रोहतक, हरियाणा में हिमानी नरवाल हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। आरोपी सचिन उर्फ ढिल्लो की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
सचिन ने पुलिस को बताया कि हिमानी की हत्या के बाद उसने पूरे तीन घंटे तक उसके शव के साथ क्या-क्या किया। उसने न सिर्फ शव को सूटकेस में बंद किया, बल्कि उसे अपने साथ कई जगहों पर ले गया और अंत में सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सचिन ने बताया कि 28 फरवरी की रात जब उसने हिमानी की हत्या की, तब वह घबराया हुआ था और उसे समझ नहीं आ रहा था कि शव का क्या करे। उसने पहले हिमानी के घर में ही मौजूद एक सूटकेस में शव को बंद किया और फिर अपनी योजना पर अमल करने के लिए निकल पड़ा।
सचिन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हिमानी की हत्या करने के बाद वह लगभग तीन घंटे तक घर से बाहर रहा। इस दौरान उसने कई जगहों के चक्कर लगाए और अंततः रात करीब एक बजे हिमानी के शव वाला सूटकेस सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया। सचिन ने बताया कि हत्या के बाद वह इतना घबरा गया था कि उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे।
सचिन ने पुलिस को बताया कि हत्या करने के बाद उसने सबसे पहले हिमानी के घर से उसका मोबाइल फोन, लैपटॉप और कुछ जेवरात लिए। फिर उसने शव को सूटकेस में बंद किया और अपनी बाइक पर रखकर निकल गया। वह पहले अपने गांव खेरपुर की ओर जाना चाहता था, लेकिन फिर उसने अपना इरादा बदल दिया और सांपला की ओर चला गया।
सचिन ने पुलिस को बताया कि उसने सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस फेंकने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वहां रात के समय भी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। उसका मानना था कि जल्द ही किसी की नजर सूटकेस पर पड़ेगी और पुलिस को सूचना मिल जाएगी। साथ ही, वह चाहता था कि पुलिस को शव जल्द मिले ताकि उसकी तलाश न शुरू हो।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सचिन ने सूटकेस फेंकने के बाद हिमानी के मोबाइल फोन और लैपटॉप को भी अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। उसने हिमानी के जेवरात अपने पास रखे, जिन्हें बाद में पुलिस ने उसके घर से बरामद कर लिया।
पुलिस पूछताछ में सचिन ने हत्या का मोटिव भी बताया। उसके अनुसार, उसने हिमानी को करीब 5 लाख रुपये दिए थे, जिन्हें वह वापस मांग रहा था। हिमानी ने पैसे लौटाने से मना कर दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर सचिन ने हिमानी की हत्या कर दी।
हालांकि, हिमानी के परिवार वालों का कहना है कि सचिन का यह दावा झूठा है। उनका कहना है कि हिमानी किसी से पैसे नहीं लेती थी और वह आर्थिक रूप से स्वतंत्र थी। परिवार का मानना है कि सचिन ने किसी अन्य कारण से हिमानी की हत्या की है।
पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान विजय नगर से सांपला तक के रास्ते पर लगे 128 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इनमें से एक फुटेज में सचिन सूटकेस ले जाता हुआ नजर आया, जिससे पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिला। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने सचिन को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सचिन ने अपनी बाइक पर सूटकेस रखकर कई इलाकों का चक्कर लगाया। वह बार-बार अपना रास्ता बदलता रहा ताकि किसी को शक न हो। लेकिन सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने उसके पूरे रास्ते का पता लगा लिया और उसे पकड़ लिया।
*यह सचिन हैं.. हिमानी के FB फ्रेंड...
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) March 3, 2025
इनका कहना था की हिमानी एक वीडियो के बदले ब्लेकमेल कर रही थी.. मैंने चार्जर की डोरी से गला घोंटकर मार दिया। अब अरेस्ट हैं... pic.twitter.com/KqGOfurrEf
मौलवी साहब भूले माइक बंद करना, खर्राटों से गूंजा इलाका, लोग हंस हंस कर हुए लोटपोट
जस्टिस वर्मा केस: सर्वदलीय बैठक बेनतीजा, सहमति नहीं बन पाई
सौगात-ए-मोदी पर आदित्य ठाकरे का तंज, कहा - खुद करें तो सब जायज़
नागपुर हिंसा: कुछ आरोपी बाहरी, सिंघल ने बताया सच, बुलडोजर कार्रवाई पर दलवई नाराज़
आवारा कुत्तों से बचने के लिए स्कूटी सवार का अनोखा तरीका, वीडियो वायरल!
गडकरी की बेनीवाल के बेटे को सलाह: बेटा, कुछ भी बनना, नेता मत बनना!
मर्द को भी होता है दर्द: सतना में पत्नी ने कमरे में बंद कर पति को पीटा, वीडियो वायरल
बिना विकेट लिए विजयकुमार विशाक बने पंजाब की जीत के हीरो, ऐसे पलटी बाजी!
मेरठ हत्याकांड: फॉरेंसिक टीम की जांच, नशे में झूमती मुस्कान का वीडियो और केस के नए अपडेट
नन्ही बच्ची की प्रार्थना ने जीता दिल, इतनी शक्ति हमें देना दाता गाते हुए वीडियो वायरल