मेरठ, उत्तर प्रदेश में सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी को पुलिस 19 मार्च को क्राइम सीन पर ले गई थी। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें वह तीन पुलिसकर्मियों के साथ अपने घर के अंदर दाखिल होती दिख रही है।
एक दूसरा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पुलिस को नीले रंग का ड्रम बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है। इसी ड्रम में हत्या के बाद सौरभ के शव के टुकड़े-टुकड़े करके रखे गए थे।
मेरठ के इस खौफनाक हत्याकांड के खुलासे के साथ ही भयानक सच सामने आ रहे हैं। इस केस में सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला गिरफ्तार हो चुके हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि सौरभ का बेरहमी से कत्ल किया गया। चाकू मारकर उसकी हत्या की गई। आरोपियों ने गर्दन और हाथों को काटा था। सौरभ के शव पर गंभीर चोट के तीन निशान हैं, गर्दन और कलाइयों पर चोट है, और शरीर पर कई जगहों पर खरोंच है।
मुस्कान और साहिल ने मिलकर 3 मार्च की रात को सौरभ की हत्या की थी। 4 मार्च को उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके ड्रम के अंदर सीमेंट में पैक कर दिया। इसके बाद वे हिमाचल प्रदेश के टूर पर निकल गए।
दोनों शिमला पहुंचे, फिर कसोल गए। 10 मार्च को एक होटल में चेक इन किया और 11 मार्च को साहिल का जन्मदिन मनाया। साहिल के बर्थडे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मुस्कान साहिल को केक खिलाकर बर्थडे विश करती दिख रही है। एक अन्य वीडियो में मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ होली खेल रही है।
पुलिस की एक टीम जांच के लिए हिमाचल गई है और उन जगहों पर पूछताछ की जा रही है जहां दोनों ठहरे हुए थे।
मृतक के भाई बबलू ने बताया कि सौरभ लंदन से लाखों पाउंड लेकर आया था। मुस्कान हीरोइन बनना चाहती थी और घर से भाग गई थी, जिसके चलते तलाक का केस भी फाइल हुआ था, लेकिन तलाक नहीं हो पाया। सौरभ का पासपोर्ट रिनुअल होना था इसलिए वह हिंदुस्तान आया था।
सौरभ ने मुस्कान के परिजनों के अकाउंट में पैसे डाले थे, जिसकी जांच होनी चाहिए। मुस्कान के परिजनों ने सौरभ के पैसे से मकान और आईफोन खरीदा था।
एसपी सिटी के अनुसार, जांच में अवैध संबंध और फाइनेंसियल कंडीशन हत्या का मुख्य कारण लग रहा है। पुलिस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, संदिग्धों की हरकतें देख रही है, सबूतों की तलाश कर रही है, और मेडिकल स्टोर से खरीदी गई दवा की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस जल्द ही इस केस में ठोस सबूतों के आधार पर अदालत में चार्जशीट दाखिल करेगी। फिलहाल साहिल और मुस्कान हिरासत में हैं और उनसे लगातार पूछताछ जारी है। उन्हें क्राइम सीन पर ले जाकर जरूरी जानकारी हासिल की जा रही है और सबूत एकत्र किए जा रहे हैं।
मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ शुक्ला हत्याकांड में मुस्कान ने कबाड़ी बाजार से ₹1100 में नीला ड्रम खरीदा था और उसे रिक्शे से अपने घर ले गई थी। पुलिस ने ड्रम बेचने वाले से पूछताछ कर मामले की विस्तृत जानकारी ली है।
*मेरठ, यूपी: मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ शुक्ला हत्याकांड में मुस्कान ने कबाड़ी बाजार से ₹1100 में नीला ड्रम खरीदा था। वह उसे रिक्शे से अपने घर ले गई। पुलिस ने ड्रम बेचने वाले से पूछताछ कर मामले की विस्तृत जानकारी ली है pic.twitter.com/Q9uqrJwV4D
— IANS Hindi (@IANSKhabar) March 22, 2025
फल की जगह सब्जियां! अलीगढ़ के स्कूल में बच्चों को गाजर-मटर
जज के घर जली मिली नोटों की बोरियां: SC रिपोर्ट में खुला चौंकाने वाला सच!
सुनील नरेन ने बल्ले से गिराई गिल्लियां, फिर भी क्यों नहीं हुए आउट? जानिए हैरान करने वाला नियम!
शख्स ने पलक झपकते ही दबोचा किंग कोबरा, वीडियो देख दहल जाएगा आपका दिल!
सपा सांसद के बयान पर बवाल: जीभ काटने पर हिंदूवादी संगठन देगा एक लाख!
तेजस्वी यादव के एक पोस्ट से बिहार में भूचाल, BJP का तीखा वार, RJD का पलटवार
IPL नीलामी में न बिके, अब लखनऊ ने 2 करोड़ में लॉर्ड से की डील!
संघर्षरत देशों की खुशहाली भारत से आगे? - श्री श्री रविशंकर ने उठाया वैश्विक प्रसन्नता सूचकांक पर सवाल
सिक्योरिटी तोड़कर फैन विराट के पैरों में गिरा, फिर लगाया सीने से!
जस्टिस वर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने वेबसाइट पर जारी की जांच रिपोर्ट, तस्वीरें और वीडियो भी शामिल