औरंगजेब की कब्र को लेकर महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ है, जिसकी आंच पूरे देश में महसूस की जा रही है. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जैसे कई हिंदू संगठन औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग कर रहे हैं और इसके लिए प्रदर्शन भी कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियां इसे माहौल बिगाड़ने वाली बात बता रही हैं.
इस बीच, शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने औरंगजेब की कब्र को शौर्य का प्रतीक बताते हुए इसे न तोड़ने की बात कही है.
संजय राउत ने कहा, औरंगजेब की कब्र है. यह शौर्य का प्रतीक है. कभी टूटनी नहीं चाहिए. छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब से इतना बड़ा युद्ध किया. उनके बाद भी औरंगजेब 25 साल तक लड़ता रहा लेकिन कभी जीत नहीं सका. महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र है. यह मराठों के शौर्य का प्रतीक है.
उन्होंने आगे कहा कि औरंगजेब हो या अफजल खान की कब्र, यह मराठों के शौर्य का स्मारक है. आने वाली पीढ़ियों को पता चलना चाहिए कि शिवाजी महाराज और मराठों ने किस तरह आक्रामक दुश्मनों से लड़ाई लड़ी, लेकिन वे मराठों पर हावी नहीं हो सके. यह इतिहास है और इसे ऐसा ही रहना चाहिए.
औरंगजेब की कब्र पर जारी राजनीति के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, औरंगजेब की कब्र का महिमा मंडन किया तो फाड़ कर रख देंगे...
संजय राउत के बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि संजय राउत, राहुल गांधी के साथ मिलकर देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं. वे दूसरा पाकिस्तान बनाना चाहते हैं और राहुल गांधी को उसका प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं.
दूसरी ओर, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जालना में जिला कलेक्टर के कार्यालय के सामने औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन सौंपा है.
जालना में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अतुल उपाध्याय ने कहा कि औरंगजेब क्रूर शासक था. इसलिए उसकी कब्र इस धरती पर नहीं चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि औरंगजेब की कब्र नहीं तोड़ी गई तो जैसे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कारसेवा करके बाबरी को उद्ध्वस्त किया था, वैसे ही औरंगजेब की कब्र को वे उद्ध्वस्त कर देंगे.
महाराष्ट्र-गोवा विश्व हिंदू परिषद क्षेत्र प्रमुख गोविंद शेंडे ने कहा कि कुछ लोग औरंगजेब की तारीफ करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि औरंगजेब देश का आइकॉन नहीं हो सकता है. उसने देश पर बहुत अत्याचार किया. हिन्दुओं पर अत्याचार किया और अपने पिता के साथ अत्याचार किया. ऐसे क्रूर व्यक्ति का कोई भी चिह्न इस देश में अब सहन नहीं किया जाएगा. इसलिए वे सरकार से अपील कर रहे हैं कि हिन्दुओं की भावना को समझते हुए औरंगजेब की कब्र को वहां से हटाए.
Mumbai, Maharashtra: On Aurangzeb s grave issue, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, ...It (Auranzeb s tomb) is a symbol of valor (Shaurya,) and a symbol of valor should never be broken. This is our stance. Chhatrapati Shivaji Maharaj and the Marathas fought a great war… pic.twitter.com/BMxKY9qp70
— IANS (@ians_india) March 17, 2025
पंजाब फतह पर बीजेपी की नजर, अकाली दल से गठबंधन नहीं, अकेले बनाएंगे सरकार!
वक्फ बिल के विरोध में मुस्लिम प्रदर्शन, मेरठ से पहुंचे हिंदू कार्यकर्ता, कहा - मर जाऊंगा, हिलूंगा नहीं
गुरुग्राम में जानलेवा स्टंट: कारों की टक्कर से 5 गाड़ियां क्षतिग्रस्त, 2 महिलाएं गंभीर घायल
बलूच सेना का दावा: 90 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया, हमले का वीडियो जारी
19 मार्च से बदलेगा मौसम का मिजाज, 15 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट!
खेत में गेहूँ की फसल में दिखा विशाल मगरमच्छ, ललितपुर में दहशत
पीएम मोदी का 3 घंटे का इंटरव्यू लेने वाले लेक्स फ्रीडमैन कौन हैं?
दिल्ली में 3 KM लंबा ट्रैफिक जाम! आनंद विहार में हाईवे पर गाड़ियां फंसीं
यूक्रेन युद्ध का महाविनाश रुक गया! मोदी ने पुतिन को अंतिम हथियार उठाने से रोका
बांग्लादेश की हसीना अच्छी पर हिंदुस्तान का हुसैन क्यों नहीं? वक्फ बिल पर बवाल!