बिहार में होली के रंग में रंगे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पुलिसकर्मी को डांस करने के लिए धमकाते नजर आ रहे हैं.
अपने आवास पर होली के कार्यक्रम के दौरान, तेज प्रताप अपने अंगरक्षक दीपक को अपने गाने पर नाचने के लिए कहते हैं. वह धमकी देते हैं कि अगर उन्होंने डांस नहीं किया तो उन्हें सस्पेंड करवा देंगे.
इस घटना ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने तेज प्रताप के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की है.
वायरल वीडियो में तेज प्रताप को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ऐ सिपाही एक गाना बजाएंगे, उसमें तुमको ठुमका लगाना है. बुरा न मानो होली हो.. ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे. इसके बाद, वह गाना गाने लगते हैं और पुलिसकर्मी भी उनके साथ नाचने लगते हैं.
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि तेज प्रताप और तेजस्वी यादव को यह समझना चाहिए कि बिहार अब जंगलराज से बाहर निकल चुका है और बदल गया है. बदलते बिहार में ऐसी हरकतों की कोई जगह नहीं है.
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी तेज प्रताप पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, जैसा बाप वैसा बेटा. पहले, पिता - तत्कालीन सीएम के रूप में कानून को अपने इशारों पर नचाते थे और बिहार को जंगल राज में बदल देते थे. अब बेटा सत्ता से बाहर होने के बावजूद धमकी और दबाव के जरिए कानून और कानून के रक्षकों को अपने इशारों पर नचाने की कोशिश करता है.
उन्होंने आगे कहा कि तेज प्रताप पुलिसकर्मियों को धमकी दे रहे हैं कि अगर वे नहीं नाचेंगे तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा. यह दर्शाता है कि राजद जंगलराज में विश्वास करता है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राजद गलती से भी सत्ता में आ गया, तो वे कानून तोड़ेंगे और कानून के रक्षकों को नचाएंगे. यह सिर्फ एक ट्रेलर है और इसलिए उन्हें सत्ता से दूर रखना जरूरी है.
VIDEO | A policeman was seen dancing on the instruction of RJD leader Tej Pratap Yadav during Holi celebration at his residence in Patna. #tejpratapyadav #Holi #Patna pic.twitter.com/oCIP0kL03r
— Press Trust of India (@PTI_News) March 15, 2025
यूपी: कन्नौज में गांधी प्रतिमा टूटने पर शराबियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, मेरा बापू कहां गया?
बिहार में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले: मुंगेर में ASI की मौत, दो दिनों में दूसरी हत्या से सनसनी
पूर्व मुख्यमंत्री देवीलाल की मूर्ति पर चढ़कर बनाया रील, चौटाला परिवार हुआ नाराज़, युवक मांग रहा माफी
होली के रंग में भंग: नाचते-नाचते सरपंच की हार्ट अटैक से मौत, राजसमंद में मातम
ओ सिपाही ठुमका लगाओ, वरना हो जाओगे सस्पेंड! तेजप्रताप यादव के गाने पर सुरक्षाकर्मी ने किया डांस
झाँसी में द केरल स्टोरी जैसा मामला: नाबालिग हिंदू लड़की को रोजा रखने और नमाज़ पढ़ने के लिए उकसाया गया
मुझ पर धर्म बदलने का दबाव डाला गया: पाकिस्तानी हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अमेरिका में बयां किया दर्द
होली पर ठुमका लगाओ, नहीं तो सस्पेंड! - तेज प्रताप की पुलिसकर्मी को धमकी
होली पर नशेड़ियों का तांडव: ASI की रॉड से खोपड़ी फोड़कर हत्या!
होली के अगले ही दिन जामा मस्जिद क्यों पहुंची ASI की टीम? जानिए पूरा मामला