Okay, here s the news article in Hindi, based on your requirements:
क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। कीवी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे न्यूजीलैंड का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ।
काइल जैमिसन और जैकब डफी ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। जैमिसन और डफी ने शुरुआती झटके देते हुए पाकिस्तान के दोनों ओपनर, मोहम्मद हारिस और हसन नवाज को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। इरफान खान नियाजी भी सिर्फ 1 रन बनाकर जैमीसन का शिकार बने।
शादाब खान से उम्मीदें थीं कि वो कप्तान सलमान के साथ मिलकर पारी को संभालेंगे, लेकिन उनका बल्ला भी खामोश रहा। टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद वापसी कर रहे शादाब, मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए।
पांचवें ओवर में जैमीसन ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी, जिसे शादाब ने कट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में उठ गई। पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे टिम रॉबिन्सन ने हवा में डाइव लगाते हुए एक अद्भुत कैच लपका।
यह कैच देखकर ग्लेन फिलिप्स के चैंपियंस ट्रॉफी में लपके गए शानदार कैच की याद आ गई। फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कोहली का एक ऐसा ही कैच हवा में उड़कर पकड़ा था। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी एक ऐसा ही आश्चर्यजनक कैच लपका था।
शादाब खान के आउट होने के बाद, खुशदिल शाह और सलमान अली आगा को जीवनदान जरूर मिला, लेकिन दोनों ही इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे। खुशदिल ने 10वें ओवर में इश सोढ़ी को छक्का जड़ा, लेकिन अगले ही ओवर में सोढ़ी ने आगा को आउट कर दिया।
खुशदिल शाह ने 30 गेंदों में 32 रन बनाए, लेकिन डफी ने उन्हें भी चलता कर दिया। जहांदाद खान को टिम सिफर्ट ने बाउंड्री पर जीवनदान दिया, लेकिन वो भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए। सोढ़ी ने अब्दुल समद को आउट किया, जबकि जैक फॉल्क्स ने जहांदाद को 17 रन पर पवेलियन भेज दिया।
डफी ने पारी के 19वें ओवर में शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद के विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को 91 रनों पर समेट दिया। पाकिस्तान 18.4 ओवर में ऑलआउट हो गया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 11वें ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
What a catch 🔥🔥Robinson catch of the series
— M Saqlain M (@saqiiiii55555) March 16, 2025
Shadab Khan gone
Pakistan 11-4🔥#Cricket #pcbfl @_FaridKhan @BabarAzam_152 @BabarAzam_152 @Masoodkhan9005 pic.twitter.com/A0EzqLwEGK
कैंसर से जंग हार गईं मशहूर अभिनेत्री एमिली डेक्वेन, 43 साल की उम्र में निधन
सचिन तेंदुलकर: वो महारिकॉर्ड जो आज भी है अटूट - 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक!
चलती बस में धमाका: 90 जवानों के मारे जाने का दावा, दहशत का वीडियो जारी
भारत का नंबर वन दुश्मन भी खल्लास? हाफिज सईद का गेमओवर, पाक में गुपचुप चर्चा!
IPL 2025: रोहित शर्मा को इस गेंदबाज से रहना होगा सावधान, 8 बार कर चुका है आउट!
भारत-पाक क्रिकेट टीम में कौन बेहतर? पीएम मोदी ने दिया दिलचस्प जवाब
IML 2025: भारत को चैंपियन बनने के लिए चाहिए 149 रन, सचिन-युवराज तैयार!
महाराणा अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन, मेवाड़ में शोक की लहर
विवादों के बीच औरंगजेब की कब्र के केयरटेकर की सरकार से अपील, इसकी हिफाजत करें...
IPL 2025: उमरान मलिक आईपीएल से बाहर, चेतन सकारिया बने KKR का हिस्सा