पत्नी के अफेयर से तंग आकर TCS मैनेजर ने लाइव फांसी लगाई
News Image

आगरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने लाइव फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मानव शर्मा का एक 6 मिनट 57 सेकंड का वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में मानव भावुक होकर कहते हैं कि पुरुषों को भी संरक्षण मिलना चाहिए, वरना एक दिन कोई भी आदमी नहीं बचेगा जिस पर इल्जाम लगाए जा सकें।

एयरफोर्स से रिटायर्ड मानव के पिता नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मानव की शादी 30 जनवरी 2024 को निकिता से हुई थी। शादी के बाद दोनों मुंबई में रहने लगे, लेकिन कुछ ही दिनों में उनके बीच झगड़े शुरू हो गए। परिवार का दावा है कि निकिता अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहने लगी और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी।

23 फरवरी को मानव अपनी पत्नी के साथ आगरा आया और उसे मायके छोड़कर लौटा। परिवार का आरोप है कि ससुरालवालों ने भी उसे धमकाया, जिससे वह तनाव में आ गया। 24 फरवरी को सुबह 5 बजे मानव ने अपने घर में फांसी लगा ली।

सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में मानव ने अपनी मानसिक स्थिति और पत्नी द्वारा दी जा रही प्रताड़ना का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “सॉरी बाबा, सॉरी मम्मी, सॉरी अक्कू। मर्दों के बारे में कोई बात क्यों नहीं करता? वे बहुत अकेले हैं। मेरी पत्नी मुझे धमकाती थी कि मेरे जाने से सब ठीक हो जाएगा। ये वीडियो अथोरिटी और लॉ के लिए हैं। ये बताने के लिए कि उन्हें पुरुषों को प्रोटेक्ट करना चाहिए, क्योंकि अगर कोई पुरुष बचेगा नहीं तो आरोप किस पर लगाए जाएंगे।

मानव ने वीडियो में भावुक होते हुए आगे कहा कि वह पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुके थे और जानते थे कि उनके ऐसा करने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अंत में वह बताते हैं कि उनकी पत्नी का किसी के साथ अफेयर चल रहा है।

मानव के पिता ने बताया कि घटना के बाद उसे मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 26 फरवरी को परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन शिवरात्रि ड्यूटी का हवाला देकर मामला दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद उन्होंने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

मानव की पत्नी निकिता ने खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा, मैंने मानव के परिवार को बताया कि वह आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। वह शराब पीते थे और कई बार मुझे मारते थे। मैंने पहले भी उन्हें सुसाइड से बचाया था।

एक तरफ जहां परिवार न्याय की मांग कर रहा है, वहीं पत्नी के ऐसे बयान ने मामले को और उलझा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

अब तू नहीं है ना... दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने ऐसा क्या कहा? ऋषभ पंत बोले- सब समझ आ रहा!

Story 1

आर्चर बने RR के लिए विलेन , लुटाए 76 रन!

Story 1

यूपी बना अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन, सीएम योगी ने पेश किया 8 साल का रिपोर्ट कार्ड

Story 1

हरभजन सिंह विवादों में: जोफ्रा आर्चर पर नस्लीय टिप्पणी, बैन की उठी मांग!

Story 1

क्या नीतीश कुमार की पकड़ से फिसल रहीं हैं मुस्लिम तंजीमें?

Story 1

धोनी ने मैदान पर दिखाया मस्ती भरा अंदाज़, दीपक चाहर को मारा बल्ला!

Story 1

बृजभूषण शरण सिंह: सपा नेताओं में घुसी दैत्यगुरू शुक्राचार्य की आत्मा!

Story 1

कुणाल कामरा के जोक पर बवाल: शिवसैनिकों का हंगामा, स्टूडियो में तोड़फोड़, एफआईआर दर्ज, कई हिरासत में

Story 1

गोंडवाना एक्सप्रेस में किन्नरों की हैवानियत: युवक की पीट-पीटकर हत्या, वीडियो वायरल

Story 1

मानो भगवान मिल गए! विराट के कदमों में गिरा फैन, कोहली ने गले लगाकर जीता दिल