महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में हुई हिंसा के लिए विक्की कौशल की फिल्म छावा को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा कि फिल्म में औरंगजेब के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़का, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में शांति बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है।
फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि नागपुर में हुई हिंसा पूर्व नियोजित लग रही है। उन्होंने कहा कि भीड़ ने पहले से तय घरों और दुकानों को निशाना बनाया, जिससे साफ़ है कि यह साजिश के तहत किया गया। सोमवार देर रात नागपुर के महाल इलाके में हिंसा तब भड़की जब अफवाह फैली कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में औरंगजेब की कब्र तोड़ने की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन के दौरान एक धार्मिक प्रतीक का अपमान किया गया।
फडणवीस ने कहा कि छावा फिल्म में संभाजी महाराज पर औरंगजेब के अत्याचारों को दिखाया गया है, जिससे लोगों की भावनाएं भड़क गईं। उन्होंने अफवाहों को हिंसा का कारण बताया और कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि नागपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन आयोजित किया था। अफवाहों के कारण वहां हिंसा फैल गई और यह पूर्व नियोजित लग रही थी।
सोमवार को नागपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित कई हिंदूवादी संगठनों ने छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र को गिराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। इसी दौरान अफवाह फैली कि प्रदर्शनकारियों ने कब्र में रखे एक धार्मिक प्रतीक को नुकसान पहुंचाया है। इसके बाद, नागपुर के महाल इलाके में दुकानों में तोड़फोड़ हुई और वाहनों में आग लगा दी गई।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री फडणवीस के बयान पर कहा कि सरकार के कुछ मंत्रियों के बयानों को भी देखने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि सबसे ज्यादा भड़काने वाला काम तो सरकार ने किया और इसके लिए खुद को जिम्मेदार भी नहीं महसूस करते। उन्होंने एक बादशाह की तस्वीरें जलाने की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। ओवैसी ने हिंसा की निंदा की लेकिन घटना को समग्र रूप से देखने की बात कही।
शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि नागपुर में दंगा कौन करा सकता है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस का क्षेत्र है, और आरएसएस का गढ़ है। उन्होंने सवाल उठाया कि यहां किसकी हिम्मत होगी दंगा कराने की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक नया पैटर्न है, हिंदुओं को डराने का, उन पर अपने लोगों की ओर से हमले कराने का।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री फडणवीस के गृहनगर में हिंसा हुई है। उन्होंने कहा कि नागपुर 300 साल पुराना शहर है और इन 300 वर्षों में पहली बार यहां दंगा हुआ है। उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार ने कानून-व्यवस्था कायम रखने को लिए कोई इंतजाम नहीं किए थे।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा ने कहा कि इतिहास के बासी पन्नों में नायक और खलनायक ढूंढने से आज की चुनौतियां हल नहीं होंगी।
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि नागपुर में हिंसा की घटना दुखद है और लोगों को पत्थर फेंकने से बचना चाहिए।
विवाद की जड़ छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र है। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कुछ सहयोगी संगठन इस कब्र को यहां से हटाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि औरंगजेब ने लोगों पर जुल्म ढाया और मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज को यातनाएं देकर मार डाला था।
फिल्म छावा मराठा शासक शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में संभाजी का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है, रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई का किरदार निभाया है और अक्षय खन्ना ने मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका निभाई है।
*Speaking in the Assembly on Nagpur violence, Maharashtra CM Devendra Fadnavis said, In Nagpur, Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal held protests. Rumours were spread that things containing religious content were burnt....It looks like a well-planned attack. No one has… pic.twitter.com/FlEmczU0Rl
— ANI (@ANI) March 18, 2025
सीमा हैदर बनीं मां, घर आई नन्ही परी!
बिहार कांग्रेस में बड़ा बदलाव: राजेश कुमार बने नए अध्यक्ष!
मराठी बनाम हिंदी: पुणे के डी-मार्ट में भाषा को लेकर विवाद, वायरल हुआ वीडियो
प्लेटफॉर्म पर पत्नी का मंगलसूत्र छीनने वालों से भिड़ा पति, पत्थर से कुचला सिर!
सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद धरती पर लौटीं, कैप्सूल समुद्र में क्यों उतरा और एम्बुलेंस से क्यों गईं अस्पताल?
दंगाइयों के डर से चीख रहे थे बच्चे, सब कुछ जलाकर ख़ाक कर गए
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आउटसोर्स कर्मियों के लिए खुशखबरी: मानदेय में भारी वृद्धि!
वायरल वीडियो: चूहे ने सांप से लिया पंगा, फिर हुआ ऐसा कि दंग रह गए लोग
दंगाइयों के डर से चीख रहे थे बच्चे, सब कुछ जलाकर ख़ाक!
भाजपा ने कार्यालय में झाड़ू लगाने वाले को बनाया जिलाध्यक्ष, संघर्ष की कहानी कर देगी भावुक!