प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में लेक्स फ्रीडमैन के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट के लिए 3 घंटे से अधिक का इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू के बाद अब लेक्स फ्रीडमैन सुर्खियों में हैं.
फ्रीडमैन ने इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि यह उनकी ज़िंदगी की सबसे दमदार बातचीत थी. पीएम मोदी ने भी इस बातचीत को दिलचस्प बताया, जिसमें उनके बचपन, हिमालय में बिताए साल और सार्वजनिक जीवन की यात्रा पर चर्चा हुई.
फ्रीडमैन पहले भी एलन मस्क जैसे कई जाने-माने लोगों का इंटरव्यू ले चुके हैं. वे अपने लंबे पॉडकास्ट के लिए जाने जाते हैं और डोनाल्ड ट्रंप, वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की, विवेक रामास्वामी, और जेफ़ बेज़ोस जैसी हस्तियों से भी बातचीत कर चुके हैं.
लेक्स फ्रीडमैन 41 वर्ष के हैं और उनका जन्म वोल्गा नदी के किनारे स्थित रूसी शहर चकालोस्क में हुआ था. उनका परिवार 11 साल की उम्र में अमेरिका के शिकागो शहर में आ गया था. उनके पिता अलेक्जेंडर सोवियत संघ के सबसे कुशल प्लाज़्मा फिजिशयन में से एक थे.
फ्रीडमैन ने अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की. 2014 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, जहाँ वे एआई लेक्चर्स और मार्शल-आर्ट एक्सपर्ट्स के इंटरव्यू करते थे.
ड्रेक्सल यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने के बाद, उन्होंने गूगल में ह्यूमन सेंटर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम किया. बाद में, वे मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में रिसर्चर बन गए.
2019 में फ्रीडमैन ने अपनी विवादास्पद टेस्ला स्टडी को ऑनलाइन पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि टेस्ला की सेमी ऑटोमेटिक कार चलाते समय ड्राइवर अपने आस-पास के माहौल पर भी ध्यान देते हैं. इस स्टडी ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी, क्योंकि यह दशकों के रिसर्च के विपरीत थी.
कई एआई एक्सपर्ट्स ने स्टडी के तरीकों पर सवाल उठाए और छोटे सैंपल साइज की आलोचना की. एलन मस्क ने फ्रीडमैन को टेस्ला के ऑफिस में आमंत्रित किया और उनके पॉडकास्ट के लिए 32 मिनट का इंटरव्यू भी दिया. इस इंटरव्यू के बाद फ्रीडमैन के पॉडकास्ट ने एक नई रफ्तार पकड़ी.
फ्रीडमैन ने 2018 में अपना पॉडकास्ट शुरू किया था, जिसमें उन्होंने एमआईटी में फिज़िक्स के प्रोफ़ेसर मैक्स टेगमार्क से बातचीत की थी. शुरुआत में उनके पॉडकास्ट का नाम द आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पॉडकास्ट था, जिसे बाद में द लेक्स फ्रीडमैन पॉडकास्ट कर दिया गया. वे अभी तक 400 से ज़्यादा एपिसोड अपलोड कर चुके हैं और उनके चैनल पर 4.61 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
फ्रीडमैन को विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित के क्षेत्र से जुड़े लोग भी पसंद करते हैं. वे वर्तमान में एमआईटी में लैबोरेटरी फॉर इंफोर्मेशन एंड डिसीज़न सिस्टम (एलआईडीएस) में रिसर्च साइंटिस्ट हैं. एलआईडीएस के डायरेक्टर सैर्तच करामान ने उन्हें एक प्रभावशाली रिसर्चर बताया.
एमआईटी में कंप्यूटेशनल बायोलॉजी के प्रोफ़ेसर मनोलिस केलिस कहते हैं कि लेक्स एक श्रोता हैं और सीखने के लिए वहां हैं.
फ्रीडमैन 2021 में ऑस्टिन, टेक्सस चले गए और अपने पॉडकास्ट पर ज़्यादा ध्यान देने का फ़ैसला किया. वे अपने इंटरव्यू में मेहमान से लगभग 3 घंटे से ज़्यादा समय तक कई मुद्दों पर बात करते हैं. वे इंटरव्यू की तैयारी के लिए बहुत मेहनत करते हैं और उस व्यक्ति के साथ सहानुभूति रखने की कोशिश करते हैं.
I had an epic 3-hour podcast conversation with @narendramodi, Prime Minister of India.
— Lex Fridman (@lexfridman) March 15, 2025
It was one of the most powerful conversations of my life.
It ll be out tomorrow. pic.twitter.com/KmRSFfVRKg
एलन मस्क का AI ग्रोक देता है अबे-तबे और ऐसी-तैसी वाले जवाब, पढ़कर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को रौंदकर जीता IML 2025 का खिताब!
पांच वक्त की नमाज: बाबा बालमुकुंदाचार्य ने दी चुनौती, वकीलों से मांगी मदद
मौत को दी खुली चुनौती! ट्रेन ऊपर से गुजरी, शख्स बाल-बाल बचा
खेत में गेहूँ की फसल में दिखा विशाल मगरमच्छ, ललितपुर में दहशत
आईपीएल 2025 का हर मैच मुफ्त! जियो का बड़ा तोहफा
हाथरस: दरिंदगी की हद! बच्ची का रेप, होंठ काटा, मस्जिद पर हमला, मौलाना फरार
खालिस्तानी आतंकी पन्नू पर कसा जाएगा शिकंजा! भारत ने अमेरिका से की कार्रवाई की मांग
रक्षित चौरसिया कौन है? वडोदरा हिट-एंड-रन केस में क्यों हुआ पुलिस वालों का ट्रांसफर?
भाई, ये कैसी इंग्लिश! पाकिस्तानी पत्रकार और पुलिसवाले की अंग्रेजी बहस ने मचाई धूम