कुणाल कामरा अपने बयानों से हमेशा विवादों में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने बड़ी मुसीबत मोल ले ली है। मुंबई के रहने वाले कामरा के एक मजाक से महाराष्ट्र में हंगामा मच गया है। उनके लिए मुंबई में रहना और शो करना मुश्किल हो सकता है।
दरअसल, कामरा ने सीधे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को निशाना बनाया है। उनके मजाक से एकनाथ शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ता भड़क उठे हैं। मुंबई के जिस होटल में उनका शो रिकॉर्ड किया गया था, उसमें तोड़फोड़ हुई है और कॉमेडियन के खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है।
कामरा अक्सर किसी न किसी से उलझते रहे हैं। 2020 में वह फ्लाइट में पत्रकार अर्णब गोस्वामी के साथ जुबानी जंग को लेकर सुर्खियों में थे। हालांकि, कामरा का मौजूदा मामला पहले से अलग है क्योंकि उन्होंने सीधे तौर पर सत्ताधारी पार्टी के नेता को गद्दार कहा है।
कामरा देश के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन में से एक हैं। उनकी कमाई को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मासिक कमाई 12 से 15 लाख रुपये है। वह एक स्टेज शो के लिए 3 से 4 लाख रुपये चार्ज करते हैं। उनकी कमाई का मुख्य सोर्स स्टेज शो हैं, लेकिन वह यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी अच्छी कमाई करते हैं।
3 अक्टूबर 1988 को मुंबई में जन्मे कामरा ने जय हिंद कॉलेज से पढ़ाई की है। स्टैंडअप कॉमेडियन बनने से पहले वह प्रसून पांडे के विज्ञापन फिल्म प्रोडक्शन हाउस में प्रोडक्शन असिस्टेंट थे। 11 साल तक काम करने के बाद उन्होंने 2013 में मुंबई के कैनवस लाफ क्लब में स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में करियर शुरू किया।
2020 में इंडिगो सहित कुछ एयरलाइन ने उड़ते विमान में अर्णब गोस्वामी से बहस के कारण उन पर बैन लगा दिया था। इंडिगो ने उन पर 6 महीने का बैन लगाया था, जिसके बाद एयर इंडिया, स्पाइसजेट और गो एयर ने भी उन पर प्रतिबंध लगाया। कामरा सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ भी टिप्पणी कर चुके हैं।
पिछले साल ओला की सर्विस पर सवाल उठाते हुए कामरा ने ओला फाउंडर भाविश अग्रवाल से भी बहस की थी।
बॉलीवुड स्टार सलमान खान भी कामरा के निशाने पर आ चुके हैं। उन्होंने एक वीडियो में सलमान का मजाक उड़ाया था और कुछ ऐसे शब्द इस्तेमाल किए थे जो सलमान के प्रशंसकों को पसंद नहीं आए थे। उस समय भी कामरा ने माफी मांगने से इनकार कर दिया था।
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि कुणाल कामरा को न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे हिंदुस्तान में घूमने नहीं देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कामरा यूबीटी गुट और संजय राउत से पैसे लेकर एकनाथ शिंदे पर कमेंट कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कामरा उनके पीछे लग गए तो उन्हें भारत छोड़कर भागना पड़ेगा।
कामरा मुंबई के रहने वाले हैं। ऐसे में अगर वह शिवसैनिकों का गुस्सा शांत नहीं करते हैं, तो राज्य में उनके शो या रिकॉर्डिंग में परेशानी आ सकती है।
Please give me one reason why a well-educated person would want to live in this country.#kunalkamra pic.twitter.com/TiestMfxmf
— Travis Kutty (@TravisKutty) March 23, 2025
क्या लड़कियों को इस तरह के लड़के कभी पसंद नहीं आते? जानिए इन्सेल के बारे में विस्तार से!
मुंह से कार धोने वाला अतरंगी शख्स: 11 देशों का जल विभाग ढूंढ रहा होगा!
असम में बिजली हुई सस्ती: 1 अप्रैल से दरों में भारी कटौती!
RR vs KKR: गुवाहाटी में बल्लेबाजों का तूफान या गेंदबाजों की धाक? किसका होगा दबदबा?
बिहार चुनाव: राहुल गांधी का बड़ा ऐलान - गठबंधन में ही होगा मुकाबला
कमरे में बंद कर पत्नी ने बरसाए थप्पड़, पति ने लगाई बचाने की गुहार
मैक्सवेल का गोल्डन डक , DRS लेने से चूक; बना शर्मनाक रिकॉर्ड
बिस्तर के नीचे प्रेमी: पड़ोसियों ने रंगे हाथों पकड़ा, वीडियो वायरल!
लखनऊ के मालिक सुन लो! हर जगह दादागिरी नहीं, ये ऋषभ हैं, केएल राहुल नहीं!
उंगली पर कट, फिर भी बरसाए छक्के: आशुतोष की दिलेरी का कोच ने खोला राज!