दीवानगी! सचिन के नाम से गूंजा स्टेडियम, खचाखच भरे मैदान में खेला गया फाइनल
News Image

रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में रविवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. यह अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग का फाइनल था, जिसमें दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था.

महान सचिन तेंदुलकर ने इंडिया मास्टर्स की कप्तानी की, वहीं ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज मास्टर्स की कमान संभाली. इस टी20 लीग में भारत, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों ने भाग लिया था.

फाइनल में तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स और लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच कांटे की टक्कर हुई. स्टेडियम में उम्मीद से कहीं ज्यादा दर्शक पहुंचे, जिससे माहौल यादगार बन गया. 65 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में लगभग 50 हजार दर्शक मौजूद थे.

सचिन तेंदुलकर के नाम की गूंज से पूरा स्टेडियम चहक उठा. हर शॉट पर दर्शकों ने तालियां बजाईं, मानो तेंदुलकर ने कभी संन्यास लिया ही न हो.

तेंदुलकर ने फाइनल मुकाबले में 18 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए. उन्होंने अंबाती रायुडू के साथ पहले विकेट के लिए 67 रन की मजबूत साझेदारी की.

तेंदुलकर ने तीनों बाउंड्री ऑफ साइड में जमाई. रवि रामपॉल की गेंद पर थर्ड मैन में पहला चौका लगाया. फिर जेरोम टेलर की लगातार दो गेंदों पर दो बाउंड्री लगाईं. पहले बैकवर्ड पॉइंट में कट शॉट से चौका और अगली ही गेंद पर अपर कट से छक्का जड़ा.

51 साल के तेंदुलकर को बल्लेबाजी करते देख ऐसा नहीं लगा कि उम्र का उन पर कोई असर है. उन्होंने आकर्षक शॉट्स से दर्शकों का दिल जीत लिया.

इंडिया मास्टर्स जब वेस्टइंडीज मास्टर्स द्वारा दिए गए 149 रन के लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी, तब एक पल ऐसा आया जब दर्शकों ने मोबाइल की टॉर्च लाइटें जलाकर अपनी टीम का समर्थन किया. पूरा स्टेडियम रोशनी से जगमगा उठा.

इंडिया मास्टर्स ने यह मैच जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की. वेस्टइंडीज मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए. जवाब में इंडिया मास्टर्स ने 17.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.

इंडिया मास्टर्स की जीत में आर विनय कुमार (3 विकेट), शाहबाज अहमद (2 विकेट) और अंबाती रायुडू (74) ने अहम भूमिका निभाई. रायुडू ने 50 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के लगाए.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

पूर्वी गढ़: हिमालयी सुरक्षा का अभेद्य कवच, जिस पर चीन की भी नहीं पड़ती नज़र!

Story 1

25 साल की दोस्ती टूटी, हाथी की मौत से टूटा दिल!

Story 1

उनको ठुमका देखना है तो कहीं और जाएं: शाहनवाज हुसैन का तेजप्रताप पर पलटवार

Story 1

इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर जीता IML 2025 का खिताब

Story 1

लाइव क्रिकेट मैच में सनसनीखेज हादसा: मैदान पर खिलाड़ी को गाड़ी ने मारी टक्कर!

Story 1

होली के रंग में भंग: दिल्ली में मारपीट और तोड़फोड़, वीडियो वायरल

Story 1

IPL इतिहास का पहला भारतीय शतकवीर: नाम जानकर रह जाएंगे हैरान!

Story 1

सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी की तारीख आई सामने, नासा ने जारी किया कार्यक्रम

Story 1

गाय और किंग कोबरा की अनोखी दोस्ती: देखकर दंग रह गए लोग!

Story 1

गिर जंगल में बाइकर्स के सामने आए शेर, मची अफरा-तफरी!