पूरे बिहार में शनिवार को होली धूमधाम से मनाई गई. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के आवास पर एक वीडियो को लेकर विवाद छिड़ गया, जिसमें एक सिपाही को कथित तौर पर ठुमका लगाने के लिए कहा गया था. इस घटना पर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हुई, खासकर बीजेपी ने RJD पर जमकर निशाना साधा.
अब इस वीडियो पर उठ रहे सवालों के जवाब में तेज प्रताप यादव ने बीजेपी और मीडिया पर पलटवार किया है.
तेज प्रताप का कहना है कि होली के मौके पर मजाक में कही गई बातों को भी बीजेपी और RSS के साथ-साथ मीडिया वालों ने नफरत की तरह फैला दिया है. उन्होंने कहा कि भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना इनका धर्म बन चुका है.
तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लिखा, बुरा न मानो होली है. आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और RSS के साथ ही इनकी गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है. पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता, सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना इनका धर्म बन चुका है. देश की जनता जल्द इनको सबक सिखाएगी.
दरअसल, तेज प्रताप ने अपने आवास पर होली के मौके पर एक सिपाही को गाने पर ठुमका लगाने का आदेश दिया, जिसके बाद सिपाही ने सबके सामने डांस किया. तेज प्रताप ने दीपक नाम के सिपाही से ये भी कहा था कि अगर ठुमका नहीं लगाया तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. हालांकि, साथ में उन्होंने होली का हवाला देते हुए कहा था, बुरा ना मानो होली है.
अब वो पोस्ट कर ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने होली के मौके पर भाईचारे के तहत एक पुलिस के जवान को नाचने के लिए कहा. इसमें बुरा मानने या मुद्दा बनाने की कोई बात नहीं है.
तेज प्रताप यादव के इस वीडियो पर एनडीए नेताओं, खासकर बीजेपी ने सख्त निंदा की थी. बीजेपी कोटे के मंत्री प्रेम कुमार ने तो तेज प्रताप को माफी तक मांगने की सलाह दी थी, लेकिन तेज प्रताप ने उल्टे बीजेपी और मीडिया पर ही पलटवार कर दिया. हालांकि, आरजेडी के किसी अन्य नेता की अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बुरा न मानो होली है.....आपसी भाईचारे के इस पर्व को भी बीजेपी और आरएसएस के साथ ही इनकी ये गोदी मीडिया ने होली में आज नफरत का एक नया रंग दे दिया है...पुलिस वाले भाई हो या कोई विरोधी दल के नेता सबसे भाईचारे और उत्साह के साथ बुरा न मानो होली पर्व मनाने पर भी सियासत करना यही इनका धर्म… pic.twitter.com/THCzFgu0Vl
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 15, 2025
हाइपरलूप: बुलेट ट्रेन को भी पछाड़ा! भारत में 1000 किमी/घंटे की रफ़्तार से दौड़ेगी ट्रेन
सुनीता विलियम्स की धरती वापसी: थोड़ी चिंता, फिर खुशी! नासा ने बताई तारीख
सचिन तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज को धोया, IMLT20 का खिताब जीता!
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर का साउथ फिल्म में धमाका, पहला लुक हुआ जारी!
चलती बस में धमाका: 90 जवानों के मारे जाने का दावा, दहशत का वीडियो जारी
उ सबका बेटा गड़बड़ कर रहा है तब ना हमरा बेटा निशांत आ रहा है : नीतीश कुमार पर RJD का तीखा वार
ए.आर. रहमान की अस्वस्थता पर सायरा बानो का बयान: हमारा तलाक नहीं हुआ है
बेंगलुरु: 75 साल पुरानी तस्वीर ने छेड़ी बहस - क्या खो गया स्वर्ग या मिला विकास?
अंतरिक्ष में नौ महीने बाद, सुनीता विलियम्स ने NASA Crew-10 का भावुक स्वागत किया!
आखिरकार! सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी का समय तय, NASA करेगा लाइव प्रसारण