पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो लखनऊ सुपरजाइंट्स (एलएसजी) के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है।
वीडियो में जहीर की वह महिला प्रशंसक भी नजर आ रही है, जिसे उन्होंने 20 साल पहले ड्रेसिंग रूम से फ्लाइंग किस दिया था। यह घटना भारत-पाकिस्तान टेस्ट मैच के दौरान हुई थी। महिला फैन आई लव यू जहीर का पोस्टर लेकर मैच देखने आई थी, जिसके जवाब में जहीर ने उन्हें फ्लाइंग किस दिया था।
जहीर खान इस आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं। टीम से जुड़ने के लिए जब वह लखनऊ पहुंचे, तो उनकी खास महिला प्रशंसक स्वागत के लिए मौजूद थी। वह वही पोस्टर लेकर आई थी, जिसे देखकर जहीर ने 20 साल पहले फ्लाइंग किस दिया था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला प्रशंसक को उसी पोस्टर के साथ देखकर जहीर खान कुछ पल के लिए ठहर जाते हैं। यूजर्स ने इस पर हैरानी जताते हुए कमेंट किए हैं कि लखनऊ फ्रेंचाइजी 20 साल बाद उस महिला प्रशंसक को कहां से ढूंढ लाई?
लखनऊ सुपरजाइंट्स ने जहीर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि जहीर खान के लिए उनका प्यार हमेशा बरकरार रहेगा। वीडियो में 20 साल पुराने वीडियो की झलक भी शामिल की गई है, जिसमें महिला प्रशंसक फ्लाइंग किस मिलने के बाद शर्माते हुए नजर आ रही है।
इस बीच, भारत-पाकिस्तान मैच का 20 साल पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें जहीर की महिला प्रशंसक आई लव यू जहीर वाले पोस्टर के साथ नजर आ रही है। ड्रेसिंग रूम में बैठे युवराज सिंह पोस्टर देखकर जहीर खान के मजे लेते देखे जा सकते हैं। जहीर के फैन को फ्लाइंग किस देने पर क्रीज पर मौजूद वीरेंद्र सहवाग भी मुस्कुराने लगते हैं।
आईपीएल 2025 में लखनऊ की टीम नए अंदाज में नजर आएगी। पिछले सीजन की तुलना में टीम के कप्तान से लेकर मेंटर तक सब बदल चुके हैं। लोकेश राहुल टीम का साथ छोड़ चुके हैं। इस सीजन ऋषभ पंत लखनऊ की कप्तानी करते नजर आएंगे, वहीं जहीर खान को मेंटर की भूमिका सौंपी गई है।
लखनऊ ने निकलोस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, आयुष बदोनी और मोहसिन खान को रिटेन किया था। क्विंटन डिकॉक, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी टीम से अलग हो चुके हैं। गौतम गंभीर पहले ही लखनऊ से अलग हो गए थे। आईपीएल 2024 में जस्टिन लैंगर टीम के हेड कोच थे। वह इस सीजन भी टीम के साथ हैं, लेकिन जहीर खान को भी बतौर मेंटर लखनऊ ने अपने साथ जोड़ा है।
*Throwback to this iconic moment! A fan girl boldly held up an I love you placard for Zaheer Khan during an intense India vs Pakistan Test match. The camera caught it all—her shy flying kiss, Zaheer’s charming reply with a flying kiss back, and Yuvraj Singh’s hilarious teasing!… pic.twitter.com/bHl0VJEOAE
— Stuff You’ll Love (@stuff_you_love) March 14, 2025
पद, पक्षी और क्षेत्र पिंजड़ा हो गईल, नीतीश जी के राज में विधायक लोग हिजड़ा हो गईल : भाजपा विधायक का विवादास्पद गीत, वीडियो वायरल
IED विस्फोट से बस तबाह, फिर RPG हमला: बलूचिस्तान में आत्मघाती हमले का डरावना मंजर
नेपाली छात्र के जोशीले भाषण ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
मौत से बाल-बाल बचा ऑटो ड्राइवर, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल!
उनको ठुमका देखना है तो कहीं और जाएं: शाहनवाज हुसैन का तेजप्रताप पर पलटवार
IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे खतरनाक प्लेइंग 11, गेंदबाजों की उड़ा सकती है नींद!
WPL 2025 जीतने पर हरमनप्रीत ने नीता अंबानी को लगाया गले, हार से रो पड़ीं दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी
सेना के काफिले पर भीषण आतंकी हमला, 7 सैनिक शहीद, 90 की मौत का दावा!
तेज प्रताप यादव के वायरल वीडियो पर बवाल, राजद ने कहा - बुरा न मानो होली है कहकर कहा गया तो...
नरक में भेज... हूती विद्रोहियों पर अमेरिका का प्रचंड हमला, ट्रंप देख रहे थे लाइव कवरेज