इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार को शाम सात बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले के साथ होगा.
यह सीजन इसलिए भी रोमांचक होगा क्योंकि कई सीनियर खिलाड़ियों को जूनियर खिलाड़ियों की कप्तानी में खेलते देखने को मिलेगा. एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज क्रिकेटर अपनी टीमों की कप्तानी नहीं कर रहे हैं.
एमएस धोनी ने कई साल तक चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने के बाद 2024 में रुतुराज गायकवाड़ को यह जिम्मेदारी सौंप दी है. वहीं, विराट कोहली पिछले कई सीजन से दूसरे की कप्तानी में खेल रहे हैं. इस बार विराट रजत पाटीदार की कप्तानी में खेलेंगे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलेंगे.
आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी 2025 सीजन में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में मैदान पर दिखेंगे. पिछले सीजन में ही धोनी ने कप्तानी गायकवाड़ को सौंप दी थी. धोनी ने 2022 में भी रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया था. उस समय चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. 2024 में गायकवाड़ की कप्तानी में धोनी ने पूरे सीजन विकेटकीपिंग की और बल्ले से भी दर्शकों को लुभाया था. धोनी के पास 264 आईपीएल मैचों का अनुभव है, जबकि गायकवाड़ के पास केवल 66 मैचों का अनुभव है. सीएसके ने इस मेगा नीलामी से पहले धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
विराट कोहली ने टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स की कप्तानी छोड़ दी. इसके बाद टीम की कमान दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस के हाथों में सौंप दी गई. अब इस सीजन में रजत पाटीदार को आरसीबी का कप्तान बनाया गया है. कोहली पाटीदार की कप्तानी में खेलते दिखेंगे. कोहली ने अब तक 252 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें वह 8000 से अधिक रन बनाकर टॉप स्कोरर हैं. जबकि, पाटीदार के पास केवल 27 मैचों का अनुभव है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा फैसला करते हुए रोहित शर्मा को हटाकर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बना दिया. इस पूरे सीजन में फ्रेंचाइजी को फैंस के विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि, रोहित ने हार्दिक की कप्तानी में सभी मैच खेले. 2025 सीजन में भी रोहित, हार्दिक की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. रोहित ने बैक टू बैक अपनी कप्तानी में भारत को दो आईसीसी ट्रॉफी दिलाई है. फैंस अब भी रोहित को एक कप्तान के रूप में मैदान पर देखना चाहते हैं. रोहित के पास आईपीएल में 257 मैचों का अनुभव है. हार्दिक ने अब तक इस लीग में 137 मुकाबले खेले हैं.
किसको कितना मिलता है पैसा:
*🔟 captains, 🔟 mindsets, 1️⃣ 🏆
— IndianPremierLeague (@IPL) March 21, 2025
Each leader brings a unique strategy, but only one will win the #TATAIPL 2025 title 🤩 pic.twitter.com/Y7yZOa1Dxr
सिकंदर: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितनी करेगी कमाई? जानिए अनुमान
राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार का अजीब व्यवहार, बिहार की राजनीति में भूचाल!
दिल्ली की हार के बाद केजरीवाल ने पंजाब में डाला डेरा, सिसोदिया और जैन की एंट्री: क्या AAP में सब ठीक है?
प्लेटफॉर्म पर खड़ी महिला, अचानक कूदी ट्रेन के सामने, फिर हुआ चमत्कार!
राम मंदिर को तोड़ देगा एक मुस्लिम बच्चा, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
दिल्ली HC जज के घर से नकदी बरामदगी: पूर्व जज ने FIR की मांग की, तबादला समाधान नहीं!
रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रिकॉर्ड: हसन नवाज का तूफानी शतक!
मुझे और मेरे भाई को मारा, मेरी बुक्स, खिलौने सब दब गए... - बुलडोजर एक्शन की आपबीती
दोस्त ने किया ऐसा मजाक, डर के मारे कांप उठा शख्स!
6 साल की पाकिस्तानी बच्ची का पुल शॉट बना सनसनी, लोग बोले - यह तो बिलकुल रोहित शर्मा है!