20 साल बाद: जहीर खान ने फ्लाइंग किस वाली फैन को देखा, फैंस ने पूछा - ये कैसे हुआ?
News Image

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो लखनऊ सुपरजाइंट्स (एलएसजी) के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है।

वीडियो में जहीर की वह महिला प्रशंसक भी नजर आ रही है, जिसे उन्होंने 20 साल पहले ड्रेसिंग रूम से फ्लाइंग किस दिया था। यह घटना भारत-पाकिस्तान टेस्ट मैच के दौरान हुई थी। महिला फैन आई लव यू जहीर का पोस्टर लेकर मैच देखने आई थी, जिसके जवाब में जहीर ने उन्हें फ्लाइंग किस दिया था।

जहीर खान इस आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं। टीम से जुड़ने के लिए जब वह लखनऊ पहुंचे, तो उनकी खास महिला प्रशंसक स्वागत के लिए मौजूद थी। वह वही पोस्टर लेकर आई थी, जिसे देखकर जहीर ने 20 साल पहले फ्लाइंग किस दिया था।

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला प्रशंसक को उसी पोस्टर के साथ देखकर जहीर खान कुछ पल के लिए ठहर जाते हैं। यूजर्स ने इस पर हैरानी जताते हुए कमेंट किए हैं कि लखनऊ फ्रेंचाइजी 20 साल बाद उस महिला प्रशंसक को कहां से ढूंढ लाई?

लखनऊ सुपरजाइंट्स ने जहीर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि जहीर खान के लिए उनका प्यार हमेशा बरकरार रहेगा। वीडियो में 20 साल पुराने वीडियो की झलक भी शामिल की गई है, जिसमें महिला प्रशंसक फ्लाइंग किस मिलने के बाद शर्माते हुए नजर आ रही है।

इस बीच, भारत-पाकिस्तान मैच का 20 साल पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें जहीर की महिला प्रशंसक आई लव यू जहीर वाले पोस्टर के साथ नजर आ रही है। ड्रेसिंग रूम में बैठे युवराज सिंह पोस्टर देखकर जहीर खान के मजे लेते देखे जा सकते हैं। जहीर के फैन को फ्लाइंग किस देने पर क्रीज पर मौजूद वीरेंद्र सहवाग भी मुस्कुराने लगते हैं।

आईपीएल 2025 में लखनऊ की टीम नए अंदाज में नजर आएगी। पिछले सीजन की तुलना में टीम के कप्तान से लेकर मेंटर तक सब बदल चुके हैं। लोकेश राहुल टीम का साथ छोड़ चुके हैं। इस सीजन ऋषभ पंत लखनऊ की कप्तानी करते नजर आएंगे, वहीं जहीर खान को मेंटर की भूमिका सौंपी गई है।

लखनऊ ने निकलोस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बदोनी और मोहसिन खान को रिटेन किया था। क्विंटन डिकॉक, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी टीम से अलग हो चुके हैं। गौतम गंभीर पहले ही लखनऊ से अलग हो गए थे। आईपीएल 2024 में जस्टिन लैंगर टीम के हेड कोच थे। वह इस सीजन भी टीम के साथ हैं, लेकिन जहीर खान को भी बतौर मेंटर लखनऊ ने अपने साथ जोड़ा है।

*

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

ए.आर. रहमान सीने में दर्द के बाद चेन्नई के अस्पताल में भर्ती

Story 1

क्या खेसारी बनेंगे अखिलेश के खेला होबे का हथियार? सपा में शामिल होने की अटकलें तेज!

Story 1

मुख्यमंत्री धामी का दिखा अलग अंदाज, बेटे संग क्रिकेट खेलकर लूटी वाहवाही!

Story 1

IPL 2025: SRH के ईशान किशन की तूफानी पारी से विपक्षी टीमें सतर्क!

Story 1

ट्रूडो गए, कनाडा में भारतीयों का दबदबा! नई सरकार में मिले अहम पद, क्या खालिस्तानियों की अब खैर नहीं?

Story 1

सरकार सो रही है, सीएम बेहोश हैं : भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला, तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना

Story 1

कॉलेज छात्रा का कार में संबंध बनाते वीडियो वायरल, सहेली ने पूछा हाल!

Story 1

अहमदाबाद में बदमाशों का आतंक, पुलिस ने सिखाया सबक, घर भी तोड़े!

Story 1

संभल सीओ अनुज चौधरी का होली पर अनोखा अंदाज़: जमकर थिरके, रंगों में डूबे!

Story 1

तेजप्रताप यादव पर सिपाही को सस्पेंड करने की धमकी देकर नचाने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर दी सफाई