देश में सार्वजनिक परिवहन का चेहरा बदलने वाला है। भारतीय रेलवे वंदे भारत और नमो भारत सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों के बाद सुपर-हाई स्पीड ट्रेन की ओर बढ़ रहा है। भारत में हाइपरलूप की टेस्टिंग की जा रही है।
इस हाइपरलूप के जरिए दिल्ली से पटना तक की 1,040 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 1 घंटे में पूरी की जा सकेगी। वहीं, दिल्ली से हरिद्वार जाने में केवल 20 मिनट का समय लगेगा।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में IIT मद्रास में हाइपरलूप टेस्टिंग फैसिलिटी का दौरा किया। उन्होंने 15 मार्च को चेन्नई दौरे के दौरान इस हाइपरलूप टेस्टिंग ट्यूब का निरीक्षण किया।
हाइपरलूप टेस्टिंग के दौरान अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, IIT मद्रास में 410 मीटर लंबा हाइपरलूप टेस्ट ट्यूब एशिया का सबसे लंबा हाइपरलूप टेस्टिंग फैसिलिटी है और यह जल्द ही दुनिया का सबसे लंबा हाइपरलूप टेस्ट ट्यूब होगा। सब कुछ ठीक रहा और भारत में हाइपरलूप ट्रेन शुरू होती है तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का पूरा चेहरा बदल जाएगा।
हाइपरलूप टेक्नोलॉजी एक हाई स्पीड ट्रांसपोर्ट सिस्टम है जो एक वैक्यूम-सील ट्यूब में पॉड्स को 1000 किमी प्रति घंटे से भी तेज स्पीड से ऑपरेट कर सकती है।
साल 2013 में एलन मस्क ने दुनिया को सबसे पहले हाइपरलूप दिखाया था। इस हाइपरलूप ट्यूब को चलाने के लिए कैप्सूल या पॉड्स का प्रयोग किया जाता है, जिसमें यात्रियों को बिठाकर या कार्गो लोड कर इन कैप्सूल्स या पॉड्स को जमीन के ऊपर बड़े-बड़े पारदर्शी पाइपों में इलेक्ट्रिकल चुंबक पर चलाया जाता है।
सबसे पहले हाइपरलूप का टेस्ट 9 नवंबर 2020 को अमेरिका के लास वेगास में 500 मीटर के ट्रैक पर एक पॉड के साथ आयोजित किया गया था। विश्व के कई देशों में हाइपरलूप तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। यूरोप में सबसे लंबा हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक खुल चुका है। अब देश का पहला हाइपरलूप रेल ट्रैक तैयार कर लिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस पर ट्रेन का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा।
*भारत का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक: भविष्य की यात्रा की ओर एक बड़ा कदम!
— MyGov Hindi (@MyGovHindi) March 19, 2025
भारत ने अपने तकनीकी और परिवहन क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। 🇮🇳🚄
देश का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक अब तैयार हो गया है, जो भविष्य में यात्रियों को उच्च गति और सुरक्षित परिवहन का… pic.twitter.com/lvssoc9Jt5
धरती पर लौटते ही सुनीता विलियम्स की मुस्कान, लैंडिंग का रोमांचक वीडियो!
रमजान में गाजा पर इजरायली मिसाइलें: मुस्लिम देशों में आक्रोश, मस्जिद-अल-हरम में आंसुओं का सैलाब
विराट कोहली के साथी खिलाड़ी तन्मय श्रीवास्तव IPL 2025 में करेंगे अंपायरिंग, हुआ आधिकारिक ऐलान
सुनीता विलियम्स की घर वापसी: 9 महीने बाद आसमान से धरती पर सुरक्षित लैंडिंग
सात दरोगाओं के हाथ-पैर तोड़कर यहां तक पहुंचा हूं: योगी के मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान
सुनीता विलियम्स को व्हाइट हाउस में क्यों नहीं बुलाया गया, ट्रंप ने बताई वजह
अमेरिकी जनता हिल जाएगी! कैनेडी हत्याकांड की 80,000 गुप्त फाइलें हुईं सार्वजनिक
मेरठ कोर्ट में वकीलों का आक्रोश: सौरभ राजपूत हत्याकांड के आरोपी साहिल की धुनाई
पहले मुस्कुराईं, फिर हिलाया हाथ: धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स का ऐसा था स्वागत!
IPL में खिलाड़ी से अंपायर बने यूपी के लाल, अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत में निभाई थी अहम भूमिका