उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार (21 मार्च 2025) को एक प्राचीन हनुमान मंदिर के बाहर अज्ञात लोगों ने गोवंश (बछड़े) का कटा हुआ सिर फेंक दिया। यह घटना मदेयगंज थाना क्षेत्र में दोपहर करीब 3 बजे हुई, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।
मंदिर परिसर में बोरी में गोवंश का कटा सिर देखते ही आसपास के लोग जमा हो गए और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारे लगाए, क्योंकि उनका कहना था कि यह कोई पहली घटना नहीं है।
पिछले दो सालों में यह तीसरी बार हुआ है जब मंदिर के आसपास ऐसी हरकत हुई है। लोगों का कहना है कि अप्रैल 2024 में गाय पर चाकू से हमला हुआ था और डेढ़ साल पहले मांस फेंका गया था, लेकिन पुलिस ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया।
हंगामा बढ़ता देख लखनऊ (उत्तर) के विधायक नीरज बोरा मौके पर पहुँचे। उन्होंने लोगों को शांत कराया और पुलिस को सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पुलिस के बड़े अधिकारी भी भारी फोर्स के साथ वहाँ तैनात हुए।
आरएसएस के नगर संघचालक अशोक दीक्षित भी कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचे और दोषियों को कड़ी सजा देने की माँग की। इस घटना से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची।
एक स्थानीय निवासी ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, ये हद हो गई, पुलिस अगर पहले कार्रवाई करती तो आज ये नौबत न आती।
लखनऊ पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि 21 मार्च को सूचना मिलते ही फोर्स ने मौके पर पहुँचकर हालात सँभाले। धार्मिक भावनाओं को देखते हुए सिर को तुरंत हटाया गया।
पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था कायम है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो वैज्ञानिक और तकनीकी सबूत जुटा रही हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न करें।
विधायक नीरज बोरा ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बताया और कहा, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। एडीसीपी मनीषा सिंह ने भी कहा कि पोस्टमॉर्टम के लिए वेटरनरी डॉक्टर की मदद ली जा रही है और पीएसी फोर्स तैनात की गई है।
*थाना मदेयगंज प्रकरण के सम्बन्ध में #ADCP_CENTRAL द्वारा दी गयी बाईट-@Uppolice pic.twitter.com/e85Xe9pqE4
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) March 21, 2025
शेर ने महिला को कार से खींचकर जंगल में ले गया, वीडियो ने मचाई सनसनी!
आधी रात को कांपी धरती, अफगानिस्तान में 4.9 तीव्रता का भूकंप
6 साल की बच्ची का रोहित शर्मा स्टाइल, पुल शॉट देख दुनिया हुई हैरान!
लापरवाही बर्दाश्त नहीं: नशे में दिखा अधिकारी, मंत्री प्रवेश वर्मा ने तत्काल किया तबादला
IPL 2025: इरफान पठान की कमेंट्री पर रोक! क्या बेबाक राय बनी वजह?
44173 रन, 53 शतक, 171 अर्धशतक! IPL 2025 में दिग्गज की अप्रत्याशित एंट्री
मुस्कान का प्राइवेट वीडियो वायरल: प्रेमी साहिल को केक खिलाकर मनाया जश्न, फिर...
हाय रे पैसा! किसकी कप्तानी में खेलना पड़ रहा है धोनी, कोहली और रोहित शर्मा को?
शेर ने कार से उतरी महिला को पति के सामने उठाया, वीडियो देख काँप उठे लोग!
प्रकृति के आगे टेक्नोलॉजी बेबस: वायरल तस्वीर ने बदल दी सबकी सोच