टी-20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग, आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। कागज पर दोनों ही टीमें मजबूत दिख रही हैं।
पैट कमिंस की कप्तानी में हैदराबाद ने पिछली बार फाइनल तक का सफर तय किया था। वहीं, राजस्थान रॉयल्स इस सीजन ट्रॉफी अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। आइए जानते हैं उन 11 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें आपकी ड्रीम टीम में जगह मिलनी चाहिए।
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच में ईशान किशन, हेनरिक क्लासन और ध्रुव जुरैल विकेटकीपर के तौर पर अहम साबित हो सकते हैं। क्लासन अपने दिन पर बेहतरीन प्वाइंट्स दे सकते हैं। ईशान ने प्रैक्टिस मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए उन्हें टीम से बाहर रखना जोखिम भरा हो सकता है। संजू सैमसन के ना खेलने पर ध्रुव कीपर की भूमिका निभा सकते हैं और अच्छे बल्लेबाज भी हैं।
बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड और यशस्वी जायसवाल को निश्चित रूप से अपनी टीम में शामिल करें। हेड ने पिछले सीजन में बल्ले से खूब रन बनाए थे। वहीं, यशस्वी का प्रदर्शन भी इस लीग में शानदार रहा है। आप हेड या यशस्वी में से किसी एक को कप्तान चुन सकते हैं।
ड्रीम टीम में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर्स को रखने से फायदा होता है। इसलिए अभिषेक शर्मा, वानिंदु हसरंगा और रियान पराग को अपनी टीम में शामिल करना न भूलें। रियान का बल्ला आईपीएल 2024 में खूब गरजा था। अभिषेक ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। हसरंगा आपको बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण प्वाइंट्स दे सकते हैं।
गेंदबाजों में पैट कमिंस, जोफ्रा आर्चर और हर्षल पटेल को अपनी टीम में रख सकते हैं। कमिंस वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं और गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी प्वाइंट्स दिला सकते हैं। जोफ्रा आर्चर का दिन रहा, तो आपकी किस्मत खुल सकती है।
SRH बनाम RR ड्रीम टीम:
Star Sports promo for SRH vs RR 🥵 pic.twitter.com/9PXMqjnPMA
— ORANGE ARMY (@SUNRISERSU) March 21, 2025
धुबरी को मिनी बांग्लादेश कहने पर असम विधानसभा में हंगामा
किंग कोबरा पर पलक झपकते ही काबू, शख्स का हैरान करने वाला कारनामा
6 साल की सोनिया: रोहित शर्मा जैसे तेवर, पाकिस्तानी बच्ची की बैटिंग ने मचाया धमाल!
कोलकाता पहुंचते ही बदले रहाणे, तूफानी फिफ्टी से मचाया धमाल!
बाबा जाएंगे दिल्ली, केशव संभालेंगे UP की कमान!
कामरान अकमल का रिकॉर्ड टूटा, साहिबजादा फरहान ने टी20 में रचा इतिहास
मध्य प्रदेश: रीवा में दिनदहाड़े युवती के साथ बर्बरता, BJP ऑफिस के पास तमाशा देखते रहे लोग
क्या मोदी सरकार बढ़ाएगी सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र? पेंशनरों के लिए 100% बढ़ोतरी पर जवाब!
राहुल गांधी ने सुशील पासी को सांसद प्रतिनिधि बनाया? वायरल खबर की सच्चाई
तेजस्वी यादव के जाते ही इफ्तार पार्टी में खाने की लूट!