दीवानगी! सचिन के नाम से गूंजा स्टेडियम, खचाखच भरे मैदान में खेला गया फाइनल
News Image

रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में रविवार को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. यह अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग का फाइनल था, जिसमें दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था.

महान सचिन तेंदुलकर ने इंडिया मास्टर्स की कप्तानी की, वहीं ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज मास्टर्स की कमान संभाली. इस टी20 लीग में भारत, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों ने भाग लिया था.

फाइनल में तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स और लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच कांटे की टक्कर हुई. स्टेडियम में उम्मीद से कहीं ज्यादा दर्शक पहुंचे, जिससे माहौल यादगार बन गया. 65 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में लगभग 50 हजार दर्शक मौजूद थे.

सचिन तेंदुलकर के नाम की गूंज से पूरा स्टेडियम चहक उठा. हर शॉट पर दर्शकों ने तालियां बजाईं, मानो तेंदुलकर ने कभी संन्यास लिया ही न हो.

तेंदुलकर ने फाइनल मुकाबले में 18 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए. उन्होंने अंबाती रायुडू के साथ पहले विकेट के लिए 67 रन की मजबूत साझेदारी की.

तेंदुलकर ने तीनों बाउंड्री ऑफ साइड में जमाई. रवि रामपॉल की गेंद पर थर्ड मैन में पहला चौका लगाया. फिर जेरोम टेलर की लगातार दो गेंदों पर दो बाउंड्री लगाईं. पहले बैकवर्ड पॉइंट में कट शॉट से चौका और अगली ही गेंद पर अपर कट से छक्का जड़ा.

51 साल के तेंदुलकर को बल्लेबाजी करते देख ऐसा नहीं लगा कि उम्र का उन पर कोई असर है. उन्होंने आकर्षक शॉट्स से दर्शकों का दिल जीत लिया.

इंडिया मास्टर्स जब वेस्टइंडीज मास्टर्स द्वारा दिए गए 149 रन के लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी, तब एक पल ऐसा आया जब दर्शकों ने मोबाइल की टॉर्च लाइटें जलाकर अपनी टीम का समर्थन किया. पूरा स्टेडियम रोशनी से जगमगा उठा.

इंडिया मास्टर्स ने यह मैच जीतकर चैंपियनशिप अपने नाम की. वेस्टइंडीज मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए. जवाब में इंडिया मास्टर्स ने 17.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.

इंडिया मास्टर्स की जीत में आर विनय कुमार (3 विकेट), शाहबाज अहमद (2 विकेट) और अंबाती रायुडू (74) ने अहम भूमिका निभाई. रायुडू ने 50 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के लगाए.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

वडोदरा कार हादसा: मजे के लिए चला रहा था हाई स्पीड में , CCTV फुटेज से खुला सच

Story 1

बिहार: लालू-राबड़ी के शासनकाल में बीमार हुआ, अब विकास पथ पर - नित्यानंद राय

Story 1

तेज प्रताप का सिपाही नचाने का वीडियो वायरल, गिरिराज सिंह बोले - समझते हैं माता-पिता का राज है!

Story 1

साथी की पीट-पीटकर हत्या: बांग्लादेश उच्च न्यायालय ने 20 छात्रों की मौत की सजा बरकरार रखी

Story 1

भारत के जंगल में दिखा रहस्यमय जानवर, तस्वीर से मचा हड़कंप!

Story 1

अहमदाबाद में गुंडागर्दी: गाड़ी तोड़ने वालों को पुलिस ने लाठी से ठीक किया!

Story 1

क्या नीतीश कुमार के बेटे निशांत करेंगे राजनीति में एंट्री? जेडीयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर!

Story 1

ए जी गाली दे रहा है... एलन मस्क के AI ग्रॉक ने भारतीय यूजर्स को दिया ऐसा जवाब, मचा बवाल!

Story 1

गिरिडीह हिंसा: क्या अब हिंदू समाज को अनुमति लेनी होगी? रघुवर दास की चेतावनी

Story 1

अंतरिक्ष में नौ महीने बाद, सुनीता विलियम्स ने NASA Crew-10 का भावुक स्वागत किया!