पटना: बिहार में होली के जश्न के बाद शुरू हुआ ठुमकों पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव द्वारा पुलिसकर्मी से वर्दी में डांस करवाने और निलंबन की धमकी देने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं।
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर चिराग पासवान का एक वीडियो शेयर कर इस विवाद को और हवा दे दी है। वीडियो में चिराग होली के मौके पर सुरक्षा बल के जवानों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
रोहिणी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो शेयर करते हुए सवाल उठाया, खुद को मोदी जी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जम कर ठुमके लगा रहे सुरक्षा-कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या? उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगियों पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया और मीडिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा, खुद (अपने) करें तो रासलीला और दूसरों के करने पर लाल-पीला।
यही वीडियो राष्ट्रीय जनता दल के एक्स अकाउंट से भी शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, और नाचने वाले इन अंगरक्षकों को प्रमोशन दे दिया गया है।
तेजप्रताप यादव के बाद चिराग पासवान के वायरल वीडियो से बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी घमासान तेज हो गया है।
शनिवार को तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अपनी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी को डांस करने के लिए कहते हुए और मजाक में नहीं नाचने पर सस्पेंड करने की बात कह रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने पर विपक्ष ने उनकी आलोचना की थी। मामले को बढ़ता देख तेजप्रताप यादव की सुरक्षा में तैनात जवान को लाइन हाजिर कर दिया गया था। अब रोहिणी आचार्य ने चिराग पासवान का वीडियो शेयर कर एनडीए के नेताओं पर पलटवार किया है।
*खुद को मोदी जी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जम कर ठुमके लगा रहे सुरक्षा - कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या ? .. अजब दस्तूर, विरोधाभासी चरित्र है भाजपा , उसके गठबंधन के साथियों और भाजपा की पोसुआ मीडिया का खुद ( अपने) करें तो रासलीला और दूसरों के करने पर लाल - पीला… pic.twitter.com/LXFPxPDzFc
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 16, 2025
पीएसएल को झटका! आईपीएल में खेलने पर पीसीबी का खिलाड़ी को कानूनी नोटिस
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा किया पीएम मोदी का पॉडकास्ट, दुनियाभर में हुआ वायरल!
भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाली महिला डिप्टी जेलर का तबादला, योगी सरकार पर उठे सवाल
वक्फ संशोधन बिल पर सियासी घमासान: मुस्लिम संगठनों के विरोध पर भड़की BJP, दंगे भड़काने का आरोप
वडोदरा कार हादसा: मजे के लिए चला रहा था हाई स्पीड में , CCTV फुटेज से खुला सच
आखिरकार! सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी का समय तय, NASA करेगा लाइव प्रसारण
चलती बस में धमाका: 90 जवानों के मारे जाने का दावा, दहशत का वीडियो जारी
गाय और किंग कोबरा की अनोखी दोस्ती: देखकर दंग रह गए लोग!
तेजस्वी प्रकाश की डिश पहुंची न्यूयॉर्क के मशहूर रेस्टोरेंट के मेनू में!
कोर्ट का आदेश भी ताक पर! ट्रंप ने 261 अप्रवासियों को भेजा सुपरमैक्स जेल