वक्फ संशोधन बिल पर सियासी घमासान: मुस्लिम संगठनों के विरोध पर भड़की BJP, दंगे भड़काने का आरोप
News Image

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसमें AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हुए।

वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर बीजेपी लगातार उन्हें घेर रही है। भाजपा नेता पूनावाला ने विपक्षी दलों पर वक्फ के नाम पर मुस्लिम नागरिकों को भड़काने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, वक्फ एक बहाना है, देश में दंगे भड़काना, आग लगाना, वोट बैंक की दुकान चलाना, बस यही इनकी कहानी है। जो वोट बैंक की दुकान चलाते हैं चाहे वह AIMPLB जैसे संगठन हों या फिर इसका समर्थन करने वाले इसके राजनीतिक आका, कांग्रेस, TMC, समाजवादी पार्टी, AIMIM। ये लगातार वक्फ के नाम पर मुस्लिम नागरिकों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।

पूनावाला ने आगे कहा कि पहले कहते थे CAA से नागरिकता छिन जाएगी। किसी की नागरिकता नहीं छिनी गई। अब कहते हैं वक्फ आएगा, जमीनें और मस्जिदें छिन जाएंगी, ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। वक्फ के संशोधन की बात तो खुद मुसलमानों ने की है। लेकिन इसे हिंदू-मुसलमान बनाने की कोशिश सपा, कांग्रेस और TMC कर रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि भू-माफिया के हाथों से निकालकर गरीबों के हाथ में देना ही देश के हर मुसलमान और देश के हर नागरिक की मांग है। उन्होंने कहा कि विरोध के नाम पर अपनी दुकान और भू-माफियाओं के प्रति प्रेम दिखाने के बजाय गरीबों और मुसलमानों के हित में सोचने की कोशिश करें।

वहीं दूसरी ओर वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के खिलाफ AIMPLB के विरोध पर IUML सांसद ई.टी. मुहम्मद बशीर ने कहा कि सरकार वक्फ संपत्तियों को लूटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने विपक्ष के विचारों पर भी विचार नहीं किया है।

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि जब वक्फ पर JPC बनी थी, तब हमने वहां स्थिति स्पष्ट की थी। जब यह (बिल) संसद में आएगा, तो हम वहां भी स्थिति स्पष्ट करेंगे।

कांग्रेस नेता अमर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश में कभी भी शांति का माहौल नहीं बनने देती।

बोर्ड के प्रवक्ता सैयद कासिम रसूल इलियास के मुताबिक, संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को करीब पांच करोड़ मुसलमानों ने ई-मेल के जरिये अपनी-अपनी राय बताई थी, लेकिन सबकुछ नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने कहा था कि अगर यह विधेयक पारित हुआ, तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

भाई, ये कैसी इंग्लिश! पाकिस्तानी पत्रकार और पुलिसवाले की अंग्रेजी बहस ने मचाई धूम

Story 1

कांग्रेस और संजय राउत के मंसूबे एक, आचार्य प्रमोद के बयान से मचा बवाल

Story 1

राजनाथ सिंह और अमेरिकी खुफिया प्रमुख की गुप्त प्लानिंग: क्या खालिस्तानी अब अलग तरीके से होंगे खाली?

Story 1

धोनी के बुलाने पर भी नहीं आए अश्विन, दिल का दर्द सुनाया, पर कहानी में ट्विस्ट!

Story 1

कोर्ट का आदेश भी ताक पर! ट्रंप ने 261 अप्रवासियों को भेजा सुपरमैक्स जेल

Story 1

हवा में उड़कर टिम रॉबिन्सन ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच, शादाब खान हुए दंग!

Story 1

अमृतसर मंदिर हमला: मुख्य आरोपी ढेर, पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया

Story 1

गिरिडीह: पत्थरबाजों पर कार्रवाई नहीं, हिंदुओं पर बर्बरता? BJP ने उठाए सवाल!

Story 1

IPL 2025: KKR को बड़ा झटका, उमरान मलिक आईपीएल से बाहर, चेतन सकारिया ने ली जगह

Story 1

10वीं में 399 अंक लाने वाली खुशबू को साइंस से रोका, शिक्षा मंत्री ने फोन कर दिलाया भरोसा!