आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड पर धुआंधार बल्लेबाजी के साथ हुई, लेकिन पहले ही मैच में एक हैरान करने वाली घटना घटी।
कोलकाता के ओपनर सुनील नरेन बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसी गलती कर बैठे जिससे वो आउट हो सकते थे, लेकिन किस्मत ने उनका साथ दिया।
नरेन ने इस पारी में गेंद को तो बल्ले से जमकर मारा, लेकिन एक बार उन्होंने विकेट पर भी अपना बैट मार दिया। इसके बावजूद उन्हें हिट-विकेट आउट नहीं दिया गया, जिससे सब हैरान रह गए।
ईडन गार्डन्स में शनिवार, 22 मार्च को आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मैच में कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।
पहला विकेट जल्दी खोने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला।
यह घटना 8वें ओवर में हुई, जब रसिख सलाम डार गेंदबाजी कर रहे थे।
रसिख के इस ओवर की चौथी बॉल शॉर्ट पिच थी। नरेन ने इसे खेलने की कोशिश की, लेकिन आखिरी वक्त पर बल्ला हटा लिया।
गेंद उनके सिर के ऊपर से निकलकर विकेटकीपर के पास चली गई।
उसी समय, उनका बल्ला स्टंप्स पर लग गया, जिससे बेल्स गिर गई।
RCB के फील्डर उत्साहित और थोड़े भ्रमित नजर आए, उम्मीद करते हुए कि शायद नरेन को हिट-विकेट आउट दिया जाएगा।
लेकिन अंपायर ने ऐसा नहीं किया, जिससे हर कोई हैरान रह गया।
इसके लिए क्रिकेट के नियमों को समझना जरूरी है। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के कानून 35.2 में इसके बारे में बताया गया है।
इसके अनुसार, यदि गेंद खेलने की प्रक्रिया होने के बाद बल्लेबाज के बैट या शरीर से स्टंप्स गिरते हैं, तो उसे नॉट आउट माना जाएगा।
यानी, एक गेंद का एक्शन पूरा हो चुका है और फिर उसके बैट से स्टंप गिरते हैं।
नरेन के मामले में भी ऐसा ही हुआ। गेंद विकेटकीपर के हाथों में जा चुकी थी।
नरेन अपनी जगह पर खड़े थे और फिर हाथ को पीछे की ओर ले जा रहे थे, जब बैट स्टंप्स पर लगा।
स्टंप्स पर बैट लगने से पहले ही अंपायर ने इसे वाइड बॉल दे दिया था, जिससे इस बॉल का एक्शन पूरा हो गया था।
इसे क्रिकेट की भाषा में गेंद का डेड होना कहा जाता है। इसलिए नरेन हिट-विकेट आउट नहीं दिए गए।
*What just happened there? 👀#RCB fans, was that OUT or NOT? 🤔
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 22, 2025
Watch LIVE action: https://t.co/iB1oqMusYv #IPLonJioStar 👉 KKR🆚RCB, LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/FUK5q0hDGR
क्या BSNL KYC नोटिस भेज रहा है? रहें सावधान, न करें भरोसा!
प्याज किसानों की बल्ले-बल्ले! एक्सपोर्ट ड्यूटी हुई पूरी तरह माफ़!
राजद की इफ्तार पार्टी से कांग्रेस की दूरी, सियासी गलियारों में अटकलें तेज़
IPL 2025 के बीच वॉर्नर की बल्ले-बल्ले, मिली PSL टीम की कप्तानी!
कहीं बलात्कार तो कहीं..., गुस्से से लाल हुईं जया बच्चन, स्वरा भास्कर भी नाराज!
सड़क पर चल रही गाड़ियां, आसमान से बरसी मौत!
काली टैक्सी टिप्पणी से विवादों में हरभजन सिंह, जोफ्रा आर्चर पर नस्लभेदी आरोप!
कुणाल कामरा के मजाक से महाराष्ट्र में बवाल, कॉमेडियन की कमाई पर सवाल!
जिसे समझा पत्थर, वो निकला कोहिनूर ! मुंबई इंडियंस को मिला नया स्पिन जादूगर, धोनी भी हुए कायल
योगी के दावों पर विपक्ष का हमला: अखिलेश बोले बर्बाद किया , अजय राय ने बताया झूठ का पुलिंदा