भारत ने कनाडा के साथ संबंधों में सुधार की उम्मीद जताई है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह आपसी विश्वास और संवेदनशीलता के आधार पर रिश्तों को फिर से बेहतर बनाने को उत्सुक है. यह उम्मीद कनाडा के नए प्रधानमंत्री के भारत के साथ संबंध सुधारने की इच्छा व्यक्त करने के बाद आई है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक प्रेस वार्ता में भारत-कनाडा संबंधों पर बात करते हुए कहा कि संबंधों में आई खटास का कारण कनाडा में चरमपंथी और अलगाववादी तत्वों को दी गई छूट है. उन्होंने कहा कि भारत की आशा है कि आपसी विश्वास और संवेदनशीलता के आधार पर संबंधों को फिर से स्थापित किया जा सकेगा.
गौरतलब है कि कनाडाई सुरक्षा खुफिया सर्विस के प्रमुख डैनियल रोजर्स हाल ही में भारत आए थे. उन्होंने शीर्ष वैश्विक खुफिया अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लिया. इसे दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है.
हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून, 2023 को एक गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद सितंबर, 2023 में जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर इस हत्या में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया था. भारत ने ट्रूडो के आरोपों को बेतुका बताकर खारिज कर दिया था, जिसके बाद दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे.
पिछले साल के अंत में, कनाडा ने उच्चायुक्त संजय वर्मा सहित कई भारतीय राजनयिकों को निज्जर की हत्या से जोड़ा था. जवाब में, भारत ने भी नई दिल्ली से उतनी ही संख्या में कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था. हालांकि, हाल के महीनों में भारत और कनाडा के सुरक्षा अधिकारियों ने बातचीत फिर से शुरू की है और दोनों पक्ष नए उच्चायुक्तों की नियुक्ति की संभावना पर भी विचार कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi: On India-Canada relations, MEA Official Spokesperson Randhir Jaiswal says, The downturn in India-Canada relations was caused by the license that was given to the extremist and secessionist elements in the country. Our hope is that we can rebuild our ties based on… pic.twitter.com/on36QS3aYr
— ANI (@ANI) March 21, 2025
गाजा में हमास का मिलिट्री चीफ ओसामा तबाश इजरायली हमले में ढेर
सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया जस्टिस यशवंत वर्मा के घर का वीडियो, बोरियों में दिखे जले हुए नोट
बलूचिस्तान में उबाल: सुरक्षा बलों की गोलीबारी के खिलाफ सड़कों पर उतरीं महिलाएं
प्रकृति के आगे टेक्नोलॉजी बेबस: वायरल तस्वीर ने बदल दी सबकी सोच
हमें न्याय चाहिए : मेरठ हत्याकांड में मां की पीएम मोदी और सीएम योगी से गुहार
तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो : सपा सांसद के बयान से बवाल, बीजेपी ने मांगी माफी
याद रखिए योगी जी, परिवर्तन होना... भड़काऊ बयान देने पर यति नरसिंहानंद पर मामला दर्ज, फिर भी अडिग
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज: मोहाली और कोलकाता में होंगे मुकाबले!
क्लासरूम में महासंग्राम: थप्पड़, बाल, और मुक्कों की बरसात!
शाहरुख खान ने विराट कोहली को नचाया, झूमे जो पठान पर दी कड़ी टक्कर!