बांग्लादेश की हसीना अच्छी, हिंदुस्तान का हुसैन नहीं? वक्फ बिल पर बवाल!
News Image

दिल्ली के जंतर-मंतर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया. इस विधेयक को लेकर मुस्लिम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं बीजेपी भी पलटवार कर रही है.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार वक्फ संपत्तियों को हड़पना चाहती है और इस विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) ने विपक्ष की राय को दरकिनार कर दिया है.

AIMPLB के अबू तालिब रहमानी ने कहा कि वे यहां लड़ने या धमकाने नहीं, बल्कि अपने अधिकारों के लिए आए हैं. उन्होंने देश में हिंदू-मुस्लिम एकता का पैगाम देते हुए कहा कि अगर शाकाहारी पत्नी मांसाहारी पति के साथ रह सकती है, तो हिंदू-मुसलमान क्यों नहीं? उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि अब मोहब्बत का दरवाजा बंद हो गया है.

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वे इस लड़ाई को संसद से सड़क तक लड़ेंगे और वक्फ की जमीनों को उद्योगपतियों को देने के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे.

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सरकार को जनता के विरोध को समझना होगा और यह स्पष्ट करना होगा कि वे वक्फ की जमीनों को किसके हाथों में सौंपना चाहते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि यदि जेपीसी सदस्यों की राय का कोई महत्व नहीं था, तो जेपीसी का गठन क्यों किया गया?

सिख पर्सनल लॉ बोर्ड के संयोजक प्रो. जगमोहन सिंह ने मुस्लिम समुदाय को समर्थन देते हुए कहा कि मुसलमानों की लड़ाई उनकी भी लड़ाई है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इस कानून को रोकने के लिए एक बार फिर बॉर्डर सील करने पड़ेंगे.

मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि यह मामला सिर्फ मुसलमानों का नहीं, बल्कि देश के संविधान का है. उन्होंने कहा कि अब संविधान पर बुलडोजर चलाने की कोशिश हो रही है और इस लड़ाई के लिए कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना होगा.

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि सरकार वक्फ संपत्तियों को भू-माफिया के हाथों से निकालकर गरीबों के हाथों में देना चाहती है. उन्होंने मुस्लिम संगठनों से गरीबों के हित में सोचने की अपील की.

कांग्रेस नेता अमर सिंह ने बीजेपी और आरएसएस पर देश में अशांति फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे ऐसे मुद्दे उठाते रहेंगे ताकि उनका हिंदू वोट बैंक बना रहे.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

सोते हुए बाघ को कुत्ते ने दी चुनौती, 8 सेकंड में हुआ खेल खत्म!

Story 1

गिरिडीह हिंसा: क्या अब हिंदू समाज को अनुमति लेनी होगी? रघुवर दास की चेतावनी

Story 1

युवराज सिंह का मैदान पर आपा खोना, लारा ने किया बीच-बचाव!

Story 1

पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने की आत्महत्या की कोशिश, वीडियो में बयां किया दर्द

Story 1

कांग्रेस और संजय राउत के मंसूबे एक, आचार्य प्रमोद के बयान से मचा बवाल

Story 1

भाई, ये कैसी इंग्लिश! पाकिस्तानी पत्रकार और पुलिसवाले की अंग्रेजी बहस ने मचाई धूम

Story 1

गुरुग्राम में जानलेवा स्टंट: कारों की टक्कर से 5 गाड़ियां क्षतिग्रस्त, 2 महिलाएं गंभीर घायल

Story 1

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का अभ्यास सत्र में तूफान, साथी खिलाड़ी दंग!

Story 1

IPL 2025: क्या मयंक यादव खेलेंगे? वापसी पर बड़ा अपडेट!

Story 1

कोर्ट का आदेश भी ताक पर! ट्रंप ने 261 अप्रवासियों को भेजा सुपरमैक्स जेल