28 साल की मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर 3 मार्च 2025 की रात अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी। शव को एक ड्रम में डालकर उसमें कंक्रीट भर दिया गया।
इस हत्या के बाद मुस्कान और साहिल दोनों शिमला घूमने चले गए थे। 29 साल के सौरभ राजपूत लंदन में काम करते थे और पिछले महीने फरवरी 2025 में वापस लौटे थे। सौरभ मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी भी थे।
सौरभ के परिवार वालों ने मेरठ पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो उन्हें वह ड्रम मिला, जिसमें सौरभ के शव को डाला गया था। पुलिस ने कटर से ड्रम काटकर शव को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने मुस्कान और साहिल को जेल भेज दिया।
अब इस जघन्य अपराध की हैरान करने वाली जानकारियां सामने आने लगीं हैं।
प्रेमी साहिल की मरी हुई मां बनकर चैटिंग करती थी मुस्कान!
सौरभ की हत्या के बाद पुलिस ने जब मुस्कान और साहिल से पूछताछ की तो एक चौंकाने वाला सच सामने आया है। मुस्कान और साहिल कई महीनों से मिलकर सौरभ की हत्या की प्लानिंग कर रहे थे।
मुस्कान साहिल की मरी हुई मां बनकर उसके साथ स्नैपचैट पर चैटिंग करती थी। वह चैटिंग में साहिल को यकीन दिलाती थी कि उसके ही हाथों सौरभ का वध होना लिखा है। इसके बाद ही साहिल और मुस्कान की जिंदगी अच्छे से गुजर सकती है। पुलिस के मुताबिक पत्नी मुस्कान ने स्नैप चैट पर एक फर्जी आईडी बनाकर ये काम किया था।
काला जादू से भी जुड़े हैं मेरठ हत्याकांड के तार!
पुलिस को शक है कि आरोपी साहिल शुक्ला तंत्र-मंत्र और काला जादू जैसी चीजों में भी शामिल था। साहिल के कमरे की सामने आई वीडियो में दीवारों पर काला जादू जैसी चीजें दिख रही हैं। उसके कमरे से गांजा, शैतान की फोटो जैसी चीजें मिली हैं।
सौरभ की 5 साल की बेटी बोली- पापा ड्रम में हैं...
सौरभ और मुस्कान की एक पांच साल की बेटी है। सौरभ की मां ने दावा किया कि उनकी पांच वर्षीय पोती को पता था कि कुछ गड़बड़ है क्योंकि उसने पड़ोसियों से कहा था कि उसके पिता ड्रम के अंदर हैं।
सौरभ की मां ने बताया कि उनकी पोती ने कहा था, पापा को ड्रम में रखा गया है ... ऐसा बताया था। उसने शायद कुछ देखा होगा, तभी वह ऐसा कह रही है।
पूछताछ में पता चला कि साहिल ने मुस्कान के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की। उसके बाद शव का सिर, दोनों हाथों की हथेलियां काटकर एक ड्रम में डालकर उसे सीमेंट के घोल से भर दिया गया था। उसके बाद दोनों शिमला, मनाली और कसौली घूमने चले गए थे। सौरभ के शरीर के 15 टुकड़े किए गए थे।
मुस्कान के परिवार को पहले से सबकुछ पता था
सौरभ की मां ने यह भी आरोप लगाया कि मुस्कान के परिवार को पूरी घटना के बारे में पता था। उन्होंने पुलिस से संपर्क करने से पहले एक वकील से सलाह ली थी कि उनकी बेटी ने सौरभ की हत्या कर दी है।
सौरभ की मां ने बताया कि मुस्कान की मां को पहले से ही सब कुछ पता था, लेकिन चीजों को गुमराह करने के लिए, उसने कहा कि मुस्कान उन्हें यह बताने के लिए उनके पास पहुंची थी कि उसने सौरभ को मार दिया है। उसकी मां ने किसी वकील से मुलाकात की और अदालत पहुंच गई।
हत्या से पहले सौरभ को दी गई थी खाने में बेहोशी की दवाइयां!
सौरभ की हत्या के लिए साहिल और मुस्कान ने पहले ही सारी योजनाएं बना ली थीं। 3-4 मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ के खाने में बेहोशी की दवाइयां मिलाकर दी थीं।
खाना खाते-खाते जब सौरभ बेहोश होने लगा तो साहिल ने सौरभ का हाथ पकड़ा और मुस्कान ने चाकू से कई वार किए। उसके बाद शव को बाथरूम में ले जाकर टुकड़े किए गए। सबूत मिटाने के लिए कमरे को ब्लीचिंग पाउडर से धोया गया था।
4 मार्च को मुस्कान बाजार से ड्रम और सीमेंट खरीद कर लेकर आई और सौरभ के शव के टुकड़े को ड्रम में भरा। सौरभ और साहिल ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।
*Room of Sahil Shukla. SO SCARY 😭pic.twitter.com/OzsPVjXkut
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) March 19, 2025
इत्तेफाक: मुसलमान से भगवान करवा रहे मंदिर का काम, ओवैसी ने मांगा फंड, सीएम रेड्डी ने दिए आदेश
सात दरोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर यहाँ तक पहुंचा: योगी के मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान
आईपीएल 2025 से पहले गेंदबाजों के लिए खुशखबरी: बीसीसीआई ने थूक पर लगा प्रतिबंध हटाया!
दंगों के बीच सीएम योगी का बड़ा फैसला: यूपी में 16 IPS अफसरों का तबादला!
राजस्थान रॉयल्स में बड़ा उलटफेर, IPL से पहले रियान पराग बने कप्तान!
छोटे बच्चों के अश्लील गानों पर रील्स बनाने पर नीतू चंद्रा का तंज
IPL 2025: 11 ओवर के बाद बदलेगा खेल, BCCI का नया नियम!
औरंगजेब जिंदाबाद के नारे लगाते मुस्लिमों की भीड़ ने घेरा थाना, नागपुर पुलिस ने की कार्रवाई
आंखों पर भी मास्क? तलाक की सुनवाई के लिए चेहरा छिपाकर कोर्ट पहुंचे युजवेंद्र चहल, हुए ट्रोल
दिशा सालियान केस: उद्धव ठाकरे ने नारायण राणे को फोन कर कहा था मेरे बेटे को बचाओ , नितेश राणे का बड़ा दावा