सहारनपुर रेलवे स्टेशन बनेगा शाकुंभरी देवी स्टेशन? कांग्रेस सांसद की मांग से बीजेपी में खलबली
News Image

सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग उठी है। यह मांग कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने की है।

सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद इमरान मसूद ने रेल बजट पर बोलते हुए कहा कि सहारनपुर एक ऐतिहासिक शहर है, जहां मां शाकुंभरी देवी विराजमान हैं। इसलिए सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां शाकुंभरी देवी के नाम पर रखा जाना चाहिए।

कांग्रेस के मुस्लिम सांसद की इस मांग से भाजपा नेता और समर्थक हैरान हैं।

माना जा रहा है कि यह एक ऐसा मुद्दा था जिसे बीजेपी भविष्य में चुनाव के समय भुना सकती थी। लेकिन इमरान मसूद ने पहले ही यह मांग करके मुद्दे को खत्म कर दिया है। यदि सरकार नाम बदलती है, तो क्रेडिट कांग्रेस को जाएगा। यदि नहीं बदलती है, तो इसे मुद्दा बनाया जाएगा।

सांसद ने सहारनपुर के लिए रैपिड रेल और लखनऊ तक वंदे भारत ट्रेन की भी मांग की। उन्होंने कहा कि सहारनपुर से इलाहाबाद लगभग 700 किलोमीटर दूर है, जहां कचहरी भी है, लेकिन वहां के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है। इसलिए एक ट्रेन चलाई जानी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि सहारनपुर से लखनऊ के बीच अलीगढ़ होते हुए वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए, जिससे एएमयू में पढ़ने वाले छात्र भी इसका लाभ उठा सकें।

सांसद ने कहा कि अलीगढ़ होते हुए सहारनपुर और लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई जानी चाहिए, ताकि एएमयू में पढ़ने वाले छात्र भी इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने रैपिड रेल को मेरठ तक पहुंचाया है, इसे सहारनपुर तक भी लाया जाए, जिससे दिल्ली पर दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा।

रेलवे में निजीकरण की नीतियों की आलोचना करते हुए सांसद ने कहा कि सुविधाओं के नाम पर पूरे रेलवे में ठेका प्रथा लागू की गई है।

इमरान मसूद ने कहा कि उन्होंने रतलाम से राजधानी एक्सप्रेस से सफर करके दिल्ली आए। राजधानी के प्रथम श्रेणी की जो हालत उन्होंने देखी, उसमें व्यवस्था पहले से काफी बिगड़ गई है। अब जब से व्यवस्था निजी हाथों में गई है, व्यवस्था बिगड़ गई है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

दलित परिवार पर लाठी-डंडों से हमला: महिलाओं को पीटा, साथ देने वालों को मौत की धमकी

Story 1

आग बुझाने गया तो पत्थर मारा: नागपुर हिंसा के बाद दुकानदार का दर्द

Story 1

बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल ने खोले नरक के द्वार , 200 से ज़्यादा की मौत, हमास में खलबली!

Story 1

यूपी में फिर तबादला एक्सप्रेस! योगी सरकार ने बदले 32 IPS अफसरों के कार्यक्षेत्र

Story 1

सेना अधिकारी पर बेसबॉल बैट से हमला, वीडियो आया सामने; पंजाब में 12 पुलिसकर्मी निलंबित

Story 1

62 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर इस शख्स ने रचा इतिहास!

Story 1

नीलामी में अनदेखे, मैदान पर छा गए: सेईफर्ट ने आफरीदी की हेकड़ी निकाली!

Story 1

दिल्ली हज कमेटी ने वक्फ बिल के विरोध की निंदा की

Story 1

नागपुर में हिंसा: रिहायशी इलाकों में पथराव, भीड़ ने मचाया उपद्रव

Story 1

समुद्र में उठा रेत का बवंडर, पलक झपकते ही निगल गए जहाज!