झारखंड के गिरिडीह जिले के घोड़थंबा इलाके में होली जुलूस के दौरान हुई झड़प में कई लोग घायल हो गए, दुकानों और वाहनों को आग लगा दी गई. इस घटना पर राजनीति गरमाई हुई है.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की और हिंसा स्थल का निरीक्षण कर पूरी जानकारी ली. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा.
रघुवर दास ने सोशल मीडिया पर लिखा कि घोड़थंबा में होली जुलूस पर पथराव और आगजनी के शिकार पीड़ितों से मिलकर घटना की जानकारी प्राप्त की. पीड़ितों ने जो बताया, वह रूह कंपाने वाली घटना है और दुर्भाग्यपूर्ण है. आज अपने ही देश में हिंदुओं को अपना त्योहार मनाने पर प्रताड़ित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण जिहादी मानसिकता के लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है. दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि शासन-प्रशासन भी हिंदू पक्ष के निर्दोष लोगों को प्रताड़ित कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
रघुवर दास ने सवाल उठाया कि क्या अब हिंदू समाज को अपने त्योहारों पर जुलूस निकालने के लिए दूसरे समुदाय से अनुमति लेनी होगी? सड़क किसी की जागीर नहीं है. दूसरे समुदाय के पर्व में कोई हिंसा नहीं होती, लेकिन झारखंड में हिंदुओं के पर्व में हर बार हिंसा हो रही है.
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट बैंक के लिए शासन-प्रशासन बैलेंसिंग एक्ट बंद करे. गिरफ्तार निर्दोष हिंदू लोगों को तुरंत रिहा किया जाए, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी चुप नहीं बैठेगी. बीजेपी कार्यकर्ता पूरे हिंदू समुदाय के साथ सड़क पर उतरकर हेमंत सरकार की ईंट से ईंट बजा देगी.
उन्होंने गिरिडीह के घोड़थंबा में होली जुलूस पर पथराव और आगजनी की घटना पर झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता और गिरिडीह एसपी बिमल कुमार से बात कर निर्दोषों को रिहा करने और घटना की न्यायिक जांच कराने को कहा. एसडीएम को भी चेतावनी दी.
घोडथंबा इलाके में हुई हिंसा मामले में कथित रूप से शामिल 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
*सामाजिक सौहार्द का ठेका केवल हिंदू समाज ने नहीं लिया है। क्या अब हिंदू समाज को अपने त्योहारों पर जुलूस निकालने के लिए दूसरे समुदाय से अनुमति लेनी होगी? सड़क किसी की जागीर नहीं है। दूसरे समुदाय के पर्व में कोई हिंसा नहीं होती है, हिंदुओं के पर्व में हर बार हिंसा हो रही है।
— Raghubar Das (@dasraghubar) March 16, 2025
वोट… pic.twitter.com/vsC6l6TG13
बेंगलुरु: 75 साल पुरानी तस्वीर ने छेड़ी बहस - क्या खो गया स्वर्ग या मिला विकास?
यूपी बीजेपी में सवर्णों का दबदबा, OBC चेहरे भी बड़ी संख्या में!
दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा दांव: फाफ डु प्लेसिस बने उपकप्तान!
ब्रैड हॉग ने उड़ाया मोहम्मद रिजवान का मजाक, वीडियो देख लोग बोले - इतनी बेइज्जती तो किसी की नहीं हुई !
पीएम मोदी के बयान पर चीन गदगद, कहा - अब नहीं टूटेगी ड्रैगन-हाथी की दोस्ती
लाइव क्रिकेट मैच में सनसनीखेज हादसा: मैदान पर खिलाड़ी को गाड़ी ने मारी टक्कर!
दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा दांव: फाफ डु प्लेसिस बने उपकप्तान!
आईपीएल 2025: पहले ही मैच में इतिहास रचेंगे रहाणे, बनाएंगे महारिकॉर्ड!
IPL 2025: क्या मयंक यादव खेलेंगे? वापसी पर बड़ा अपडेट!
औरंगजेब की कब्र: 27 साल कुछ नहीं कर सका, मौत के बाद क्या!