दानापुर की खुशबू बनेंगी डॉक्टर, मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जगाई उम्मीद
News Image

दानापुर, बिहार की खुशबू कुमारी का डॉक्टर बनने का सपना अब साकार होता दिख रहा है. हेतनपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय से दसवीं तक की पढ़ाई करने वाली खुशबू को आर्थिक तंगी के कारण कला संकाय में प्रवेश लेना पड़ा था.

परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह विज्ञान विषय ले पातीं, जिसके कारण उनका डॉक्टर बनने का सपना अधूरा लगने लगा था.

लेकिन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की पहल ने उनके परिवार के चेहरे पर खुशी ला दी है.

मामले की जानकारी मिलने पर धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार (16 मार्च, 2025) को खुद खुशबू से फोन पर बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

उन्होंने पटना के जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि खुशबू का नामांकन जीव विज्ञान विषय में कराया जाए. जिलाधिकारी ने भी खुशबू को भरोसा दिलाया कि सरकार की योजनाओं के तहत उन्हें पढ़ाई की सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

खुशबू और उनके परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उनका सपना पूरा होने की उम्मीद जगी है. प्रशासन ने भी उन्हें पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया और कहा कि वह किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करने देंगे.

खुशबू ने कहा, पापा का सपना था कि बेटी डॉक्टर बने, लेकिन पैसों की कमी के कारण उन्होंने मुझे आर्ट्स में दाखिला दिलवाया था, जिससे मेरा सपना टूट गया था. लेकिन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कॉल आया और उनसे बात हुई, जिससे अब मुझे लगता है कि डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो सकता है.

खुशबू के पिता ने बताया कि पैसों की तंगी के कारण आर्ट्स में एडमिशन करवा दिया था, लेकिन अब बहुत खुशी हो रही है कि जिलाधिकारी पटना और धर्मेंद्र प्रधान से बात की गई है. उन्होंने हमें यकीन दिलाया है कि जहां भी भर्ती होगी वहां पढ़ाई का पूरा इंतजाम किया जाएगा.

खुशबू की मां ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पैसों की कमी के कारण बेटी को आर्ट्स में एडमिशन कराना पड़ा, लेकिन अब डॉक्टर बनने का सपना साकार होता दिख रहा है. धर्मेंद्र प्रधान, एसडीएम और जिलाधिकारी पटना ने हमें आश्वासन दिया है. जो सपने कभी अधूरे लगते थे, वे अब सच होने की दिशा में बढ़ रहे हैं.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

एक इंच की दूरी से टली मौत! वायरल वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

Story 1

गणित की इस पहेली को 10 सेकंड में हल करने वाले हैं केवल जीनियस, 90% लोग हुए फेल!

Story 1

दानापुर की खुशबू बनेंगी डॉक्टर, मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जगाई उम्मीद

Story 1

भूकंप से फिर डोली धरती: चीन और इथियोपिया में 4 से 6 तीव्रता के झटके!

Story 1

अमेरिकी पॉडकास्टर की बात सुनकर हैरान हुए PM मोदी, उपवास पर दिया ज्ञान

Story 1

उसके जैसा इंसान मैंने नहीं देखा : सलमान खान पर महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का बड़ा बयान!

Story 1

वडोदरा कार हादसा: मजे के लिए चला रहा था हाई स्पीड में , CCTV फुटेज से खुला सच

Story 1

अंतरिक्ष में एलियन! सुनीता विलियम्स को लेने पहुंचे तो अंतरिक्ष यात्रियों के उड़े होश

Story 1

देखो वो आ गया! लाफ्टर शेफ्स 2 में करण कुंद्रा की ग्रैंड एंट्री, भारती सिंह हुईं भावुक

Story 1

वक्फ बिल: कानून तो अभी आया भी नहीं , जंतर-मंतर पर प्रदर्शन को लेकर सवाल उठे