पूरे बिहार में शनिवार को होली धूमधाम से मनाई गई. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के आवास पर एक वीडियो को लेकर विवाद छिड़ गया, जिसमें एक सिपाही को कथित तौर पर ठुमका लगाने के लिए कहा गया था. इस घटना पर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हुई, खासकर बीजेपी ने RJD पर जमकर निशाना साधा.
अब इस वीडियो पर उठ रहे सवालों के जवाब में तेज प्रताप यादव ने बीजेपी और मीडिया पर पलटवार किया है.
तेज प्रताप का कहना है कि होली के मौके पर मजाक में कही गई बातों को भी बीजेपी और RSS के साथ-साथ मीडिया वालों ने नफरत की तरह फैला दिया है. उन्होंने कहा कि भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना इनका धर्म बन चुका है.
तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लिखा, बुरा न मानो होली है. आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और RSS के साथ ही इनकी गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है. पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता, सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना इनका धर्म बन चुका है. देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी.
दरअसल, तेज प्रताप ने अपने आवास पर होली के मौके पर एक सिपाही को गाने पर ठुमका लगाने का आदेश दिया, जिसके बाद सिपाही ने सबके सामने डांस किया. तेज प्रताप ने दीपक नाम के सिपाही से ये भी कहा था कि अगर ठुमका नहीं लगाया तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. हालांकि, साथ में उन्होंने होली का हवाला देते हुए कहा था, बुरा ना मानो होली है.
अब वो पोस्ट कर ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने होली के मौके पर भाईचारे के तहत एक पुलिस के जवान को नाचने के लिए कहा. इसमें बुरा मानने या मुद्दा बनाने की कोई बात नहीं है.
तेज प्रताप यादव के इस वीडियो पर एनडीए नेताओं, खासकर बीजेपी ने सख्त निंदा की थी. बीजेपी कोटे के मंत्री प्रेम कुमार ने तो तेज प्रताप को माफी तक मांगने की सलाह दी थी, लेकिन तेज प्रताप ने उल्टे बीजेपी और मीडिया पर ही पलटवार कर दिया. हालांकि, आरजेडी के किसी अन्य नेता की अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बुरा न मानो होली है.....आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है...पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म… pic.twitter.com/THCzFgu0Vl
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 15, 2025
तेलंगाना: मंदिर कर्मचारी पर तेजाब हमला, वीडियो वायरल
ट्रंप के चेहरे पर लगा माइक, राष्ट्रपति ने घूरा, फिर कहा - यह बड़ी खबर बन गई!
मुझे डंडों से पीटा गया, सात दिन तक खाई जेल की रोटी : अमित शाह ने सुनाई कांग्रेस शासन की कहानी
लखनऊ में घर खरीदने का सुनहरा मौका! 31 लाख में 3 BHK फ्लैट, जानिए अंतिम तारीख और बंपर छूट
लखनऊ में नमाज पढ़कर लौट रहे मुस्लिमों को होली खेल रहे हिंदुओं ने लगाया गले!
महिला का चौंकाने वाला दावा: मेरे पास काला धन है , पति को किया अपमानित!
वडोदरा हादसे का आरोपी भीड़ देख डर गया, पकड़े कान, पुलिस ले गई घटनास्थल
नीलगाय से भीषण टक्कर, राकेश टिकैत बाल-बाल बचे
झारखंड में 42 डिग्री तक पहुंचा तापमान, हीटवेव का अलर्ट, कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
ISIS को करारा झटका: लाखों का हत्यारा अबू खदीजा ढेर!