बिहार विधान परिषद में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच जोरदार बहस देखने को मिली. दोनों नेता कार्यवाही के दौरान एक-दूसरे से उलझते नजर आए.
नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने पति को पद से हटाये जाने के कारण ही मुख्यमंत्री बन पाई थीं. उन्होंने चारा घोटाले में सीबीआई द्वारा आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद 1997 में लालू यादव के इस्तीफे का जिक्र किया.
सदन में कानून-व्यवस्था को लेकर भी आरोप-प्रत्यारोप लगे. सत्तारूढ़ एनडीए और राजद नीत महागठबंधन के सदस्यों के बीच राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर बहस हुई.
मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि उनकी सरकार अपराध की हर घटना की जांच करवाती है और दोषियों को अदालत के कठघरे में लाती है. उन्होंने राजद के शासनकाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि उस समय हिंदू-मुस्लिम के बीच खूब झगड़े होते थे और लोग केवल अपना प्रचार करने में लगे रहते थे.
राबड़ी देवी ने विरोध जताते हुए कहा कि वह अपने आठ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बोल सकती हैं. इस पर नीतीश कुमार ने मगही भाषा में तंज कसते हुए कहा, छोड़ा ना तोहरा कुछ मालूम है.
जद(यू) सुप्रीमो नीतीश कुमार ने आगे कहा कि लालू यादव ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया था जब उन्हें पद से हटा दिया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि राबड़ी देवी के कार्यकाल में कोई काम नहीं हुआ और उनकी गड़बड़ करने की प्रवृत्ति ने उन्हें राजद से नाता तोड़ने को मजबूर किया.
यह मौजूदा सत्र में तीसरा अवसर है जब नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच नोक-झोंक हुई है.
मंत्री अशोक चौधरी ने आरोप लगाया कि राजद के शासनकाल में पार्टी के वरिष्ठ नेता अपहरण के बदले फिरौती वसूल करते थे. इस पर राबड़ी देवी ने चौधरी को याद दिलाया कि एक पूर्व कांग्रेस नेता के रूप में उन्होंने उनके मंत्रिमंडल में काम किया था.
चौधरी पर चमचागिरी करने का आरोप भी लगा. इस पर चौधरी ने रूंधे गले से राबड़ी देवी को सबूत पेश करने की चुनौती दी, जबकि राजद सदस्यों ने उन पर अपने मौजूदा राजनीतिक आकाओं की चमचागिरी करने का आरोप लगाया.
सदन में जारी नोक-झोंक के बीच सभापति अवधेश नारायण सिंह ने विपक्षी दल को सदन नहीं चलने देने के लिए फटकार लगाई और कहा कि अगर वे अच्छा व्यवहार नहीं कर सकते तो वे सदन से बाहर जा सकते हैं.
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच फिर नोकझोंक हुई. बिहार विधानपरिषद की कार्यवाही के दौरान दोनों नेता एक-दूसरे से उलझते नजर आए.#Bihar | #NitishKumar | #RabriDevi pic.twitter.com/IZljuKqnqz
— NDTV India (@ndtvindia) March 20, 2025
उड़ान भरते ही हिलने लगी सीट, यात्री को आया मिनी हार्ट अटैक
हाई कोर्ट जस्टिस यशवंत वर्मा केस: आग बुझाने में कैश नहीं मिला, सुप्रीम कोर्ट का स्पष्टीकरण
राष्ट्रगान का अपमान बर्दाश्त नहीं: नीतीश कुमार पर तेजस्वी का हमला, बिहार विधानसभा में हंगामा
कब तक धनिया? शख्स ने मांगी महीने भर की राशन, Swiggy Instamart ने कर दिया कमाल!
एक बार में हिंदुओं को मिटा देंगे, सीधे गर्दन उड़ा देंगे! नागपुर में नाबालिग की धमकी से फडणवीस नाराज़
हैरिस रऊफ का अविश्वसनीय कैच: सुपरमैन की तरह हवा में छलांग, बल्लेबाज रह गया हैरान
राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार की हाय-हेलो : बिहार में सियासी भूचाल, क्या जाएगी कुर्सी?
खालिस्तान विरोधी रुख हिंदू सांसद चंद्र आर्य को पड़ा भारी, चुनाव लड़ने से वंचित
राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार ने अधिकारी को टोका, मचा बवाल!
गौतम गंभीर परिवार संग फ्रांस रवाना, विदेश में लेंगे IPL 2025 का आनंद