आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार (15 मार्च, 2025) को अपने सरकारी आवास पर होली मनाई. इस दौरान उन्होंने एक सिपाही को नाचने के लिए कहा, जिसके बाद सियासी गलियारे में बवाल शुरू हो गया है.
तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे अपने एक सिपाही को नाचने के लिए कह रहे हैं.
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस घटना पर तेज प्रताप यादव पर हमला बोला है. उन्होंने इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, ये रौब, ये धौंस, ये परिवारवाद का नशा, ये तो कुछ भी नहीं, ये तो वर्दी को भी अपनी जागीर समझते हैं. ये है जंगल राज के उत्तराधिकारी, कानून जिनके दरवाजे पर लाचार है. लालू का जंगलराज.
वीडियो में तेज प्रताप यादव एक मंच पर बैठे हुए माइक लेकर कहते हैं, ए सिपाही, ए दीपक... एक बजाएंगे उस पर तुमको ठुमका लगाना है. ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. बुरा न मानो होली है.
तेज प्रताप यादव की बात सुनकर होली मनाने पहुंचे उनके समर्थक और बाकी लोग हंसने लगते हैं. इसके बाद तेज प्रताप यादव खुद ही गाना गाने लगते हैं और सिपाही भी धीरे-धीरे नाचना शुरू कर देता है.
जेडीयू नेता अरविंद निषाद ने भी तेज प्रताप पर हमला करते हुए कहा कि ठुमका लगाने का जो आदेश दिया गया उससे तेज प्रताप यादव ने अपने लालू-राबड़ी के शासनकाल को याद दिलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उन्होंने धमकाया ये अनुचित है. ये लालू-राबड़ी के शासन के दिनों को याद दिलाता है.
ये रौब, ये धौंस, ये परिवारवाद का नशा .. ये तो कुछ भी नहीं… ये तो वर्दी को भी अपनी जागीर समझते हैं। ये है जंगल राज के उत्तराधिकारी, क़ानून जिनके दरवाज़े पर लाचार है।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) March 15, 2025
लालू का जंगलराज pic.twitter.com/E5OiGThtud
दीदी ने कैमरे के सामने पति को कहा काला धन , सोशल मीडिया पर बवाल!
होली पर बैलून लगने से भड़के अंकल, फिर किया ऐसा कि सब रह गए दंग!
तेज प्रताप यादव ने महफिल में सिपाही को नचाया, गिरिराज सिंह ने बोला हमला!
टेक्सास में तूफ़ान: तेज़ हवाओं ने पलटे ट्रक, हाईवे पर अफरा-तफरी!
मुंगेर में पुलिस गाड़ी पलटने पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बयान: ज़रूरत हो तो एनकाउंटर करो, अपराधियों को उसी भाषा में समझाओ
स्पाइसजेट क्रू का अनोखा होली मिलन: विमान में यात्रियों संग जमकर नाचे, वीडियो वायरल
तेज प्रताप का होली हुड़दंग: सिपाही को धमकाकर वर्दी में नचाया, सियासी बवाल की आशंका
किसी कपड़े की तरह सिकुड़ जाती है ये इलेक्ट्रिक साइकल, जहां जाएं साथ ले जाएं!
हीरो जैसी एंट्री! कोहली ने RCB कैंप में मचाया धमाल, विरोधी टीमों को दी कड़ी चेतावनी
राज कपूर की होली पार्टियों से क्यों दूर रहे रणधीर और ऋषि कपूर? सामने आई असली वजह