रंग या दंगल? ग्रीस और सिल्वर आर्मी ने होली को बनाया रंगबाजों का अखाड़ा , वायरल वीडियो
News Image

होली का पर्व 14 और 15 मार्च को देशभर में धूमधाम से मनाया गया. मथुरा की लठमार होली से लेकर सितारों की होली तक, कई नज़ारे सोशल मीडिया पर छाए रहे. लेकिन, इस रंगीन त्योहार का एक ऐसा पहलू भी सामने आया है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

कुछ लोगों ने होली को ग्रीस और तेल का त्योहार बना डाला, जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.

रंगों के त्योहार होली की मस्ती कभी-कभी हद से ज्यादा बढ़ जाती है. सोशल मीडिया पर इस बार कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग रंगों से ज्यादा ग्रीस, तेल और पक्के रंग में डूबे नज़र आ रहे हैं. इन वीडियो को देखकर लग रहा है कि यह होली का जश्न नहीं, बल्कि कुश्ती का अखाड़ा है. कहीं सिल्वर आर्मी तो कहीं ग्रीस मैन, होली पर रंगों के नाम पर खुद के साथ ही ज्यादती करते दिख रहे हैं.

होली के दिन जहां पूरा देश गुलाल उड़ा रहा था, वहीं ये लोग पक्के रंगों और ग्रीस के साथ होली खेल रहे थे. वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

हर साल होली पर कुछ न कुछ नया ट्रेंड करता है, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आए हैं, उन्होंने सबको चौंका दिया है. कुछ जगहों पर लोगों ने रंगों की जगह ग्रीस, ऑयल और पक्के रंगों से होली खेली. वीडियो में दिख रहा है कि कई लोग ग्रीस से इतने लथपथ हैं कि एक-दूसरे को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं, पक्के रंगों से सने कुछ लोग ऐसे दिख रहे हैं जैसे वे किसी युद्ध के मैदान से लौटे हों.

वायरल वीडियो में एक सिल्वर आर्मी दिखाई दे रही है जो सिल्वर और पक्के रंग से इस कदर लथपथ है कि लोग उन्हें दूसरे ग्रह से आए प्राणी समझ रहे हैं.

होली के इन वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है. कुछ लोग इसे बेमिसाल होली मस्ती बता रहे हैं, तो कुछ इसे हद से बाहर जाना मान रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यह होली है या WWE का रेसलिंग मैच? वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा, ये लोग होली खेल रहे हैं या अखाड़े में दंगल कर रहे हैं? एक और यूजर ने लिखा, सिल्वर पर्ल्स लग रहे हैं ये लौंडे. वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है.

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

होली पर कोर्ट मूवी का धमाका! दो दिनों में बजट की कमाई!

Story 1

जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा कस के लात : गडकरी का विवादास्पद बयान

Story 1

IPL 2025: जब दुनिया खिलाफ थी, तब क्रिकेट बना हार्दिक का दोस्त, और फिर जीता जहान

Story 1

यूपी पुलिस भर्ती: ओबीसी कोटे में पंकज पांडेय का चयन, परिणाम पर सवाल!

Story 1

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी की तारीख NASA ने की घोषित, जानिए कब लौटेंगे धरती पर

Story 1

मैं तो हूं तेरी अदाओं का मारा! JDU विधायक का डांस वीडियो वायरल

Story 1

यूपी बीजेपी में सवर्णों का दबदबा, OBC चेहरे भी बड़ी संख्या में!

Story 1

वायरल वीडियो: लड़की के तीन अंग्रेजी शब्दों ने गुंडागर्दी की हवा निकाल दी!

Story 1

वायरल वीडियो: पुलिस अधिकारियों का होली पर धमाकेदार डांस, लोगों ने खूब सराहा

Story 1

ईशान किशन का तूफान! IPL 2025 से पहले 58 गेंदों पर ठोके 137 रन