रेम कहानी या हत्या का क्रूर तरीका?
मिसाइल सिटी का वीडियो जारी: ईरान ने दिखाई अपनी सैन्य ताकत
आवारा कुत्तों से बचने के लिए स्कूटी सवार का अनोखा तरीका, वीडियो वायरल!
आगरा में बीच सड़क पर हिंदू लड़कियों से अश्लीलता: CCTV फुटेज से मचा हड़कंप
रवि किशन को मिला आईफा, सीएम योगी ने मंच पर ली चुटकी!
किसानों को बड़ी सौगात: मुफ्त बिजली कनेक्शन, सिंचाई के लिए मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट!
मैक्सवेल की बदकिस्मती: नॉट आउट होकर भी शून्य पर आउट! अय्यर की गलती से बना अनचाहा रिकॉर्ड