झारखंड के गिरिडीह और पंजाब के लुधियाना में होली के दौरान झड़पें हुईं, जिससे तनाव का माहौल बन गया।
गिरिडीह जिले के घोरथंबा इलाके में शुक्रवार (14 मार्च 2025) को होली जुलूस के रास्ते को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि पथराव और हिंसा शुरू हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
गुस्साई भीड़ ने कम से कम तीन दुकानों और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश की।
गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल के अनुसार, उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि शांति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
उप विकास आयुक्त स्मिता कुमारी ने इस घटना को असामाजिक तत्वों की हरकत बताया और कहा कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई, लेकिन अब सब कंट्रोल में है। घटना के कारणों की जांच चल रही है।
पंजाब के लुधियाना में भी शुक्रवार को फोकल प्वाइंट इलाके में बिहारी कॉलोनी के पास मस्जिद के आसपास पथराव के बाद दो समूहों में झड़प हो गई। इस घटना में 10 लोग घायल हो गए, और पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
झड़प के दौरान दोनों पक्षों ने ईंट-पत्थर और बोतलें चलाईं, जिससे कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ हुई।
सूत्रों के अनुसार, मस्जिद के सामने डीजे बजाने को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद झड़प हुई। पुलिस बल को मस्जिद के बाहर तैनात किया गया है।
एडीसीपी पीएस विर्क ने बताया कि होली के त्यौहार के दौरान डीजे बजाने को लेकर प्रवासियों और मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच कहासुनी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया, एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शांति बनाए रखने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
*#WATCH | Giridih, Jharkhand: Dr Bimal, SP, says, In Ghorthamba OP constituency, an incident of clash between two communities has come to light. During Holi celebration, this incident took place...we are identifying the two communities, we are also identifying the people...once… https://t.co/Jqs1sKyNjU pic.twitter.com/DatUYzWnir
— ANI (@ANI) March 14, 2025
46 साल बाद संभल में निकली होली की धूम, जमकर उड़ा रंग-गुलाल
कब धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स? SpaceX और नासा ने भेजा अंतरिक्ष यान
पुणे की रियल्टी फर्म में ब्लैकस्टोन का बड़ा निवेश, 1,150 करोड़ रुपये की डील!
होली पर झारखंड में हिंसा: उपद्रवियों ने दुकानों और वाहनों में लगाई आग, मची अफरा-तफरी
होली के बाद गिरिडीह में तनाव: दो समुदायों में झड़प, अब शांति बहाल
भारतीय रेल में यात्री ने चुराया सीट का हुक, अब समझ आया क्यों बंधे होते हैं टॉयलेट में मग्गे!
इंजमाम का IPL पर वार: बहिष्कार की उठी मांग!
बिहार के जमीन मालिकों के लिए चेतावनी: 31 मार्च तक भू-लगान नहीं भरा तो होगी नीलामी!
सचिन तेंदुलकर का युवराज सिंह को होली सरप्राइज, वायरल वीडियो से मचा तहलका!
छावा पर संजय राउत का पीएम मोदी पर निशाना: विचारधारा के अनुरूप फिल्मों की मार्केटिंग का आरोप