बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित का एक बयान विवादों में घिर गया है। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे।
लोकसभा में उपसभापति ने उनके बयान को सदन की कार्यवाही से हटवा दिया, लेकिन इस पर विवाद बढ़ता गया। विपक्षी दलों ने इस मामले पर हंगामा किया, जिसके बाद बीजेपी सांसद को सफाई देनी पड़ी।
कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने सोशल मीडिया पर बीजेपी सांसद का वीडियो साझा करते हुए कहा कि बीजेपी छत्रपति शिवाजी महाराज का बार-बार अपमान कर रही है और महाराष्ट्र तथा दुनियाभर के शिव प्रेमियों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी शिवाजी महाराज की मानद टोपी नरेन्द्र मोदी के सिर पर रखकर उनका घोर अपमान कर रही है।
कांग्रेस सांसद ने बीजेपी नेता पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी शिवाजी की विरोधी है और उनका अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि नरेंद्र मोदी तुरंत देश से माफी मांगें और इस सांसद को निलंबित किया जाए।
अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया है और राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संसद में उन्होंने कहा था कि वे बरगढ़ से सांसद हैं और वहां एक बहुत बड़ी पहाड़ी है, जहां एक संत रहते हैं। एक बार वे उनके आश्रम गए थे और चर्चा के दौरान उन्होंने संत से देश के मौजूदा प्रधानमंत्री के बारे में बात की थी।
बीजेपी सांसद के अनुसार, संत ने उन्हें बताया कि जब वे तपस्या में थे, तो उन्हें संदेश मिला कि नरेंद्र मोदी अपने पिछले जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे और इस जन्म में वे नरेंद्र मोदी के रूप में पैदा हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका इरादा छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करना नहीं था, और वे सभी उनका सम्मान करते हैं।
गौरतलब है कि इस समय मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर भी देश में बहस चल रही है। इसलिए छत्रपति शिवाजी और मराठा साम्राज्य को लेकर भी बयानबाजी हो रही है और मुगल साम्राज्य की आलोचना की जा रही है। इसी बीच बीजेपी सांसद के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है।
#WATCH | Delhi | On his statement PM Modi in his past life was Chhatrapati Shivaji Maharaj , BJP MP Pradeep Purohit says, The Prime Minister has dedicated his life to the nation and is working towards nation-building...In the Parliament, I said that I am a Member of Parliament… pic.twitter.com/14QdswRNQ4
— ANI (@ANI) March 18, 2025
सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी: जानिए लैंडिंग का समय और प्रक्रिया
स्टारबक्स की गर्म कॉफी से जले कस्टमर के प्राइवेट पार्ट्स, कंपनी को चुकाने होंगे 435 करोड़!
सुनीता विलियम्स लौटीं धरती पर: अंतरिक्ष से सुरक्षित वापसी, हुआ सफल स्प्लैशडाउन!
आपके पसंदीदा मोमोज कैसे बनते हैं? फैक्ट्री का घिनौना वीडियो हुआ वायरल
चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल को आंख दिखाने वाले बॉलर की टीम से छुट्टी!
उत्तर प्रदेश: प्रोफेसर के 59 अश्लील वीडियो, छात्राओं को पास कराने और नौकरी का लालच!
दिल्ली से पटना अब सिर्फ 1 घंटे में! रेल मंत्री का बड़ा ऐलान
वाजपेयी सरकार: 13 महीने, 5 कारण - क्यों गिरी 1998 में अटल जी की सरकार?
कैमरे के सामने जहर: युवक ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
क्या आर्मेनिया जंग की तैयारी कर रहा है? सीमा पर भारतीय हथियारों से अजरबैजान में खलबली