होली में ठुमके पर विवाद: तेज प्रताप ने बताया नफरत का रंग!
News Image

पूरे बिहार में शनिवार को होली धूमधाम से मनाई गई. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के आवास पर एक वीडियो को लेकर विवाद छिड़ गया, जिसमें एक सिपाही को कथित तौर पर ठुमका लगाने के लिए कहा गया था. इस घटना पर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हुई, खासकर बीजेपी ने RJD पर जमकर निशाना साधा.

अब इस वीडियो पर उठ रहे सवालों के जवाब में तेज प्रताप यादव ने बीजेपी और मीडिया पर पलटवार किया है.

तेज प्रताप का कहना है कि होली के मौके पर मजाक में कही गई बातों को भी बीजेपी और RSS के साथ-साथ मीडिया वालों ने नफरत की तरह फैला दिया है. उन्होंने कहा कि भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना इनका धर्म बन चुका है.

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लिखा, बुरा न मानो होली है. आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और RSS के साथ ही इनकी गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है. पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता, सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना इनका धर्म बन चुका है. देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी.

दरअसल, तेज प्रताप ने अपने आवास पर होली के मौके पर एक सिपाही को गाने पर ठुमका लगाने का आदेश दिया, जिसके बाद सिपाही ने सबके सामने डांस किया. तेज प्रताप ने दीपक नाम के सिपाही से ये भी कहा था कि अगर ठुमका नहीं लगाया तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. हालांकि, साथ में उन्होंने होली का हवाला देते हुए कहा था, बुरा ना मानो होली है.

अब वो पोस्ट कर ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने होली के मौके पर भाईचारे के तहत एक पुलिस के जवान को नाचने के लिए कहा. इसमें बुरा मानने या मुद्दा बनाने की कोई बात नहीं है.

तेज प्रताप यादव के इस वीडियो पर एनडीए नेताओं, खासकर बीजेपी ने सख्त निंदा की थी. बीजेपी कोटे के मंत्री प्रेम कुमार ने तो तेज प्रताप को माफी तक मांगने की सलाह दी थी, लेकिन तेज प्रताप ने उल्टे बीजेपी और मीडिया पर ही पलटवार कर दिया. हालांकि, आरजेडी के किसी अन्य नेता की अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

औरंगजेब की कब्र: 27 साल कुछ नहीं कर सका, मौत के बाद क्या!

Story 1

उत्तराखंड: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा, पहाड़ी-देसी वाले बयान पर मचा था बवाल

Story 1

महाराष्ट्र में इफ्तार पर विरोध, दिल्ली में जश्न: क्या बन रहे हैं दो राष्ट्र?

Story 1

बेगमपुर स्टेशन पर शर्मनाक हरकत: महिलाओं को देखकर अश्लील हरकत, वीडियो वायरल!

Story 1

उसके जैसा इंसान मैंने नहीं देखा : सलमान खान पर महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का बड़ा बयान!

Story 1

चीन का सीक्रेट J-15 लड़ाकू विमान क्रैश, वीडियो वायरल!

Story 1

9 महीने अंतरिक्ष में रहीं सुनीता विलियम्स: NASA देगा लगभग 1 करोड़! जानकर होंगे हैरान!

Story 1

जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा लात : गडकरी ने कहा, सिद्धांत पर अटल रहूंगा, मंत्री पद नहीं मिला तो मर नहीं जाऊंगा

Story 1

IPL 2025: KKR को बड़ा झटका, उमरान मलिक आईपीएल से बाहर, चेतन सकारिया ने ली जगह

Story 1

तेज प्रताप का सिपाही नचाने का वीडियो वायरल, गिरिराज सिंह बोले - समझते हैं माता-पिता का राज है!