पूरा देश होली के रंग में डूबा था, तब आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक सिपाही को नाचने के लिए मजबूर कर रहे हैं, और धमकी दे रहे हैं कि अगर वह नहीं नाचा तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा।
वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव मंच पर बैठे हुए हैं, उनके चेहरे पर रंग लगा हुआ है। उनके सामने एक सिपाही खड़ा है, जिसे वे आदेश देते हुए कहते हैं, ऐ सिपाही, ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे। सिपाही, नेताजी के आदेश को मना नहीं कर पाता और नाचने लगता है। यह घटना पटना में तेज प्रताप यादव के आवास पर होली समारोह के दौरान हुई।
वीडियो के वायरल होने के बाद राजनीति गरमा गई है। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जंगलराज खत्म हो गया है, लेकिन लालू यादव के युवराज अभी भी एक पुलिसकर्मी को धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर सिपाही उनके निर्देश का पालन नहीं करेगा तो उसे परिणाम भुगतना पड़ेगा।
वहीं, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह नीतीश कुमार की सरकार है, जंगलराज नहीं। उन्होंने कहा कि ऐसी भाषा का प्रयोग दुर्भाग्यपूर्ण है और राजद नेताओं का विकास नहीं हुआ है।
सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को लेकर काफी आलोचना हो रही है। खुरपेंच नाम के एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, प्रश्न: लोकतंत्र क्या होता है? उत्तर: जब पिताजी की दम पर बनने वाले विधायक और मंत्री, अपनी मेहनत और लगन से नौकरी करने वालों पर रौब झाड़ते हैं, लोकतंत्र कहलाता है।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, जो लोग कहते हैं 2005 के पहले बिहार में कैसा दृश्य होता था, उनके लिए यही उत्तर है। जब सत्ता नहीं है तब ये हाल है इनका। सत्ता मिल जाये तो क्या जंगल राज होगा। उस समय IAS, IPS लोगों से घर का काम और खैनी बनवाते थे इनके पिता लालू। बेटा अब सिपाही से ठुमका लगवा रहा है।
यह वीडियो बिहार की राजनीति और शासन-प्रशासन में शक्ति के दुरुपयोग को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ गया है।
*प्रश्न: लोकतंत्र क्या होता है ?
— खुरपेंच (@khurpenchh) March 15, 2025
उत्तर: जब पिताजी की दम पर बनने वाले विधायक और मंत्री , अपनी मेहनत और लगन से नौकरी करने वालों पर रौब झाड़ते हैं ,लोकतंत्र कहलाता है। pic.twitter.com/wgXPzJWKzD
विराट कोहली का बड़ा बयान: अब शायद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाऊंगा
ओवैसी के बयान पर भड़के अबू आजमी, बोले- ये हिन्दू भाइयों के सबसे बड़े नेता
दीदी ने कैमरे पर खोला पति का काला धन , वीडियो देख लोग बोले - मैं तो न सहता भाई!
क्या! रूमर्ड गर्लफ्रेंड का लहंगा संभालते दिखे ऋषभ पंत, वायरल हुआ वीडियो
डोनाल्ड ट्रंप का दावा: मैंने मारा ISIS कमांडर, दिखाया सबूत!
औरंगजेब नाथूराम गोडसे से बेहतर , स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से नया विवाद!
क्या T20I में संन्यास से वापसी करेंगे विराट कोहली? यह है शर्त!
तय हुआ! तेजस्वी यादव ही बनेंगे बिहार के नए मुख्यमंत्री: तेज प्रताप का दावा
जनता के टैक्स पर ऐश: AC चालू, ड्राइवर आराम, निगम अधिकारी मीटिंग में बिजी!
राज कपूर की होली पार्टियों से क्यों दूर रहे रणधीर और ऋषि कपूर? सामने आई असली वजह